/mayapuri/media/media_files/2025/03/27/AzjubOXGlGL6xqc8sJzD.jpg)
Bhamla Foundation's Ramadan Party: रमदान के सुनहरे मौके पर भामला फाउंडेशन (Bhamla Foundation) के प्रेजिडेंट आसिफ भामला (Asif Bhamla) ने एक शानदार रमदान पार्टी का आयोजन किया. खास बात यह थी कि इसमें समाजिक कार्यकर्ता और मेघाश्रे एनजीओ (MeghaShrey NGO) की संस्थापक सीमा सिंह (Seema Singh) भी मौजूद रही. इनके अलावा इस रमदान पार्टी में मनोरंजन जगत के कई लोकप्रिय चेहरे जैसे – शान, राहुल वैद्य, नायरा बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी नज़र आए. आइये जाने कि इस पार्टी में में कौन- कौन किस लुक में नज़र आया.
नायरा बनर्जी (Nyrra Banerji)
भामला फाउंडेशन की रमदान पार्टी में बिग बॉस 18 में नज़र आने वाली टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी एक डिज़ाइनर आउटफिट में दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी कैरी की हुई थी.
शान (Shaan)
लोकप्रिय सिंगर शान (Shaan) भी Bhamla Foundation की रमदान पार्टी में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद कपड़े पहने हुए थे. इस मौके पर शान ने आमिर खान की फिल्म ‘ फना’ में गाया अपना गाना ‘चाँद सिफारिश’ गाकर सुनाया.
गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
डैशिंग एक्टर गुरमीत चौधरी इस पार्टी में काले कुरते में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने हरा शाल भी लिया हुआ था.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
सिंगर और एक्टर राहुल वैद्य भामला फाउंडेशन के प्रेजिडेंट आसिफ भामला की रमदान पार्टी में ब्लैक शर्ट- पैंट में देखे गए. इस लुक में वे काफी हॉट लग रहे थे.
एली गोनी (Aly Goni)
टीवी एंड ओटीटी एक्टर एली गोनी इस पार्टी में सफ़ेद कुरते पायजामे में नज़र आए.
अदनान शेख (Adnaan Shaikh)
इस दौरान यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्टर अदनान शेख को भी देखा गया.
by priyanka yadav
Read More
Kunal Kamra Controversy: Kunal Kamra को नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, Mumbai Police जारी करेगी दूसरा समन
WAVES 2025: Akshay Kumar ने की PM Modi के वेव्स समिट की तारीफ, कहा- "पूरी दुनिया इसे पहचाने"
Tags : Aly Goni & Rahul Vaidya at Bhamla Foundation Ramadan Party | Many Celebs Attend Bhamla FOUNDATION FOR RAMADAN PARTY | Many TV Celebs Attend Bhamla FOUNDATION Iftar party | Nyrra Banerjee