/mayapuri/media/media_files/2025/04/25/ftwijvJ1iniKNno1dAcy.jpg)
Elvish Yadav mocks Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर और एक्टर करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए दुखद आतंकवादी हमले पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक कविता सुनाई, जिसने लोगों को भावुक कर दिया. उनकी कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे खूब पसंद किया. वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने भी दुख की घड़ी में उनके वीडियो के लिए अभिनेता की आलोचना की है.
करण वीर मेहरा ने अपने इमोशनल वीडियो में क्या कहा?
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) April 23, 2025
आपको बता दें करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आशुतोष राणा द्वारा लिखी गई एक हिंदू-मुस्लिम कविता का पाठ किया. वीडियो में करण वीर मेहरा ने कहा कि, "बात दिया इस धरती को, क्या चाँद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिये, बहती धरों का क्या होगा?" शिव की गंगा भी पानी है, आबे ज़म ज़म भी पानी है. पंडित भी पिए मुल्ला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज चाँद है एक, एक हवा में सांस है सबकी. तो पूछो इन फिरका परस्तों से, क्या हवा भी नहीं चलाओगे? नस्लो का करें जो बटवारा, रहभर वो कंघी का ढोंगी है. सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? बात दिया इस धरती को, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई इसाई.'
एल्विश यादव ने करण वीर मेहरा के वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
Pakistan se vote aaye the kya bhai? https://t.co/lvIFTnRAlk
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 24, 2025
बुधवार को करण वीर मेहरा की वीडियोपर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश ने एक्टर की बिग बॉस 18 की जीत पर कटाक्ष किया. यूट्यूबर ने एक्स पर करण की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?"
करणवीर मेहरा के सपोर्ट में आए फैंस
एल्विश द्वारा करणवीर मेहरा पर कटाक्ष करने के तुरंत बाद कई उनके फैंस उनके समर्थन में सामने आए को कुछ यूजर ने उनकी आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा"नफरत फैलाना बंद करो... #करणवीरमेहरा जो हाइलाइट कर रहे हैं उसका सार समझो, यह मानवता और आतंकवाद के बीच का अंतर है... एक भारतीय होने के नाते मानवता को सबसे पहले आपका धर्म होना चाहिए... इसलिए अपनी बकवास बंद करो, अब 3 महीने से ज़्यादा हो गए हैं". दूसरे ने टिप्पणी की, "भाई, मुझे तुम्हारा सफ़र वाकई पसंद आया और पिछले 6-7 महीनों से मैं तुम्हें फ़ॉलो कर रहा हूँ. और तुम ये पोस्ट करते हो? वाकई शर्म आती है करणवीर मेहरा. वाकई, वाकई निराश".
आतंकी हमले में मारे गए 28 लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घास के मैदान में एक भयानक सामूहिक गोलीबारी हुई.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं. इस घातक हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Tags : Karan Veer Mehra Interview | Celebs ANGRY REACTION On Pahalgam Terror Attack | Pahalgam terror attack | Pahalgam Terrorist Attack | Bollywood Reaction on Pahalgam | Sunil Shetty Interview on Pahalgam Terror Attack
Read More