/mayapuri/media/media_files/2025/10/09/shweta-tripathi-mirzapur-role-return-2025-10-09-12-44-27.jpg)
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने बहुप्रतीक्षित मिर्ज़ापुर: द मूवी की शूटिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है। श्वेता एक बार फिर अपने प्रिय किरदार गजगामिनी “गोलू” गुप्ता के रूप में नज़र आएंगी। वेब सीरीज़ में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने के बाद, श्वेता अब पहली बार इस किरदार को बड़े पर्दे पर लेकर आ रही हैं, जिससे मिर्ज़ापुर फ्रैंचाइज़ी की यात्रा का एक नया अध्याय शुरू होगा। (Shweta Tripathi Mirzapur The Movie shooting)
सूत्रों के मुताबिक, श्वेता शूटिंग शुरू करते वक्त बनारस के सेट पर काफी खुश और भावुक दिखीं। कई सालों से इस किरदार के साथ जीने वाली श्वेता ने बताया कि गोलू उनके दिल के बेहद करीब है। (Shweta Tripathi Golu Gupta role)
Vicky Kaushal, Shweta Tripathi, Pankaj और Richa Chadha की 'Masaan' को हुए 10 साल
अपने अनुभव को साझा करते हुए श्वेता त्रिपाठी ने कहा, “गोलू मेरे लिए सिर्फ एक किरदार नहीं है, वो मेरी साथी जैसी है, (Mirzapur web series to film adaptation) कई सालों से मेरे जीवन का हिस्सा रही है। अब उसकी कहानी बड़े पर्दे पर देखना बेहद भावुक और अविश्वसनीय एहसास है। बनारस मेरे लिए दूसरे घर जैसा है, क्योंकि मेरे करियर के बहुत से अहम पल इसी शहर से जुड़े हैं। मसान से लेकर मिर्ज़ापुर के दोनों सीज़न तक, एस्केप लाइव से लेकर कालकूट तक हर प्रोजेक्ट ने मुझे कुछ न कुछ यादगार दिया है। मेरे ट्रेनर त्रिदेव पांडे, जो मेरे भाई जैसे हैं, वो भी बनारस के हैं, इसलिए यह जगह मेरे लिए और भी खास है। यह खूबसूरत शहर मुझे बार-बार बुलाता है, और मैं बार-बार यहां लौट आती हूं इसके लोगों, इसके खाने और इसके प्यार के लिए।” (Mirzapur franchise new movie)
Masaan, Mirzapur की एक्टर Shweta Tripathi ने खोले राज़
मिर्ज़ापुर: द मूवी इस लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी की विरासत को आगे बढ़ाने वाली है, और दर्शक उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि बड़े पर्दे पर गोलू गुप्ता का किरदार किस नए रूप में सामने आता है। (Shweta Tripathi Banaras shoot)
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट
FAQ