Advertisment

बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को KKR में शामिल करने पर विवादों  में फंसे Shah Rukh Khan

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आईपीएल टीम में बांग्लादेशी गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को खरीदने के बाद विवादों में घिर गए हैं, जिस पर संगीत सोम सहित कई धर्मगुरुओं ने कड़ी आलोचना की है।

New Update
बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को KKR में शामिल करने पर विवादों  में फंसे Shah Rukh Khan

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों एक अलग ही विवाद में फंस गये हैं. दरअसल बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) के लिए खरीदने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी में लिया गया यह फैसला अब खेल से आगे बढ़कर राजनीतिक और सामाजिक बहस का मुद्दा बन चुका है. जिसमें भाजपा (BJP) के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) सहित कई धर्मगुरुओं व कथावाचकों ने उनकी कड़ी आलोचना की है.

Advertisment

2-rHWNds

शाहरुख खान देश का गद्दार, ऐसे लोगों को भारत में रहने का हक नहीं', मेरठ में  बोले BJP नेता संगीत सोम - sangeet Som shahrukh khan gaddar allegation lclcn  - AajTak

संगीत सोम ने लगाए गंभीर आरोप

मेरठ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने शाहरुख खान  पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केकेआर (KKR) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को करीब 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा और इसे देश विरोधी कदम बताया.

Traitor' Row Erupts as SRK's KKR Signs Mustafizur Rahman Amid Hindu  Killings in Bangladesh | Asianet Newsable

संगीत सोम ने कहा, “एक तरफ़ खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. दूसरी तरफ़ उसी देश के खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में करोड़ों रुपये में खरीदा जा रहा है. शाहरुख खान ने भी बांग्लादेश के खिलाड़ी रहमान को 9 कड़ रुपये में खरीदा है. आज बांग्लादेश में कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं और भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख जैसे गद्दार उन पर 9 करोड़ रुपये खर्च कर उनकी मदद कर रहे हैं. उन जैसे लोगों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं है.”

BJP MLA Sangeet Som rubbishes reports of owning meat processing unit |  National News – India TV

उन्होंने आगे कहा, “ बाग्लादेश में हिंदुओं को मारा और तड़पाया जा रहा है. वहां हिंदुओं के घर तोड़े जा रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है. हमारी मांओं-बेटियों का रेप किया जा रहा है. एक के बाद एक हिंदुओं को मारा जा रहा है. फिर भी यदि आप उस देश के किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में लेते हैं, तो ये देश के साथ गद्दारी है.”

Bangladesh: Hindu temple, shops vandalised after Facebook post sparks  unrest, 4 arrested, case filed against 170 others - India Today

शाहरुख का रवैया देशद्रोही जैसा- जगतगुरु रामभद्राचार्य

हाल ही में नागपुर में आध्यात्मिक गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शाहरुख का रवैया हमेशा से एक ''देशद्रोही'' जैसा रहा है. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा की और जोर देकर कहा कि भारतीय सरकार को ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करनाचाहिए. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोगों और उनकी सरकार को यह समझाया जाना चाहिए कि उनका देश हिंदुओं की मदद से ही बना था.

Shah Rukh Khan turns 59: A journey from Delhi's streets to Bollywood  royalty - Shah Rukh Khan turns 59: A journey from Delhi's streets to  Bollywood royalty -

Also Read: Arjun Bijlani के ससुर का निधन: अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोई पत्नी Neha Swami

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा 

कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर (Devkinandan Thakur) ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा- मिस्‍टर KKR, जनता जीरो बना देगी. भारत में किसी बांग्‍लादेशी ख‍िलाड़ी को खेलने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. अगर शाहरुख खान उस खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं करते हैं, तो हिंदू केकेआर का बहिष्‍कार करें.

F7Qo9K4F

शिवसेना प्रवक्ता ने दिया बयान 
वहीं शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में भारतीय धरती पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी (मुस्तफिजुर) को टीम से नहीं हटाया, तो वे इस देश की भावनाओं को नहीं समझते. दुबे ने कहा, “बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में भारतीय धरती पर खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. पाकिस्तानी और बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. वे हमारे हिंदू भाई-बहनों की हत्या के कारण हमसे नफरत करते हैं.  शाहरुख खान को उस बांग्लादेशी क्रिकेटर को तुरंत अपनी टीम से हटा देना चाहिए... अगर इतने हंगामे के बाद भी वे ऐसा नहीं करते हैं, तो यह साबित हो जाएगा कि भले ही वे इस देश में रहते हैं और पैसा कमाते हैं, लेकिन वे इस देश की भावनाओं को नहीं समझते.”

Shiv Sena raises objection to Bangladeshi cricketer in SRK team

क्या है विवाद ?

विवाद की शुरुआत IPL 2026 की नीलामी से हुई, जिसमें शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारी-भरकम कीमत  में खरीदा. ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में भारी आक्रोश है.  

Shah Rukh Khan pens a gratitude note to his team KKR and IPL 2024  champions, says, 'this team is built in no hierarchy but pure respect'

Also Read:रितेश देशमुख ने सलमान के हाथों से खाई 'भाऊ की भेल' 

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान  जल्द ही 'किंग' में नजर आएंगे. उनके जन्मदिन पर इसका पहला लुक रिलीज़ किया गया था. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सपोर्ट में बनी किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और यह इस साल रिलीज़ होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई और एक्टर्स भी हैं.

Shah Rukh Khan to Return to Film King on THIS Date | Filmfare.com

FAQ

Q1. शाहरुख खान किस वजह से विवादों में आए हैं?

शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिज़ुर रहमान को खरीदने के फैसले के कारण विवादों में आए हैं।

Q2. यह विवाद कब और कैसे शुरू हुआ?

यह विवाद आईपीएल 2026 की नीलामी के बाद शुरू हुआ, जब केकेआर ने मुस्तफिज़ुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया।

Q3. इस मामले में राजनीतिक प्रतिक्रिया क्यों आई है?

कुछ राजनीतिक नेताओं और धर्मगुरुओं का मानना है कि यह फैसला सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके सामाजिक और राजनीतिक मायने भी हैं, इसी वजह से प्रतिक्रिया सामने आई।

Q4. शाहरुख खान की आलोचना किसने की है?

भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम सहित कई धर्मगुरुओं और कथावाचकों ने इस फैसले को लेकर शाहरुख खान की कड़ी आलोचना की है।

Q5. क्या यह विवाद केवल खेल से जुड़ा है?

नहीं, यह विवाद खेल से आगे बढ़कर राजनीतिक और सामाजिक बहस का विषय बन चुका है।

Also Read: नए साल पर Drashti Dhami ने किया बेटी लीला का फेस रिवील, पहली बर्थडे तस्वीरों ने जीता दिल

shah Rukh Khan Kolkata Knight Riders | KKR IPL 2026 | Mustafizur Rahman KKR | bjp leader not present in content

Advertisment
Latest Stories