Advertisment

‘Marty Supreme’ की Screening में Shahid  और Nushrratt का दिखा स्टाइलिश लुक

हॉलीवुड की स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मार्टी सुप्रीम’ ने 100 मिलियन डॉलर से अधिक कमाई की और A24 की चुनिंदा सफल फिल्मों में शामिल हो गई। हाल ही में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर और नुसरत भरुचा जैसे सितारे शामिल हुए।

New Update
‘Marty Supreme’ की Screening में Shahid  और Nushrratt का दिखा स्टाइलिश लुक.jpg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हॉलीवुड की स्पोर्ट्स-कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘मार्टी सुप्रीम’ (Marty Supreme) ने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कलेक्शन कर  लिया  है. इसके साथ ही यह मशहूर प्रोडक्शन हाउस A24 की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें फिल्म जगत के शाहिद कपूर और नुसरत भरुचा जैसे कई  सितारे पहुंचे. आइये जाने इस इवेंट में कौन- कौन आया.

Advertisment

Book Marty Supreme Movie Tickets - Cue the Popcorn! | District

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)

फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरुचा इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं. उनका लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ क्लासी भी था. कैमरों के सामने नुसरत ने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और उनका कॉन्फिडेंस भरा अंदाज़ इवेंट की शोभा बढ़ाता नजर आया.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर फिल्म ‘मार्टी सुप्रीम’ (Marty Supreme) की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किए गए. इस मौके पर शाहिद अपने स्टाइलिश और कूल लुक में दिखाई दिए. उनका स्मार्ट ड्रेसिंग सेंस और चार्म हमेशा की तरह फैंस को खूब पसंद आया.

अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani)

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अनिता हसनंदानी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक कोट सेट को बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट अंदाज़ में स्टाइल किया था. उनका सटल मेकअप और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी उनके पूरे लुक को और भी निखार रही थी. 

मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli)

अभिनेत्री मधुरिमा तुली भी इस खास मौके पर ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सिंपल लेकिन बोल्ड स्टाइल के साथ मधुरिमा का यह लुक इवेंट में एक अलग ही चमक लेकर आया.

 

अहाना कुमरा (Aahana Kumra)

अभिनेत्री अहाना कुमरा इस इवेंट में शॉर्ट बॉडी-हगिंग ड्रेस में नजर आईं. उनका यह लुक बेहद कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लगा. मिनिमल मेकअप और एलिगेंट स्टाइलिंग के साथ अहाना ने अपने आउटफिट को बखूबी कैरी किया. 

न्यारा बनर्जी (Nyrraa M Banerji)

वहीं अभिनेत्री न्यारा बनर्जी इस खास मौके पर मिनी ड्रेस में दिखाई दीं. उनका ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक सभी का ध्यान खींच रहा था. स्टाइलिश मिनी ड्रेस के साथ न्यारा ने इवेंट में अपनी फैशन सेंस का शानदार प्रदर्शन किया और बेहद स्टाइलिश नजर आईं.

अभिमन्यु और अवंतिका (Abhimanyu & Avantika),

भाई-बहन की जोड़ी अभिमन्यु और अवंतिका भी इस इवेंट में खास अंदाज़ में नजर आई. दोनों ने एक साथ एंट्री लेकर सबका ध्यान खींचा. जहां अभिमन्यु अपने स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक में दिखाई दिए, वहीं अवंतिका ने अपने एलिगेंट और स्टाइलिश अवतार से इवेंट में ग्लैमर का तड़का लगाया. यह भाई-बहन की जोड़ी अपनी बेहतरीन बॉन्डिंग और केमिस्ट्री के लिए जानी जाती है, और इस मौके पर भी उनका स्टाइल और तालमेल देखने लायक रहा.

इन सितारों के अलावा बरखा सिंह (Barkha Singh), निवेदिता बसु (Nivedita Basu), श्वेता बसु (Shweta Basu), रोहन शाह (Rohan Shah), सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra), एजाज़ खान (Eijaz Khan) और रुही सिंह (Ruhi Singh) भी इस इवेंट में शामिल हुए. 

‘मार्टी सुप्रीम’ के बारे में 

‘मार्टी सुप्रीम’ (Marty Supreme) जोश सैफडी (Josh Safdie) द्वारा निर्देशित एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है, जिसमें टिमोथी चालमेट (Timothée Chalamet) मार्टी मौसर (Marty Mauser) की भूमिका निभाते हैं. पिंग-पोंग की पृष्ठभूमि में बनी यह फिल्म महत्वाकांक्षा और पहचान की कहानी कहती है. इसकी सिनेमैटोग्राफी डेरियस खोंजी (Darius Khondji) ने की है. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी जोश सैफडी, रोनाल्ड ब्रोंस्टीन, एली बुश (Eli Bush), एंथनी कटागस (Anthony Katagas) और खुद टिमोथी चालमेट ने संभाली है. 

Celebs At Special Screening of MARTY SUPREME | SCREENING OF FILM MARTY SUPREME | Hollywood Box Office | Sports Comedy Drama | nusrat bharucha | movie screening event | Bollywood Stars | box office not present in content

Advertisment
Latest Stories