Advertisment

'Mera Desh Pehle...' की शानदार स्क्रीनिंग में सितारों का जलवा और देशभक्ति का जश्न

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की म्यूजिकल सागा 'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ...

New Update
Screening Of MERA DESH PAHLE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Screening of Mera Desh Pehle The Untold Story of Shri Narendra Modi: हाल ही में मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की म्यूजिकल सागा 'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' (Mera Desh Pehle: The Untold Story of Shri Narendra Modi) की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ. यह आयोजन न केवल एक सिनेमाई अनुभव था, बल्कि देशभक्ति और मनोरंजन का एक अनोखा संगम भी साबित हुआ. स्क्रीनिंग में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के तमाम सितारे, निर्माता, और राजनेता शामिल हुए, जिनमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, रवीना टंडन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, देवेंद्र फडणवीस, हिना खान, रॉकी जायसवाल, टाइगर श्रॉफ, सरगुन मेहता, रवि दुबे और पुलकित सम्राट जैसे नाम शामिल थे. 

Advertisment

रेड कार्पेट पर सितारों का स्टाइल (Many Celebs Attensd special screening of Screening Of MERA DESH PAHLE...)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) के स्टार अक्षय कुमार ने स्क्रीनिंग में अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर्स पहने, जो उनके फिट और डैशिंग पर्सनैलिटी को उभार रहे थे. 

रणबीर कपूर और विक्की कौशल (Ranbir Kapoor and Vicky Kaushal)

‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर्स रणबीर और विक्की की जोड़ी ने इस इवेंट के रेड कार्पेट पर साथ में फोटोज क्लिक करवाकर फैंस को उत्साहित किया. इस मौके पर रणबीर ने ब्लैक हैंडसम लुक अपनाया, वही विक्की भी स्टाइलिश लुक में नज़र आए. 

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor)

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने म्यूजिकल सागा 'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की विशेष स्क्रीनिंग में अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की गोल्डन ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी में देसी-मॉडर्न लुक पेश किया. साड़ी में सुनहरे धागों से बने फूलों के डिज़ाइन और टेक्सर्च्ड फैब्रिक ने उनके लुक को शानदार बनाया. स्लीवलेस पीच टोन कॉर्सेट ब्लाउज में सीक्वेंस और गोल्डन वर्क था, जो उनके शोल्डर और कॉलरबोन को हाइलाइट कर रहा था. साड़ी की प्लीटेड ड्रेपिंग और शोल्डर पर पल्लू ने लुक को यूनिक बनाया. बड़े इंट्रिकेट झुमके, हैवी कंगन, बाजूबंद, और रिंग्स ने उनके रॉयल लुक को पूरा किया.

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

52 साल की फिल्म एक्ट्रेस रवीना ने इस इवेंट में सादगी और एलिगेंस का शानदार मिश्रण पेश किया. उन्होंने व्हाइट शॉर्ट कुर्ता पहना, जिसमें कॉलर डिटेलिंग और बेल स्लीव्स के साथ बारीक एम्ब्रॉयडरी थी. फ्लेयर्ड व्हाइट पैंट्स ने लुक को मॉडर्न टच दिया. गले में लेयर्ड नेकपीस और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने ट्रेडिशनल वाइब्स जोड़े, जिसने उनका टाइमलेस चार्म उभारा.

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

अर्जुन ने ब्लू कुर्ता-पजामा सेट में इंडियन अवतार अपनाया. कुर्ते पर साइड में बारीक एम्ब्रॉयडरी थी, और चश्मा लगाए उनका लुक इंटेलेक्चुअल और स्टाइलिश लग रहा था.

हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina Khan and Rocky Jaiswal)

‘पति पत्नी और पंगा’ में नज़र आने वाली टीवी स्टार हिना अपने पति रॉकी के साथ पहुंचीं. इस मौके पर हिना ने सिंपल लुक लिया हुआ था. वहीं रॉकी ने हैंडसम लुक पेश किया. 

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)

टाइगर ने इस इवेंट में कोट- सूट लुक से इंप्रेस किया. इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के साथ पोज भी दिए. बता दे कि दोनों स्टार्स ने साथ में ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ फिल्म की है.

सरगुन मेहता और रवि दुबे (Sargun Mehta and Ravi Dubey)

टीवी कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे ने रेड कार्पेट पर अपनी केमिस्ट्री से सबका ध्यान खींचा. इस इवेंट के दौरान सरगुन ने सिंपल सूट पहना था. रवि ने भी एलिगेंट लुक अपनाया.

अन्य हस्तियाँ 

मशहूर डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker), विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah), राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), अन्नू कपूर (Annu Kapoor), विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh), साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala),विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), सना मकबूल (Sana Makbul), विशाल जेठवा (Vishal Jethwa), अंजनी धवन (Anjani Dhawan), रोहित सराफ (Rohit Saraf), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), शालीन भनोट (Shaleen Bhanot), श्रेया सरन (Shreya Saran), नायरा बनर्जी (Nair Banerjee) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) सहित कई दिग्गज हस्तियाँ 'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' की स्क्रीनिंग में शामिल हुई.

आपको बात दें कि म्यूजिकल सागा 'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी' को मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने रचा है, जिसमें बी प्राक (B Praak), स्नेहा शंकर, ऋषि सिंह, आशीष कुलकर्णी, और उज्ज्वल गजभर (Ujwal Gajbhar) जैसे प्रतिभाशाली गायकों ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की अनकही कहानी को संगीतमय और भावनात्मक रूप में प्रस्तुत करती है, जो दर्शकों को प्रेरणा और गर्व का अनुभव देगी.

special screening of Screening Of MERA DESH PAHLE...

Read More

Nagma Mirajkar: आवेज दरबार पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर नगमा मिराजकर ने तोड़ी चुप्पी, बोली-'हमारा सफर नौ सालों का है'

Kalyan Dasari: कल्याण दसारी की फिल्म 'Adhira' का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने, फैंस हैं रिलीज डेट का इंतजार

OG Movie Trailer: रिलीज से पहले लीक हुआ Pawan Kalyan की 'ओजी' का ट्रेलर, फैंस हुए एक्साइटेड

Avika Gor and Milind Chandwani Wedding: 'पति पत्नी और पंगा' शो में सात फेरे लेंगे अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, शादी की तारीख आई सामने

Tags : NMACC | Deepika Padukone at NMACC event | Hrithik Roshan NMACC event | launching program of NMACC | nmacc event | NMACC gala | NMACC launch | nmacc launch event | nmacc opening | NMACC Video | Priyanka Chopra at NMACC | Shah Rukh Khan at NMACC event | Sonam Kapoor NMACC | Narendra Modi | Narendra Modi biopic | Narendra Modi biopic Maa Vande | Narendra Modi film | narendra modi latest news | pm narendra modi | pm narendra modi biopic | PM Narendra Modi Birthday Wishes | PM Narendra Modi Grand Welcome

Advertisment
Latest Stories