Advertisment

Sara Ali Khan ने दोस्त संग किए बंगला साहिब गुरुद्वारा के दर्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कितनी धार्मिक हैयह बात तो सभी जानते है. हाल ही में उन्हें अपनी दोस्त के साथ दिल्ली के एक प्रसिद्ध गुरूद्वारे में देखा गया...

New Update
Sara Ali Khan ने दोस्त संग किए बंगला साहिब गुरुद्वारा के दर्शन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कितनी धार्मिक हैयह बात तो सभी जानते है. हाल ही में उन्हें अपनी दोस्त के साथ दिल्ली के एक प्रसिद्ध गुरूद्वारे में देखा गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान कितनी धार्मिक है, यह बात तो सभी जानते है. कभी वह केदारनाथ, तो कभी हिडिम्बा मंदिर में दर्शन करते हुए देखी जाती है. अभी तक वह कई धार्मिक स्थल जैसे बद्रीनाथ महाकालेश्वर अमरनाथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगघृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग में ट्रैवल कर चुकी है.

J

उनकी यहीं धार्मिक प्रवृत्ति उन्हें दिल्ली खिंच लाई. हाल ही में सारा को दिल्ली के प्रसिद्ध गुरूद्वारे बंगला साहिब में देखा गया. इसकी जानकारी सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. इस तस्वीर में वह अपनी दोस्त के साथ गुरुद्वारे के बाहर नजर आ रही है. 

ऐसा था लुक 

;

बात करे इस तस्वीर के बारे में तो यह फोटो देर रात के समय की है. जहाँ नाममात्र के लोग नज़र आ रहे हैं. इस दौरान सारा ने ग्रे पैंट और ब्लू स्वेटर पहना है. साथ ही ब्लू एंड ग्रीन स्टोल सिर पर लिया हुआ है. वहीँ उनकी दोस्त ने ब्लैक ऑउटफिट कैरी किया है.

बता दें कि सारा को ट्रैवल का बहुत शौक है. वह अक्सर अपनी फैमिली- फ्रेंड्स  या फिर फिल्म की टीम के साथ किसी ना किसी जगह पर घूमने के लिए निकल जाती हैं. ख़ास बात यह है कि उनके ट्रैवल डेस्टिनेशन में बहुत बार धार्मिक स्थल शामिल होते हैं. 

H

वर्क फ्रंट 

वर्क फ्रंट की बात करे तो सारा अली खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी. इसके बाद उन्होंने सिंबा, लव आजकल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैस लाइट, ज़रा हटके ज़रा बचके, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (कैमियो), ऐ वतन मेरे वतन और मर्डर मुबारक जैसी फ़िल्में की.

H

उनकी आने वाली फिल्मों की बात करे तो वह स्काई फोर्स, मेट्रो इन दिनों और आयुष्मान खुराना के साथ एक अनटाइटल्ड स्पाई कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगी.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह

Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग

किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात

Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?

Advertisment
Latest Stories