Advertisment

Star Parivaar Awards 2025: टीवी सितारों की चमक और जश्न की शानदार रात

टेलिविजन के सबसे बड़े और फेमस चैनल्स में से एक स्टार प्लस को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर का जश्न मनाते हुए चैनल ने हाल ही में मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी, फिल्मसिटी में स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025

New Update
Star Parivaar Awards 2025 Full Winners List Performances Fashion Highlights
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Star Parivaar Awards 2025: टेलिविजन के सबसे बड़े और फेमस चैनल्स में से एक स्टार प्लस को 25 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर का जश्न मनाते हुए चैनल ने हाल ही में  मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी, फिल्मसिटी (Dadasaheb Phalke Chitranagari) में स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 (Star Parivaar Awards 2025) का आयोजन किया गया, जिसने स्टार प्लस के शानदार सफर को यादगार अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस भव्य आयोजन में टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज और नए सितारों ने अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट पर चार चांद लगाए. दमदार डांस परफॉर्मेंस, इमोशनल ट्रिब्यूट और रोमांचक अनाउंसमेंट्स ने इस रात को इंडियन टेलीविजन की सबसे यादगार रात बना दिया. इस इवेंट की मेजबानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने की, जिन्होंने अपनी हाजिरजवाबी और ऊर्जा से समां बांध दिया.

Advertisment

इस अवॉर्ड नाइट में पारंपरिक पुरस्कारों की बजाय दर्शकों के पसंदीदा किरदारों जैसे सबसे पसंदीदा बहू, बेटी, सास और ससुर जैसे मजेदार कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए.  दर्शकों ने अपने पसंदीदा किरदारों को वोट किया और इन किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस बार का आयोजन इसलिए भी खास था क्योंकि इसमें स्टार प्लस के पुराने शोज के सितारों ने भी शिरकत की, जिसने नॉस्टैल्जिया और नए टैलेंट का अनोखा संगम पेश किया.

रेड कार्पेट पर सितारों की चमक

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम रूपाली गांगुली ने स्टार प्लस अवॉर्ड नाइट में सिल्वर कलर के चमकदार गाउन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की.  लंबी बाजू वाला यह गाउन उनके लुक को और भी खास बना रहा था. 

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी ने डिज़ाइनर आउटफिट में रेड कार्पेट पर अपनी अद्भुत शोभा बिखेरी.  उनका स्टाइलिश लुक इस रात की सबसे चर्चित तस्वीरों में से एक रहा. 

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagii Kay) की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी सिल्वर कलर के शाइनिंग गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं.  उनका स्टाइलिश लुक फैंस के लिए नॉस्टैल्जिक पल लेकर आया.

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम समृद्धि शुक्ला (Abhira) ने रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान वे इन्डियन अवतार में दिखाई दी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

राजन शाही और इशिका शाही (Rajan Shahi and Ishika Shahi)

‘अनुपमा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने ब्लैक सूट में प्रोफेशनल लुक में एंट्री ली, जबकि उनकी बेटी इशिका ने भी अपनी मौजूदगी से इवेंट को खास बनाया.

रोनित रॉय (Ronit Roy)

रोनित रॉय ने ब्लैक सूट और ओपन कॉलर वाली ब्लैक शर्ट में डैशिंग अंदाज दिखाया. ‘कसौटी जिंदगी की’ के बाद 17 साल बाद श्वेता के साथ उनकी मौजूदगी ने फैंस को उत्साहित किया. 

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान (Hiten Tejwani and Gauri Pradhan)

यह टीवी कपल अपने ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. गौरी ने येलो ऑफ-शोल्डर गाउन के साथ पिंक स्कार्फ कैरी किया, जबकि हितेन ब्लैक कुर्ते और पजामे में स्टाइलिश दिखे. 

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

‘कसौटी जिंदगी की’ की कोमोलिका ने अपने ग्लैमरस और ग्रेसफुल लुक से रेड कार्पेट पर तहलका मचाया. उनका बोल्ड चार्म इस रात की हाइलाइट रहा. 

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla)

‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) के इस जोड़े ने भी अपनी मौजूदगी से इवेंट को खास बनाया.  नाजिम ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट में स्मार्ट दिखे, जबकि जिया ने फूलों के डिज़ाइन वाले हल्के रंग के बॉडीकॉन गाउन में अपनी खूबसूरती बिखेरी.

मोहम्मद नाजिम और जिया मानेक (Mohammad Nazim and Gia Manek)

‘साथ निभाना साथिया’ में पति-पत्नी के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले मोहम्मद नाजिम और जिया मानेक ने भी इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. जहां नाजिम ब्लू सूट और ब्लैक ली शर्ट में एकदम स्मार्ट और क्लीन लुक में नजर आए, तो वहीं जिया मानेक ने हल्के रंग के बॉडीकॉन गाउन में दिखाई दी.

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया (Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya)

‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) की इशिता यानी दिव्यांका पिंक लंबे गाउन में खूबसूरत नजर आईं, जबकि विवेक ब्लैक सूट में स्मार्ट दिखे. 

अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के अमर ने ग्रे सूट और व्हाइट शर्ट में सजीला अंदाज दिखाया.

करण मेहरा (Karan Mehra) और करण पटेल (Karan Patel)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम करण ने पिंक ब्लेजर, व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में स्टाइलिश एंट्री ली. वही करण पटेल ने अपने कॉन्फिडेंट अंदाज और सिग्नेचर स्टाइल से रेड कार्पेट पर फैंस का ध्यान खींचा.  उनका लुक उन्हें स्टाइल आइकन के रूप में पेश करता रहा.

अनीता राज (Anita Raj) और रूपल पटेल (Rupal Patel)

अनीता राज ने ब्लैक साड़ी में क्लासिक और सुंदर लुक के साथ इवेंट में चार चांद लगाए. दूसरी तरफ ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला बेन ने नीले और सुनहरे रंग की कढ़ाई वाली साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में सभी का दिल जीता.

कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon)

कंवर ने अपने स्मार्ट लुक से फैंस को इंप्रेस किया.  उनकी ऊर्जा और स्टाइल ने उन्हें रात का स्टार बनाया. 

अल्पना बुच (Alpana Buch)

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की अल्पना पर्पल साड़ी में कढ़ाई और दुपट्टे के साथ खूबसूरत नजर आईं.

इन सितारों के अलावा  जय सोनी (Jai Soni), तनिशा मेहता (Tanisha Mehta), शगुन शर्मा (Shagun Sharma), श्रृमिता मित्रा (Shritama Mitra), श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), अर्जीत तनेजा (Arjit Taneja), स्नेहा चटर्जी (Sneha Chatarjee), शिवम खजूरिया (Shivam Khajuriya), उर्वा रुमानी (Urva Rumani), श्रेया कालरा (Shreya Kalra), प्रिया शिंदे (Priya Shinde), अहम शर्मा (Ahm Sharma), अनंग देसाई (Anang Desai), कमालिका गुहा ठाकुर (Kamalika Guha Thakurta), विजयेन्द्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria), और इशिता दिक्षित (Ishita Dixit) ने भी अपने स्टाइलिश लुक्स और परफॉरमेंस से इवेंट में शान बढ़ाई. 

स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025: विनर्स की लिस्ट

सबसे पसंदीदा माँ (Favourite Maa): रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) - ‘अनुपमा’

सबसे पसंदीदा पत्नी (Favourite Patni): स्मृति ईरानी (Smriti Irani) - ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’

सबसे पसंदीदा बहू (Favourite Bahu): समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) - ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

सबसे पसंदीदा पिता (Best Pita): अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) - ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) - ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

सबसे पसंदीदा बेटी (Favourite Beti): तनिशा मेहता (Tanisha Mehta) - ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ और श्रीतमा मित्रा (Shritama Mitra)

सबसे पसंदीदा पति (Favourite Pati): अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) - ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’

सबसे पसंदीदा जोड़ी (Favourite Jodi): नेहा हसोरा (Neha Harsora) और कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) - ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha)

सबसे पसंदीदा सास (Best Saas): श्रुति उल्फत (Shruti Ulfat) - ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

सबसे छोटा सदस्य (Best Chhota Sadasya): उर्वा रुमानी (Urva Rumani)

सबसे पंगेबाज़ सदस्य (Sabse Pangebaaz Sadasya): शगुन शर्मा (Shagun Sharma)

स्टार प्लस अवॉर्ड्स 2025 के साथ, स्टार प्लस ने अपने शानदार पुराने समय का जश्न मनाया और एक मज़ेदार और रोमांचक भविष्य का वादा किया.

Read More

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan

OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल

Diljit Dosanjh ने 'Sardaar Ji 3' विवाद पर तोड़ी चुप्पी

Tags : Star Parivaar Awards | Star Parivaar Awards 2025 | MANY CELEBS AT THE RED CARPET OF STAR PARIVAAR AWARDS 2025 | Star Parivaar Awards 2025 Winners List | Star Parivaar Awards 2025 | Star Parivaar Award 

Advertisment
Latest Stories