/mayapuri/media/media_files/2025/07/03/sonakshi-sinha-2025-07-03-18-00-28.jpg)
‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके फैन्स शोक में डूबे हुए थे. लेकिन इस संवेदनशील मौके पर जिस तरह से मीडिया और पेपराज़ी ने व्यवहार किया, उसने कई सेलेब्रिटीज़ को आहत किया है. शेफाली के निधन के बाद उनके घर और अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) से ऐसे वक्त में निजी सवाल पूछे गए और जब वह अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे थे, तब उन्हें सोशल मीडिया पर जज किया गया. इस पूरे घटनाक्रम को देख पहले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने नाराज़गी जताई और अब फिल्म एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी इस ‘पेपराज़ी कल्चर’ की कड़ी आलोचना की है.
एक हालिया इंटरव्यू में सोनाक्षी ने इस मुद्दे पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया क्या बन गया है, पैप कल्चर क्या बन गया है! बिना क्लिक किए अब तो लोग अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सकते. ये मुझे बहुत अजीब लगता है. एक समय के बाद आपको इन चीजों को इग्नोर करना सीखना होगा और वैसे ही जीना होगा जैसे आप जीना चाहते हैं. लेकिन इसमें समय लगता है.”
सोनाक्षी की यह प्रतिक्रिया मौजूदा मीडिया कल्चर पर एक ज़रूरी सवाल उठाती है—कि क्या हर मौके को 'क्लिकबेट' बनाना जरूरी है, और क्या स्टार्स की निजता का कोई मोल नहीं रहा?
बॉडी शेमिंग के अनुभव साझा किए
इसी बातचीत में सोनाक्षी ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए. उन्होंने बताया कि उनके पास बचपन में कोई ऐसा रोल मॉडल नहीं था, जो उन्हें ये सिखा सके कि अपनी असल पहचान में रहना भी ठीक है. अपनी बात साझा करते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मेरे पास कोई ऐसा इंसान नहीं था जो मुझे समझा सके कि जैसे आप हैं, वैसे रहना भी ठीक है. कोई रोल मॉडल नहीं था जिसे देखकर ये यकीन हो सके कि आत्मविश्वास अपने शरीर से नहीं, सोच से आता है.”
सोनाक्षी सिन्हा की लोकप्रिय फिल्में
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों के नाम हैं- दबंग, राउडी राठौर, दबंग 2, लुटेरा, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, आर...राजकुमार, तेवर, अकीरा, इत्तेफ़ाक, हैप्पी फिर भाग जाएगी, कलंक, मिशन मंगल, दबंग 3, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, डबल एक्सएल, बड़े मियाँ छोटे मियाँ. इन फिल्मों में उनके विविध किरदारों को दर्शकों ने काफी सराहा है.
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो सोनाक्षी जल्द ही ‘जटाधार’ और ‘निकिता रॉय’ में दिखाई देंगी.
Read More
Mandakini Father Death: मंदाकिनी के सिर से उठा पिता का साया, सोशल मीडिया पर जताया दर्द
Tags : actress sonakshi sinha | sonakshi sinha family | Sonakshi Sinha film | sonakshi sinha new movie | sonakshi sinha new song | sonakshi sinha new spotted | Sonakshi Sonakshi Sinha news | sonakshi sinha movies | Sonakshi Sinha movies list