/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/maxresdefault-79-2025-11-12-10-52-58.jpg)
टीवी की दुनिया में एक नया और दमदार शो ‘जगद्धात्री’ (Jagadhatri) दर्शकों के बीच आ चुका है. इस शो में लीड किरदार निभा रही हैं सोनाक्षी बत्रा (Sonakshi Batra), जो एक्शन और इमोशन दोनों में अपना नया रंग दिखा रही है, ने हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार से ख़ास बातचीत की. इस इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने किरदार, शो की कहानी, एक्शन सीक्वेंसेज़ और अपनी तैयारी पर खुलकर बात की. आइये जाने इंटरव्यू की अहम बातें... (Jagadhatri TV show 2025)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/jagadhatri-111796.webp)
जगद्धात्री’ शो के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
यह शो मेरे लिए बहुत खास है. इसका कॉन्सेप्ट और किरदार दोनों ही बेहद मज़बूत हैं. जगद्धात्री एक ऐसी लड़की है जो अपने परिवार से प्यार की आस रखती है, लेकिन उसे वो नहीं मिलता. फिर भी वह मज़बूत बनकर अपनी दुनिया में कुछ बड़ा करने निकलती है. उसके अंदर एक मिशन है – अपनी मां की मौत से जुड़ा सच जानना. हर एपिसोड के अंत में ऐसा मोड़ आता है कि दर्शक सोचते रह जाएंगे कि आगे क्या होगा.

दर्शकों को इस शो में क्या नया देखने को मिलेगा?
सबसे बड़ी बात यह है कि हर किरदार को बराबर महत्व दिया गया है. हर कहानी आपस में जुड़ी हुई है. ड्रामा, एक्शन, इमोशन – सब कुछ है और खास यह है कि इस बार टीवी पर एक लड़की एक्शन करते हुए दिखेगी, जो आमतौर पर कम ही होता है. (Sonakshi Batra interview)

Manish Malhotra बने प्रोडयूसर, Vijay Varma और Fatima के साथ लेकर आए ‘Gustaakh Ishq’
आपने प्रोमो में नऊवारी साड़ी (एक ख़ास प्रकार की साड़ी) पहनकर फाइट सीन किए हैं, वह अनुभव कैसा रहा?
वो बहुत नया अनुभव था. पहली बार मराठी किरदार निभा रही हूं, और नऊवारी साड़ी पहनना आसान नहीं था. पहले दिन हमें उसे पहनने में काफी वक्त लगा. बाद में हमने रेडीमेड साड़ी का सहारा लिया. लेकिन सच में, उस आउटफिट में एक योद्धा वाली ऊर्जा महसूस होती है. लोग कहते हैं कि जब मैं नऊवारी पहनती हूं तो मेरा स्टाइल बदल जाता है – मैं और ज़्यादा पॉवरफुल लगती हूं.
/bollyy/media/post_attachments/535604a2-769.jpg)
एक्शन सीक्वेंसेज़ के लिए आपने क्या तैयारी की?
शुरुआत में हमारे फाइट मास्टर गुरु जी ने हमें एक्शन की ट्रेनिंग दी. हमने प्रोमो के लिए खास रिहर्सल्स कीं. अब तो इतना अभ्यास हो गया है कि जब डायरेक्टर कहते हैं “शूट रेडी”, तो 5-10 मिनट में सब समझकर एक्शन करना पड़ता है. पहले जितना डर लगता था, अब नहीं. अब मैं पहले से कहीं बेहतर हूं और और भी बेहतर बनना चाहती हूं. (TV show action and emotion)
/mayapuri/media/post_attachments/32dffb6d-d2f.png)
शो में आपको बाइक चलाते हुए भी देखा गया है. क्या आपने इसके लिए भी ट्रेनिंग ली थी?
हां, मैंने पहले स्कूटी चलाना सीखा था, लेकिन बाइक नहीं. जब यह शो मिला, तब मैंने सोचा कि अब बाइक चलाना ज़रूरी है. थोड़ी क्लास ली और फिर सेट पर प्रैक्टिस की. कुछ बार गिरी भी (हँसते हुए), लेकिन मज़ा बहुत आया. पहले कहा जाता था कि “लड़कियाँ बाइक नहीं चला सकतीं”, पर अब मैं खुद कर रही हूं, तो बहुत अच्छा लगता है.
Vishal Jethwa Homebound: भारत की ऑस्कर एंट्री ‘होमबाउंड’ ने न्यूयॉर्क में अपना अभियान शुरू किया
एक महिला लीड के रूप में एक्शन करते हुए कैसा महसूस होता है?
बहुत अच्छा! अक्सर टीवी पर या फिल्मों में लड़के ही फाइट करते दिखते हैं. लेकिन जब एक लड़की एक्शन करती है, तो वह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनती है. ऐसी भूमिकाएँ मुझे बहुत ताकत देती हैं. मैं चाहती हूं कि दर्शक भी जगद्धात्री को देखकर कहें – “हां, हम भी ऐसा कर सकते हैं.” (Sonakshi Batra preparation and experience)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/11/jagadhatri-1762429751-184494.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/880cd751-f50.jpg)
आपने ‘निर्भया स्क्वाड’ (Nirbhaya Squad) से भी मुलाकात की थी. वह अनुभव कैसा रहा?
उनसे मिलना बहुत प्रेरणादायक अनुभव था. हमारी कहानी की प्रेरणा भी निर्भया स्क्वाड जैसी बहादुर महिलाओं से ही ली गई है. जब वे सेट पर आईं, तो हमने देखा कि वे कितनी समर्पित हैं — ड्यूटी पर रहते हुए भी समाज के लिए कितना करती हैं. उन्हें देखकर मुझे लगा कि ऐसी महिलाओं को पर्दे पर दिखाना गर्व की बात है.
/mayapuri/media/post_attachments/whatainfo.in/wp-content/uploads/2023/04/Sonakshi-Batra-Physical-Appearance-915745.jpg?ssl=1)
अपने फैंस और दर्शकों से क्या कहना चाहेंगी?
मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शक मुझे एक नए अवतार में देखेंगे. ‘जगद्धात्री’ में ड्रामा, एक्शन और इमोशन सबकुछ है — और सबसे खास बात यह कि एक्शन एक लड़की कर रही है! यह शो दर्शकों को एक नया फ्लेवर देगा. बस मैं चाहती हूं कि सब इस शो को देखें और ‘जगद्धात्री’ को उतना ही प्यार दें जितना अब तक दिया है. (New TV drama in India)
/bollyy/media/post_attachments/fee00a7e-200.jpg)
Shaktiman Returns: शक्तिमान रिटर्न्स भारत का पहला सुपरहीरो आखिरकार वापस आ गया अब पॉकेट एफएम पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)