/mayapuri/media/media_files/2025/01/13/UeLLspLOlDLawIcjz9HY.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' (Fateh) 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म फतेह ने शानदार शुरुआत की है. वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इस बीच फतेह से निर्देशन में कदम रखने वाले सोनू सूद ने निर्देशक बनने के पीछे की असली वजह बताई.
सोनू सूद ने बताई वजह
आपको बता दें सोनू सूद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मैं हमेशा सोचता था कि जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म बनती है - हम अक्सर कहते हैं कि हमारी फिल्मों में विदेशी फिल्मों की तरह एक्शन सीन क्यों नहीं होते.विदेशी लोग हमारे एक्शन सीन के बारे में बात क्यों नहीं करते? यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता था, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर, प्रोडक्शन बजट और स्क्रिप्ट जैसी अपनी सीमाओं के कारण आपके पास ज्यादा कहने का अधिकार नहीं होता.जब मैं निर्देशक बना, तो मैंने इसे अपनी फिल्म में शामिल किया".
सोनू सूद ने फिल्म के एक्शन सीन को किया याद
वहीं सोनू सूद ने फिल्म के एक्शन सीन लिखने में काफी समय लगाया और उन्होंने एक एक्शन सीन को याद किया, जिसे बनाने में ढाई महीने लगे थे. एक्टर ने कहा, "जब आप निर्देशक बन जाते हैं, तो आप एक्शन लिख सकते हैं.मैंने हर एक्शन सीन लिखा, जिसमें यह भी शामिल था कि किरदार को प्लेट, चम्मच, पेन या ड्रिल से मारा जाएगा या नहीं.इसलिए, लिखने में लगाए गए समय ने एक्शन को बेहतर बना दिया.लोग एक्शन की सराहना कर रहे हैं. हमने इस पर बहुत काम किया है.हमने एक एक्शन शॉट पर भी 2.5 महीने बिताए हैं.इसलिए, मेरा मानना है कि प्रयासों की हमेशा सराहना होती है".
10 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फतेह
आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फतेह ने तीसरे दिन सिर्फ 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद कुल कलेक्शन 6.60 करोड़ हो गया है. फतेह ने पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 2.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Read More
Ranbir Kapoor साल 2026 में शुरू करेंगे 'Dhoom 4' की शूटिंग
किरण ने आमिर के तलाक से बेटे आजाद पर पड़ने वाले असर के बारे में की बात
Mukesh Khanna का Amitabh Bachchan की वजह से बर्बाद हुआ करियर?