/mayapuri/media/media_files/2025/11/25/srk-nita-2025-11-25-11-05-28.jpg)
मुंबई के प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया पर हाल ही में ‘ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025’ (Global Peace Honours 2025) कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समारोह में 26/11 मुंबई हमले और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों, पीड़ितों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया. दिव्याज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस आयोजन का नेतृत्व अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने किया. समारोह में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), शाहरुख खान, रणवीर सिंह, नीता अंबानी, अनंत अंबानी–राधिका मर्चेंट, टाइगर श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, करिश्मा कपूर सहित फिल्म, राजनीति और बिजनेस जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल हुईं. आइये जानते हैं सभी का लुक कैसा रहा...
सेलेब्स के लुक और स्टाइल
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
किंग खान कार्यक्रम में ब्लैक फॉर्मल लुक में नज़र आए. मंच पर संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी, पहलगाम और दिल्ली हमलों में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को याद किया तथा एकता और शांति का संदेश दिया. शाहरुख खान ने भावुक होकर कहा, ‘26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन.’
‘जब कोई तुमसे पूछे कि तुम क्या करते हो, तो सीना ठोक कर कहना ‘मैं देश की रक्षा करता हूं.’ पूछे अगर कोई ‘कितना कमा लेते हो?’ तो हल्के से मुस्कुराकर कहना ‘140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं.’ और अगर मुड़कर फिर भी तुमसे पूछे ‘कभी डर नहीं लगता?’ तो आंख में आंख डालकर कहना ‘जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें लगता है.’
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/shah-rukh-khan-22361973-16x9_0-607479.jpg?VersionId=BwwzVynRZlkt_5KIhSFI3X70whSIlDQP&size=690:388)
आगे शाहरुख खान ने कहा, ‘ग्लोबल पीस ऑनर्स के इस मौके पर मैं पूरे देश की तरफ से इन शहीदों के परिवार को भी सलाम करता हूं, उन मांओं को सलाम करना चाहता हूं, जिनकी कोख ने इन बहादुर बेटों को जन्म दिया. उनके पिता के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं, उनके पार्टनर्स के हौसले को सलाम करना चाहता हूं, क्योंकि जंग में वो थे, लेकिन लड़ाई आपने भी लड़ी. वो भी बेहद हिम्मत और जांबाजी के साथ. आप सब को मेरा दिल से सलाम.’
नीता अंबानी (Nita Ambani)
नीता अंबानी इस इवेंट में एम्ब्रॉयडरी वाली एलीगेंट आइवरी साड़ी में नज़र आईं. स्टेज पर उन्होंने अपने भावुक संबोधन में 26/11 और पहलगाम हमले के शहीदों के परिवारों के साहस और बलिदान को सलाम किया. उन्होंने कहा कि देश के ये वीर हमेशा सम्मान और गर्व के साथ याद किए जाने चाहिए. उनका गरिमामय अंदाज़ पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani & Radhika Merchant)
अनंत अंबानी ब्लैक ट्रेडिशनल पोशाक में बेहद डैपर दिख रहे थे. उन्होंने अपने दिवंगत पालतू ‘हैप्पी’ की याद में एक खास ब्रोच लगाया, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. दूसरी ओर राधिका मर्चेंट का लुक पूरी तरह रॉयल था. उन्होंने पेस्टल शेड का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसके साथ कॉन्ट्रास्टिंग गुलाबी ज्वेलरी, कुंदन-डायमंड सेट और स्टेटमेंट पीस पहने.
श्लोका अंबानी (Shloka Ambani)
इस इवेंट में श्लोका अंबानी अपनी आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी साड़ी पर बारीक सीक्विन वर्क और थ्रेडवर्क किया गया था, जो इसे और भी ग्रेसफुल बना रहा था. उन्होंने साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर की और अपने हेयर को लाइट कर्ल्स में खुला छोड़ा. उनका यह एलीगेंट और सॉफ्ट ग्लैम लुक शाम के सबसे चर्चित लुक्स में शामिल रहा.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
इस कार्यक्रम में रणवीर सिंह क्रीम कलर का कोट और ब्लैक पैंट पहनकर पहुंचे. उनका क्लासी और डैशिंग लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा. एक वायरल वीडियो में वे विनम्रतापूर्वक नीता अंबानी को स्टेज तक ले जाते नजर आए.
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
टाइगर ने ब्लू शर्ट, व्हाइट पैंट और ब्राउन बेल्ट के साथ बेहद डैशिंग लुक अपनाया. उनका स्मार्ट-कैज़ुअल स्टाइल सबका ध्यान खींचता रहा.
सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर गोल्डन शेड के खूबसूरत कुर्ते में एलीगेंट दिखीं. कुर्ते की V-नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स पर की गई बारीक एम्ब्रॉयडरी लुक का हाइलाइट रही. पूरे आउटफिट को छोटी-छोटी बूटियों से सजाया गया था, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट्स और हल्के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया. स्टेटमेंट इयररिंग्स, रिंग और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाली पोटली के साथ उनका देसी लुक और भी निखर गया. अपनी नानी एनाबेल का हाथ थामे उनकी ग्रेसफुल एंट्री ने सभी का दिल जीत लिया.
89 वर्ष की उम्र में Dharmendra का निधन: सितारों ने दी अंतिम विदाई, देशभर में गम का माहौल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपने पति जैकी भगनानी (Jackie Bhagnani) के साथ इस समारोह में पहुंचीं. दोनों ने ट्रेडिशनल इंडियन वियर में एंट्री की और उनका संयमित लेकिन स्टाइलिश फैशन लुक सभी का ध्यान खींचने में सफल रहा.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)
भूमि पेडनेकर इस इवेंट में येलो कलर के ट्रेंडी और मॉडर्न 3-पीस सेट में नजर आईं. उनका इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक खासा पसंद किया गया. स्टाइलिंग की सादगी और ग्लैमर के संतुलन ने भूमि के पूरे लुक को आकर्षक बना दिया.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)
इस इवेंट में करिश्मा कपूर साड़ी में गॉर्जियस दिखीं. उनका ग्रेसफुल और सोफिस्टिकेटेड इंडियन लुक शाम की खूबसूरती का हिस्सा बना.
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)
हिमेश रेशमिया ऑल-ब्लैक लुक में पहुंचे. ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक गॉगल्स स्टाइल किए, जो उनके लुक को और ट्रेंडी बना रहे थे.
फरहान अख्तर – शिबानी डांडेकर (Farhan Akhtar – Shibani Dandekar)
फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी डांडेकर के साथ इंडियन अवतार में पहुंचे. दोनों ने फ्यूज़न इंडियन आउटफिट्स अपनाए थे, जिनमें सादगी के साथ क्लास का बढ़िया मेल दिखाई दे रहा था. उनकी यह जोड़ी हमेशा की तरह एलीगेंट और स्टाइलिश नजर आई.
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
अवनीत कौर पर्पल सलवार-सूट में दिखाई दीं. उनका क्लासिक इंडियन ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया गया. सादगीभरी एथनिक स्टाइलिंग के बावजूद अवनीत का ग्लैम फैक्टर कम नहीं हुआ.
डेज़ी शाह (Daisy Shah)
डेज़ी शाह इस कार्यक्रम में ब्लैक सूट पहनकर पहुंचीं. उनका सिंपल लेकिन स्टाइलिश ट्रेडिशनल अवतार बेहद आकर्षक था और उनकी सहज खूबसूरती को और निखार गया.
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
‘बिग बॉस 19’ फेम अभिषेक बजाज व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लू ब्लेज़र में दिखाई दिए. उनका मॉडर्न और फॉर्मल-चिक स्टाइल काफी स्मार्ट और इम्प्रेसिव लगा.
जायद खान (Zayed Khan)
जायद खान ऑल-ब्लैक स्टाइलिश लुक में रेड कार्पेट पर नजर आए. डार्क मोनोक्रोम स्टाइल में उन्होंने क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों का बेहतरीन मेल दिखाया. इस दौरान वे अपनी पत्नी के साथ स्पॉट हुए.
रोशनी वालिया (Roshni Walia)
रोशनी वालिया साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं. उनका ट्रेडिशनल, ग्रेसफुल और सॉफ्ट स्टाइलिंग वाला लुक पूरे इवेंट में एकदम अलग और एलीगेंट दिखा.
Neha Sharma Birthday Bash ऑल-ब्लैक लुक में एक्ट्रेस ने बिखेरा जादू
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar)
फिल्म एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में गॉर्जियस लगीं. उनकी साड़ी का रॉयल कलर-कॉम्बिनेशन और एलीगेंट ड्रेपिंग स्टाइल ने उन्हें भीड़ में सबसे अलग और बेहद रॉयल लुक दिया.
अफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)
अफताब शिवदासानी क्लासी फॉर्मल लुक में इस इवेंट में शामिल हुए. न्यूनतम लेकिन स्टाइलिश ड्रेसिंग ने उनके जेंटलमैन स्टाइल को और भी शार्प बना दिया.
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
सुनील शेट्टी हमेशा की तरह अपने ट्रेडमार्क स्टाइलिश एंड सोबर अवतार में नजर आए. उनका ग्लैम-मीट्स-क्लास लुक बेहद आकर्षक था और इवेंट में फैशन स्टेटमेंट सेट करता दिखाई दिया.
अन्य सितारे भी पहुंचे
इनके अलावा भी कई सितारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, जिनमें शामिल हैं— विक्रांत मैस्सी (Vikrant Massey), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), मिज़ान जाफरी (Meezaan Jafri), एपी ढिल्लों (AP Dhillon), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari), अनिता हस्सनंदा नी (Anita Hassanandani), मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar), प्रीतम चक्रवर्ती अपने परिवार (Pritam Chakraborty), अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar), रजत बेदी (Rajat Bedi) और अन्नू मलिक (Anu Malik).
/mayapuri/media/post_attachments/vi/xWLftgOPmQ4/hq720-959048.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLCuS7QgT_kgC4HLhpzin5gEDIhm9Q)
‘ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025’ सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि देशभक्ति, सम्मान और एकता का संदेश देने वाली शाम थी. इस दौरान सेलेब्रिटीज़ ने अपने बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ देश के शहीदों के लिए सम्मान और भावनाएं भी दिल से व्यक्त कीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)