/mayapuri/media/media_files/2025/07/02/aankhon-ki-gustakhiyan-trailer-launch-2025-07-02-16-28-57.jpg)
बीते दिन मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan) का ट्रेलर लांच किया गया. इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. फिल्म की बात करे तो यह रस्किन बॉन्ड (Ruskin Bond) की कहानी 'The Eyes Have It' से प्रेरित है और इसका निर्देशन संतोष सिंह (Santosh Singh) ने किया है, जबकि मानसी बागला (Mansi Bagla) और निरंजन अयंगर (Niranjan Iyengar) ने इसकी कहानी लिखी है.
ऐसा था सेट और शनाया- विक्रांत का लुक
अब बात करते हैं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की. मंगलवार को हुए फिल्म के इस इवेंट का सेट मूवी की थीम पर आधारित था. सेट पर रेड कलर की 2 लोगों (कपल) वाली साइकिल थी, जिसके बास्केट में गुलाबी रंग के फूल रखे हुए थे. वहीं एक्टर-एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो इवेंट में शनाया ने लेमन कलर की खूबसूरत डिज़ाइनर ऑफ़ शोल्डर साड़ी पहनी थी, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी. इस साड़ी का ट्रांस्पेरेंट और ग्लिटर वाला पल्लू था. अपने लुक को और भी परफेक्ट दिखाने के लिए उन्होंने ग्रीन स्टोन वाले खूबसूरत से इयररिंग्स पहने थे. इस दौरान शनाया ने अपना मेकअप लाइट रखा था और ओपन हेयर किये हुए थे. वहीं विक्रांत ने ब्लैक कोट, ग्रे कलर की पैंट्स, और टाई पहनी थी, जिसमें वो बिल्कुल डैशिंग नजर आ रहे थे.
शनाया को सपोर्ट करने आए संजय और महीप
इवेंट में शनाया को सपोर्ट करने उनके पापा और एक्टर संजय कपूर, माँ महीप कपूर और भाई जहान भी पहुंचे. इस दौरान महीप ने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी है और उन्हें यह काफी पसंद आई है. इसके अलावा संजय ने कहा कि मैं पिछले 30 सालों से इस इंडस्ट्री से जुड़ा हूँ लेकिन आज तक इतना नर्वस नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा, “इससे पहले की मेरे आसूं निकल जाए धन्यवाद!” इतना कहकर वे भावुक होकर मंच से उतर गये.
शनाया सीखने को मिला- विक्रांत
ख़ास बात यह थी कि इस फिल्म से शनाया अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. इस बात को लेकर विक्रांत पूरी तरह सजग थे. उन्होंने न सिर्फ शनाया के डेब्यू की तारीफ़ की, बल्कि यह भी कहा, 'मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला — वो चीज़ें जो मैं इतने सालों में नहीं सीख पाया. उन्होंने शनाया को महसूस कराया की - आज की रात की असली स्टार वही हैं.
इस दौरान विक्रांत ने बताया की उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक संतोष सिंह और विशाल मिश्रा के साथ 7-8 साल पहले ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में साथ काम किया है. अब इस फिल्म के ज़रिये वे फिर से इनसे जुड़े हैं. वहीं संतोष सिंह ने कहा कि यह बहुत से लोगों की पहली फिल्म है चाहे वह शनाया हो, मैं हूँ, विशाल या फिर मानसी. इस मौके पर संतोष ने शनाया को रॉकेट की संज्ञा दी और कहा कि हम इसे लॉन्च करने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप सब बेहद खुश होंगे.
प्रोड्यूसर वरुण- मानसी बागला ने कहा
इस इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर वरुण बागला ने कहा, "अक्सर लोग नहीं जानते – ‘Mini Films’ में Mini मेरी वाइफ मानसी का निकनेम है. ये सब उसी का सपना था. तीन साल पहले मसूरी में वॉक करते हुए उसने कहा, 'मुझे एक मासूम सी प्रेम कहानी बनानी है, 90 के दशक की तरह, लेकिन आज की भाषा में.' और वहीं से ये सब शुरू हुआ."
वहीं मानसी बागला ने कहा, “प्यार एक यूनिवर्सल टॉपिक है – और ये कभी गलत नहीं हो सकता. मैं सच्चे प्यार में यकीन रखती हूँ – और तभी ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बनी.”
प्रेस के सवाल पर शनाया- विक्रांत ने कहा
शनाया ने कहा, "जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैंने ऑडियंस की तरह पढ़ी और ये फिल्म मुझे एक सीख दे रही थी – कि बिना जज किए किसी को समझो, आंखों से नहीं दिल से प्यार करो. सबा मेरी सब कुछ है – और मैं उसके कॉस्ट्यूम में जब होती थी, तो लगता था कि ये मैं ही हूँ."
इस दौरान शनाया ने विक्रांत की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे सेट पर बहुत ही ज्यादा सहज फील करवाया. उन्होंने मुझे कभी नये एक्टर की तरह नहीं फील करवाया. उन्होंने मुझे हमेशा सम्मान दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि प्यार युनिवर्सल है.
विक्रांत ने कहा, “सच कहूं तो ये फिल्म मेरे लिए भी एक डेब्यू जैसा ही है. मैंने कभी इस तरह की फिल्म नहीं की – और यही चुनौती थी और मैं कहना चाहता हूँ – इस फिल्म में शनाया ने एक ब्लाइंड कैरेक्टर निभाया है, और पहली ही फिल्म में ये रिस्क लेना बहुत ही तारीफ के काबिल है. विक्रांत ने आगे कहा कि हम इस फिल्म के माध्यम से ब्लाइंड लोगों को सम्मान के साथ लाना चाहते हैं.”
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारी फिल्म का एक डायलॉग है – 'हमें हमदर्दी नहीं चाहिए, हमें इज़्ज़त चाहिए. और इसी सोच के साथ हम ये कहानी लेकर आए हैं – ताकि उस कम्युनिटी को सही तरह से सम्मान दिया जा सके. फिल्म इतनी भावनाओं से भरी है कि पांच-सात मिनट में आप भूल जाएंगे कि किरदार दृष्टिहीन हैं. बस दिल से जुड़ जाएंगे.
‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक दिल छू लेने वाली लव स्टोरी है, जिसमें दो ऐसे लोगों की कहानी दिखाई गई है जो देख नहीं सकते, लेकिन एक-दूसरे को दिल से महसूस करते हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी. इस रोमांटिक कहानी में प्यार के साथ-साथ समझ, सम्मान और सच्चे जुड़ाव को भी दिखाया गया है. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होगी.
Read More
Happy birthday Pavan Malhotra: थिएटर से टाइगर मेमन तक, पवन मल्होत्रा की अदाकारी के 66 साल
Flop Movies 2025: 2025 की बड़ी फ्लॉप फिल्में, सितारे चमके, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब फेल
Tags : Aankhon Ki Gustaakhiyan movie | Aankhon Ki Gustaakhiyan Official Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan official trailer launch | Aankhon Ki Gustaakhiyan Teaser | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer | Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer Review | VIKRANT MASSEY & SHANAYA KAPOOR AT THE TRAILER LAUNCH OF AANKHON KI GUSTAAKHIYAN | shanaya kapoor film | shanaya kapoor movies | Vikrant Massey family | vikrant massey interview | vikrant massey latest news | vikrant massey movies | vikrant massey new movie | vikrant massey new movie trailer | Santosh Singh Jain | Sanjay Kapoor | Maheep Kapoor | Maheep Kapoor With Family