Advertisment

APJ Abdul Kalam Biopic: धनुष अब बनेंगे 'मिसाइल मैन' एपीजे अब्दुल कलाम, कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया एलान

ताजा खबर: भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर APJ Abdul Kalam की बायोपिक बनाने की तैयार की जा रही है. फिल्म में साउथ एक्टर Dhanush अब्दुल कलाम की भूमिका निभाएंगे.

New Update
APJ Abdul Kalam Biopic
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

APJ Abdul Kalam Biopic: भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam)  की बायोपिक बनाने की तैयार की जा रही है. इस फिल्म की घोषणा कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में की गई है. फिल्म का नाम 'कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया' रखा गया है. फिल्म में साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) अब्दुल कलाम की भूमिका निभाएंगे. फिल्म से उनकी पहली झलक भी सामने आ गई है.

अब्दुल कलाम की बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर आउट

आपको बता दें कि मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अब्दुल कलाम की बायोपिक का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक. एक महान यात्रा शुरू होती है. भारत का मिसाइल नायक सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है.. एक बड़ा सपना'. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक अग्रवाल और अभिषेक अग्रवाल फिल्म्स के अनिल सुंगर कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी टीम द्वारा जारी किया गया है. फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड डायरेक्टर ओम रावत (Om Raut) करेंगे. उन्होंने इससे पहले प्रभास की आदिपुरुष का निर्देशन किया था. फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही थी. ओम रावत इस फिल्म से वापसी का इंतजार कर रहे हैं.

कलाम की किताब 'विंग्स ऑफ फायर' से प्रेरित होगी कहानी

Wings of Fire

फिल्म में कलाम के बचपन से लेकर भारत की मिसाइल परियोजनाओं में उनके योगदान और राष्ट्रपति बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. इस बायोपिक की कहानी डॉ. कलाम की किताब 'विंग्स ऑफ फायर' से प्रेरित होगी.‘भारत के मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम एक मामूली शुरुआत से एक प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिक, दूरदर्शी और अंततः जनता के राष्ट्रपति बने. डॉ. कलाम के मूल्यों के प्रति सच्ची भावना रखते हुए यह फिल्म मिसाइल कार्यक्रमों और राष्ट्रपति पद के पीछे के व्यक्ति, कवि, शिक्षक, स्वप्नद्रष्टा को दिखाएगी, जिनके हर शब्द में विज्ञान और आध्यात्मिकता दोनों समान रूप से समाहित थे.

टीम ने जारी किया बायन

om raut

यह फिल्म एक राजनीतिक जीवनी से कहीं ज़्यादा मिसाइल कार्यक्रमों के पीछे के व्यक्ति, कवि, शिक्षक और राजनेता को भी दिखाएगी. धनुष मुख्य भूमिका निभाएंगे, लेकिन निर्माताओं ने बाकी कलाकारों और क्रू के बारे में कुछ नहीं बताया है. निर्देशक ओम राउत ने एक बयान में कहा, "सच्चे राजनेताओं की कमी वाले युग में, कलाम राजनीति और संकीर्णता से ऊपर खड़े थे. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो शिक्षा, उत्कृष्टता और स्वदेशी नवाचार की शक्ति के लिए जाने जाते थे. उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और एक नैतिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है. यह एक ऐसी कहानी है जो वैश्विक युवाओं और विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव है. उनका जीवन एक सबक है जो लोगों से जुड़ने के लिए बाध्य है, चाहे वे कोई भी हों और वे कहीं से भी आते हों". 

निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने कही ये बात

Abhishek Agarwal

निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने फिल्म को लेकर अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि, "हम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के महाकाव्य जीवन को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्साहित हैं. यह हमारे लिए एक भावनात्मक पल है. मैं भारतीय सिनेमा के दिग्गज टी-सीरीज़ के ओम राउत जी, धनुष जी और भूषण जी के साथ काम करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हमें यह कहानी बताने का सौभाग्य मिला है और हम में से हर कोई हमारे सच्चे भारत रत्न कलाम जी की यात्रा को जीवंत करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है. यह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है और वैश्विक स्तर पर एक शानदार तमाशा होगा".

निर्माता भूषण कुमार फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार

bhushan kumar

इसके साथ- साथ टी- सीरीज के निर्माता भूषण कुमार ने कहा कि, “डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन एक ऐसी कहानी है जो पीढ़ियों से लाखों लोगों को प्रेरित करती आ रही है. टी-सीरीज़ में, हम एक ऐसी फ़िल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करते हैं जो ऐसे असाधारण भारतीय की यात्रा का जश्न मनाती है. यह ओम राउत के साथ हमारा तीसरा सहयोग है, और यह जुड़ाव और भी मज़बूत होता जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर धनुष और अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर काम करना इसे और भी ख़ास बनाता है. यह सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, यह एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि है जिसने हमें दिखाया कि कैसे सपने, समर्पण और विनम्रता एक राष्ट्र के भविष्य को आकार दे सकते हैं”.

Tags : Dr. APJ Abdul Kalam Award | Dhanush film | Dhanush New Film | Dhanush New Look | dhanush movies | dhanush latest news | Dhanush New Video | Om Rauts Adipurush | bhushan kumar news

Read More

Aishwarya Rai Cannes Look: ऐश्वर्या राय ने कान्स में बिखेरा अपना जलवा, मांग में सजे लाल सिंदूर ने बढ़ाई सुर्खियां

Raja Shivaji First Look: Riteish Deshmukh बनेंगे शिवाजी महाराज, फिल्म राजा शिवाजी की रिलीज डेट आई सामने

B. K. Tambe Death: दिग्गज फोटोग्राफर बी.के. तांबे का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान समेत कई स्टार्स के साथ किया था काम

Anupam Kher ने Cannes 2025 से शेयर किया नया वीडियो, बोले- 'मैं वापस आना पसंद करूंगा'

Advertisment
Latest Stories