/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/44Cw4MnQHG2MhEc9Duds.jpg)
भारत की मच अवेटेड थ्रिलर फिल्मों में से एक अब डिजिटल पर दस्तक दे चुकी है। तुम्बाड के मेकर्स की नई पेशकश, 2025 की साइकोलॉजिकल थ्रिलर क्रेजी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 93 मिनट की इस फिल्म में जबरदस्त विज़ुअल्स और दमदार एक्टिंग आपको शुरुआत से ही बांधकर रखते हैं। सोहम शाह इस थ्रिलर में अकेले ही कहानी का भार उठाते हैं और हर सीन में अपनी परफॉर्मेंस से छा जाते हैं। वहीं, डेब्यू डायरेक्टर गिरीश कोहली ने एक इमोशनल और थ्रिल से भरपूर सफर को रियल टाइम में बखूबी पिरोया है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
“2 महीने से ज़्यादा, लगातार सफर में, खूबसूरत मगर बिलकुल एकांत और कच्ची लोकेशन्स, अनप्रेडिक्टेबल मौसम, नॉन-स्टॉप अफरा-तफरी... लेकिन इस सफर और इस Crazxy टीम ने मिलकर कुछ बेहद खास बना दिया है। Crazxy हमारे दिल से बनी मेहनत है — थ्रिल, इमोशन, जादू और थोड़ा सा पागलपन। ज़रूर देखिएगा, बहुत मज़ा आएगा। 'Crazxy' अब @primevideoin पर स्ट्रीम हो रही है — दिल से बनी है, दिल तक ज़रूर जाएगी।”
इस बेहतरीन फिल्म के पीछे की कहानी खुद एक डॉक्यूमेंट्री के लायक है। क्रू ने करीब 2 महीने तक एक ऐसा शूट किया जो बिल्कुल भी आसान नहीं था। हकीकत से भरी खूबसूरत लोकेशन्स ने फिल्म को विजुअल ट्रीट तो बना दिया, लेकिन उन जगहों पर शूट करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। सोहम शाह और उनकी टीम द्वारा शेयर किए गए BTS वीडियोज़ में साफ दिखता है कि इस फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने कितनी मेहनत और प्यार झोंका है।
/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/sH5f93nGVAIEE7rGNyy9.jpeg)
इस फिल्म की शूटिंग अपने आप में एक बड़ा चैलेंज रही — दूर-दराज के एकदम अलग-थलग लोकेशन्स और ऊपर से लगातार बदलता मौसम। लेकिन मेहनत की बात हो तो ये कहना गलत नहीं होगा कि सोहम शाह हर प्रोजेक्ट में अपना दिल और जान लगा देते हैं। BTS क्लिप्स में साफ देखा जा सकता है कि सोहम सेट पर कितना डेडिकेशन के साथ काम कर रहे हैं, जिसमें वह कभी टायर बदलते दिखते हैं तो कभी डायरेक्टर के साथ गहरी बातचीत करते नज़र आते हैं।
/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/2mabQYY5ufHJe5Ij7r5k.jpg)
वर्ड ऑफ माउथ के दम पर ये फिल्म लगातार 8 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली। जहां क्रिटिक्स ने फिल्म की दमदार परफॉर्मेंस और शानदार विजुअल्स की जमकर तारीफ की, वहीं दर्शक मेकर्स की तारीफ करते नहीं थके कि उन्होंने इतना हटके और फ्रेश कॉन्सेप्ट पेश किया। अब यही बेहतरीन फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। सोहम शाह प्रोडक्शंस की टीम के दिल से बनी ये कहानी अब ओटीटी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है।
/mayapuri/media/media_files/2025/04/26/PWTUhg0aAmHVzqIFq9is.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)