/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/arjun-bijlani-2026-01-02-16-12-55.jpg)
‘राइज़ एंड फॉल’ (Rise and Fall) के विनर और टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के घर नए साल के दिन ही मातम छा गया. एक्टर के ससुर राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) का निधन हो गया. इस दुखद खबर ने अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) को बुरी तरह तोड़ दिया. पिता के अंतिम संस्कार के दौरान नेहा रोती-बिलखती दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरों और वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/10/Arjun-Bijlani-wins-Rise-And-Fall-_-2025-10-e4a190e841ebf665449cb34c402c25ee-16x9-934723.jpg)
दुख की खबर मिलते ही अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी मंगलवार को मुंबई पहुंचे और परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में मजबूती से खड़े नजर आए. बताया जा रहा है कि यह घटना पूरी तरह अचानक हुई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है.
![]()
परिवार के एक करीबी सदस्य ने बताया, “वह बिल्कुल ठीक थे. डिनर करने वाले थे कि अचानक उन्हें स्ट्रोक आया. तुरंत उन्हें बेलेव्यू हॉस्पिटल (Bellevue Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि नेहा और अर्जुन फ्लाइट से जाने से पहले उनसे मिलकर ही गए थे. यह एक ऐसा झटका है, जिससे उबरना आसान नहीं है.”
/mayapuri/media/post_attachments/img/2026/01/arjun-father-in-law-feature-jpg-1767265201309_1767265200937-600x338-516935.jpg)
नए साल की छुट्टियाँ मना रहा था कपल
जब यह दुखद घटना हुई, उस वक्त अर्जुन और नेहा नए साल की छुट्टियों के लिए दुबई में थे, लेकिन खबर मिलते ही दोनों ने अपनी ट्रिप बीच में छोड़ दी और तुरंत मुंबई लौट आए, ताकि परिवार के साथ इस कठिन समय में मौजूद रह सकें.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251021100025_Arjun-Bijlani-318848.jpg?impolicy=website&width=1600&height=900)
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2026-01-01/zbbot0i1/post-nehaswamibijlani-jun-19-2022-398611.jpeg)
ससुर के करीब थे अर्जुन
राकेश चंद्र स्वामी अपने पीछे बेटे निशांक स्वामी (Nishank Swami) और बेटी नेहा स्वामी को छोड़ गए हैं, जिनकी शादी अर्जुन बिजलानी से हुई है. अर्जुन अपने ससुर के बेहद करीब थे, क्योंकि उनके अपने पिता का निधन काफी पहले हो चुका था. ऐसे में यह दुःख उनके लिए भी बेहद निजी और भावनात्मक रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/all_images/arjun-bijlani-s-father-in-law-dies-1767279449135-16_9-241552.webp?w=400&h=225&q=75&format=webp)
ढाल बनकर खड़ी रही निया शर्मा
अंतिम संस्कार के दौरान टीवी इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां अर्जुन और नेहा के साथ खड़ी नजर आईं. अर्जुन की करीबी दोस्त निया शर्मा (Nia Sharma) इस दुख की घड़ी में ढाल बनकर सामने आईं और परिवार को अपना पूरा सपोर्ट दिया. एक वीडियो में तो एक्ट्रेस अर्जुन बिजलानी के परिवार के एक सदस्य को गले से लगाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस निया के इस गेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इसके अलावा कनिका मान (Kanika Mann) और चेतना पांडे (Chetna Pande) भी अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद रहीं. इस मुश्किल समय में अर्जुन और नेहा को इंडस्ट्री के दोस्तों और चाहने वालों से लगातार सहानुभूति और समर्थन मिल रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2026/jan/arjunbijlani-1767268120206_d-416538.png?tr=w-480,h-270)
Also Read:Border 2: Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty
अर्जुन बिजलानी का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन बिजलानी हाल ही में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरुष भोला (Aarush Bhola) और रियलिटी टीवी स्टार अरबाज़ पटेल (Arbaaz Patel) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अर्जुन ने शो के साथ-साथ 28 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती. इसके अलावा वह हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ (Laughter Chefs Season 3) की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/08/risefallf1-1756107415-564494.jpg)
Arjun Bijlani And More | T.v Actor | celebrity death news | Television Industry | Tv Star | Entertainment News not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)