Advertisment

Arjun Bijlani के ससुर का निधन: अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोई पत्नी Neha Swami

टीवी के मशहूर अभिनेता अर्जुन बिजलानी के ससुर राकेश चंद्र स्वामी के निधन की खबर सामने आई है। यह दुखद घटना परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आई है, खासकर अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी इस क्षति से बुरी तरह टूट गई हैं।

New Update
Arjun Bijlani  के ससुर का निधन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘राइज़ एंड फॉल’ (Rise and Fall) के विनर और टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के घर नए साल के दिन ही मातम छा गया. एक्टर के ससुर राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) का निधन हो गया. इस दुखद खबर ने अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) को बुरी तरह तोड़ दिया. पिता के अंतिम संस्कार के दौरान नेहा रोती-बिलखती दिखाई दीं, जिसकी तस्वीरों और वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया.

Advertisment

Rise And Fall Season 1 Winner: Arjun Bijlani Wins Ashneer Grover's Show,  Says 'I Want To Hug My Son' | Television News - News18

दुख की खबर मिलते ही अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी मंगलवार को मुंबई पहुंचे और परिवार के साथ इस मुश्किल वक्त में मजबूती से खड़े नजर आए. बताया जा रहा है कि यह घटना पूरी तरह अचानक हुई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है.

Neha Swami wishes Arjun Bijlani with an emotional note ahead of his new  show; says 'I'll be cheering for you every single day' | - The Times of  India

परिवार के एक करीबी सदस्य ने बताया, “वह बिल्कुल ठीक थे. डिनर करने वाले थे कि अचानक उन्हें स्ट्रोक आया. तुरंत उन्हें बेलेव्यू हॉस्पिटल (Bellevue Hospital) ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. पूरा परिवार सदमे में है, क्योंकि नेहा और अर्जुन फ्लाइट से जाने से पहले उनसे मिलकर ही गए थे. यह एक ऐसा झटका है, जिससे उबरना आसान नहीं है.”

Arjun Bijlani's Father In Law Passes Away After Suffering A Stroke -  Filmibeat

नए साल की छुट्टियाँ मना रहा था कपल 
जब यह दुखद घटना हुई, उस वक्त अर्जुन और नेहा नए साल की छुट्टियों के लिए दुबई में थे, लेकिन खबर मिलते ही दोनों ने अपनी ट्रिप बीच में छोड़ दी और तुरंत मुंबई लौट आए, ताकि परिवार के साथ इस कठिन समय में मौजूद रह सकें.

Arjun Bijlani cuts short Dubai vacation, rushes back to Mumbai as  father-in-law admitted to ICU

Arjun Bijlani's Father-In-Law Dies At 73 On New Year: 'He Suddenly Suffered  A Stroke, Was On Ventilator'

ससुर के करीब थे अर्जुन
राकेश चंद्र स्वामी अपने पीछे बेटे निशांक स्वामी (Nishank Swami) और बेटी नेहा स्वामी को छोड़ गए हैं, जिनकी शादी अर्जुन बिजलानी से हुई है. अर्जुन अपने ससुर के बेहद करीब थे, क्योंकि उनके अपने पिता का निधन काफी पहले हो चुका था. ऐसे में यह दुःख उनके लिए भी बेहद निजी और भावनात्मक रहा.

Arjun Bijlani Breaks Down At His Father-in-law's Funeral, Holds His Son  Close During Last Rites | Republic World

Arjun Bijlani mourns father-in-law at funeral, shares emotional moment with  son

ढाल बनकर खड़ी रही निया शर्मा 
अंतिम संस्कार के दौरान टीवी इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां अर्जुन और नेहा के साथ खड़ी नजर आईं. अर्जुन की करीबी दोस्त निया शर्मा (Nia Sharma) इस दुख की घड़ी में ढाल बनकर सामने आईं और परिवार को अपना पूरा सपोर्ट दिया. एक वीडियो में तो एक्ट्रेस अर्जुन बिजलानी के परिवार के एक सदस्य को गले से लगाती हुई नजर आ रही हैं. फैंस निया के इस गेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
इसके अलावा कनिका मान (Kanika Mann) और चेतना पांडे (Chetna Pande) भी अंतिम संस्कार स्थल पर मौजूद रहीं. इस मुश्किल समय में अर्जुन और नेहा को इंडस्ट्री के दोस्तों और चाहने वालों से लगातार सहानुभूति और समर्थन मिल रहा है.

Arjun Bijlani`s father-in-law dies at 73 on New Year from stroke

Also Read:Border 2:  Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty

अर्जुन बिजलानी का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन बिजलानी हाल ही में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में नजर आए थे. इस शो में उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरुष भोला (Aarush Bhola) और रियलिटी टीवी स्टार अरबाज़ पटेल (Arbaaz Patel) को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. अर्जुन ने शो के साथ-साथ 28 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती. इसके अलावा वह हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ (Laughter Chefs Season 3) की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं.

Rise & Fall Contestants Name, Premiere Date: Arjun Bijlani & 15 Other  Celebs Confirmed To Participate - PROM - Filmibeat

 Arjun Bijlani And More | T.v Actor | celebrity death news | Television Industry | Tv Star | Entertainment News not present in content

Advertisment
Latest Stories