/mayapuri/media/media_files/2026/01/10/o-romeo-teaser-2026-01-10-12-08-28.jpg)
ताजा खबर: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’का टीजर आखिरकार सामने आ गया है और रिलीज होते ही इसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. मेकर्स ने एक दिन पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसमें शाहिद कपूर बेहद खूंखार अंदाज में नजर आए थे. उसी के साथ टीजर की घोषणा भी कर दी गई थी. अब टीजर देखकर यह साफ हो गया है कि शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज एक बार फिर दर्शकों को कुछ बिल्कुल अलग अनुभव देने वाले हैं.
Read More: जिसे कहा गया था डांस नहीं कर पाओगे, वही बना बॉलीवुड का सुपरस्टार — ऋतिक रोशन
बिल्कुल नए अवतार में दिखे शाहिद कपूर
टीजर में शाहिद कपूर का लुक पहली ही झलक में सबका ध्यान खींच लेता है. शरीर पर कई टैटू, सिर पर स्टाइलिश हैट और हाथ में बंदूक—उनका यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया. टीजर की शुरुआत एक क्रूज सीन से होती है, जहां शाहिद शर्टलेस अंदाज में नजर आते हैं. इसके बाद वह अलग-अलग शेड्स में दिखाई देते हैं—कभी बंदूक चलाते हुए, कभी खून से लथपथ और कभी रोमांटिक मूड में. पूरे टीजर के दौरान बजता रेट्रो स्टाइल का म्यूजिक माहौल को और भी रहस्यमय बना देता है.
कहानी पर सस्पेंस बरकरार
करीब 1 मिनट 35 सेकंड के इस टीजर में फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आता, लेकिन इतना जरूर समझ में आता है कि ‘ओ रोमियो’ एक आम मसाला फिल्म नहीं होगी. विशाल भारद्वाज अपनी फिल्मों में जिस तरह किरदारों की परतें खोलते हैं, उसी अंदाज की झलक यहां भी दिखती है. टीजर देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन, थ्रिल, रोमांस और इमोशन का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा. फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दमदार स्टारकास्ट की झलक
टीजर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट की भी झलक दिखाई देती है. इसमें नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और आखिर में तृप्ति डिमरी नजर आती हैं. इस मजबूत कास्ट ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. हालांकि, शाहिद के अलावा सिर्फ नाना पाटेकर और फरीदा जलाल के ही डायलॉग सुनाई देते हैं. बाकी कलाकारों की मौजूदगी फिलहाल रहस्य ही बनी हुई है, जिससे उनके किरदारों को लेकर जिज्ञासा और बढ़ गई है.
Read More: कार्तिक आर्यन–मिस्ट्री गर्ल की नजदीकियों पर फिर चर्चा, गोवा होटल से मिला नया सुराग
शाहिद और विशाल की चौथी फिल्म
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जबकि फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. इनमें ‘कमीने’ और ‘हैदर’ को जहां बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी, वहीं क्रिटिक्स ने भी इन फिल्मों की जमकर तारीफ की थी. विशाल भारद्वाज की खासियत रही है कि वह हर बार शाहिद कपूर को एक नए और अनोखे अंदाज में पेश करते हैं—और ‘ओ रोमियो’ में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलने वाला है.
क्या ‘ओ रोमियो’ बनेगी शाहिद की अगली बड़ी हिट?
कुल मिलाकर, ‘ओ रोमियो’ का टीजर यह साफ संकेत देता है कि शाहिद कपूर एक बार फिर अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ अलग करने जा रहे हैं. एक्शन, स्टाइल, रहस्य और रोमांस से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल तो टीजर ने ही दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं.
Read More: Shahid Kapoor की ‘O Romeo’ का फर्स्ट लुक रिलीज, खूंखार अवतार ने मचाया तहलका
FAQ
Q1. फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीज़र कब रिलीज़ हुआ है?
A. ‘ओ रोमियो’ का टीज़र हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है.
Q2. ‘ओ रोमियो’ में शाहिद कपूर किस तरह के किरदार में नजर आएंगे?
A. टीज़र के मुताबिक शाहिद कपूर एक बेहद इंटेंस, रॉ और खूंखार अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें एक्शन और रोमांस दोनों का तड़का होगा.
Q3. फिल्म ‘ओ रोमियो’ के निर्देशक कौन हैं?
A. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने किया है.
Q4. ‘ओ रोमियो’ के प्रोड्यूसर कौन हैं?
A. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Q5. फिल्म ‘ओ रोमियो’ कब रिलीज़ होगी?
A. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Read More: एक पोस्टर, सौ सवाल! ‘Spirit’ को लेकर Sandeep Reddy Vanga ने दे दिया बड़ा हिंट
O Romeo First look | O Romeo Teaser | shahid kapoor news | shahid kapoor upcoming films
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)