Advertisment

Forum Vaghela की Birthday Party में Siddharth-Abhishek Nigam और Ashi Singh आए नज़र...

‘पर्पल स्टार एंटरटेनमेंट’ (Purple Star Entertainment) की संस्थापक और प्रबंध निदेशक फोरम वाघेला (Forum Vaghela) ने सोमवार, 19 मई को मुंबई में अपना जन्मदिन सेलेब्रेट किया...

New Update
Siddharth-Abhishek Nigam and Ashi Singh Spotted at Forum Vaghela’s Birthday Party
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘पर्पल स्टार एंटरटेनमेंट’ (Purple Star Entertainment) की संस्थापक और प्रबंध निदेशक फोरम वाघेला (Forum Vaghela) ने सोमवार, 19 मई को मुंबई में अपना जन्मदिन सेलेब्रेट किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी फैमिली, दोस्त और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद रहें. आइये, जाने कि फोरम वाघेला की बर्थ डे पार्टी में कौन किस लुक में नज़र आया.

फोरम वाघेला का लुक

अपने बर्थ डे के अवसर पर फोरम वाघेला ने पिंक आउटफिट पहना था, इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था,.

अभिषेक निगम (Abhishek Nigam)

‘हीरो - गायब मोड ऑन’ और ‘अली बाबा: एक अंदाज़ अनदेखा’ के एक्टर अभिषेक निगम को भी फोरम वाघेला की इस पार्टी में देखा गया. इस मौके पर उन्होंने शर्ट- पैंट पहनी थी.

आशी सिंह (Ashi Singh)

सोनी टीवी के शो ‘ये उन दिनों की बात है’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस आशी सिंह फोरम वाघेला की बर्थ डे पार्टी में लाइट पिंक स्टाइलिश टॉप और जींस में नजर आई. इस दौरान उन्होंने फोरम के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई.

सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam)

हाल ही में ‘है जूनून’ शो में नज़र आने वाले एक्टर सिद्धार्थ निगम इस बर्थ डे पार्टी में सफ़ेद टीशर्ट और पैंट में दिखाई दिए.

चिंकी- मिंकी (Chinki Minki)

इंटरनेट सेंसेशन चिंकी- मिंकी उर्फ़ सुरभि और समृद्धि मेहरा इस बर्थ डे पार्टी में ब्लैक शोर्ट ड्रेस में नज़र आई.

अनुष्का मर्चंडे (Anushka Merchande)

एक्ट्रेस अनुष्का मर्चंडे को वाघेला की बर्थ डे पार्टी में ब्राउन मिनी आउटफिट में देखा गया.

राजीव ठाकुर (Rajiv Thakur)

 

कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर फोरम वाघेला की बर्थ डे पार्टी में सफ़ेद कोट- सेट में दिखाई दिए.

फैज़ल ख़ान (Faisal Khan)

एक्टर एंड डांसर फैज़ल ख़ान को भी इस पार्टी में देखा गया. इस दौरान उन्होंने वाघेला के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.

रोहित चंदेल (Rohit Chandel)

एक्टर रोहित चंदेल भी फोरम वाघेला की बर्थ डे पार्टी में नज़र आयें.

पिंकी वाघेला (Pinky Vaghela)

फोरम वाघेला की पार्टी में उनकी बहन पिंकी वाघेला को ब्लैक ड्रेस में देखा गया.

इन सितारों के अलावा एक्टर कृष चौहान (Krish Chauhan) और कई अन्य जाने- माने लोगों को भी फोरम वाघेला की पार्टी में देखा गया. 

Read More

Dipika Kakar Health Update: दीपिका कक्कड़ की बिगड़ी हालत, Shoaib Ibrahim ने फैंस से लगाई दुआ करने की गुहार

Athiya Shetty QUIT Bollywood: Suniel Shetty की बेटी अथिया शेट्टी ने छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री, बोली- 'मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है'

APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष अब बनेंगे 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम, कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया एलान

Aishwarya Rai Cannes Look: ऐश्वर्या राय ने कान्स में बिखेरा अपना जलवा, मांग में सजे लाल सिंदूर ने बढ़ाई सुर्खियां

Tags : Forum Vaghela Birthday Party | Many Celebs Attend Forum Vaghela Birthday Party 

Advertisment
Latest Stories