/mayapuri/media/media_files/2024/12/05/JH2jVNK81WDM6K1cWs2C.jpg)
सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा लिखित इस ऐतिहासिक पुस्तक के शानदार टीजर व ट्रेलर रिलीज के बाद इस पुस्तक का विस्तारित सिनेमैटिक वीडियो आगामी 14 दिसंबर को रिलीज होगा। निर्माताओं के मुताबिक इस लघु फिल्म से दर्शक व पाठक महारथी सात्यकि को थोड़ा और करीब से जान पायेंगे, दुष्यंत प्रताप सिंह के मुताबिक डिजिटल व सोशल मीडिया पर सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा को लेकर एक बड़ा प्रशंसक वर्ग खड़ा हो गया है जिन्हे इस किताब का बेसब्री से इंतजार है। देश के कई प्रमुख मीडिया समूह व समाचार पत्रों ने इस आगामी पुस्तक को लेकर लेख व समाचार प्रकाशित किए हैं। इसके लेखक दुष्यंत प्रताप सिंह मुम्बई फिल्म जगत के एक चर्चित फिल्म निर्देशक हैं साथ ही बतौर संगीतकार भी वह एक प्रसिद्ध शख्सियत हैं, हिंदुस्तान की मशहूर पब्लिश कंपनी इंडी प्रैस इस किताब को हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वर्ल्ड वाइड रिलीज कर रही है। सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा ऑडियो व सम्पूर्ण 32 अध्याय वीडियो ग्राफिक्स में भी रिलीज हो रही है।
ReadMore
Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज
तमिल एक्टर Yuvanraj Nethrun का कैंसर से हुआ निधन