Advertisment

ANVI KI RAASLEELA: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में सितारों ने मचाया धमाल, जमकर खेली होली

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने इस साल होली (14 मार्च) के अवसर पर मुंबई के एक बड़े होटल में शानदार होली पार्टी पार्टी दी...

New Update
ANVI KI RAASLEELA अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में सितारों ने मचाया धमाल, जमकर खेली होली

ANVI KI RAASLEELA

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने इस साल होली (14 मार्च) के अवसर पर मुंबई के एक बड़े होटल में शानदार होली पार्टी पार्टी दी. इस पार्टी में उनकी फैमिली के साथ-साथ टीवी की कई बड़ी हस्तियाँ नज़र आई. कौन-कौन अंकिता और उनके पति विक्की की होली पार्टी में धमाल मचाने पहुंचा, आइये जानते हैं.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

अपनी होली पार्टी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थी. हालाँकि बाद में उन्होंने एक शॉर्ट ड्रेस पहन ली थी. वहीँ उनके पति और एक्टर विक्की जैन (Vicky Jain) सफ़ेद कुरते पाजयामे में नज़र आए. कपल ने होली पार्टी में खूब धमाल मचाया. 

मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)

अंकिता की इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी पहुंची थी. इस मौके और उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर दिख रही थी. उन्होंने जमकर होली खेली. 

ईशा मालवीय (Isha Malviya)

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी अंकिता और विक्की की होली पार्टी में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी थी. 

एकता कपूर (Ekta Kapoor)

वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर अंकिता की होली पार्टी में सूट में नजर आई. 

करणवीर मेहरा और चुम दरांग (Karanveer-Chum Darang)

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी इस पार्टी में दिखी. इस दौरान वे दोनों सफ़ेद आउटफिट में दिखे गए.

विवियन डीसेना (Vivian Dsena)

इस होली पार्टी में लोकप्रिय एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) भी डैशिंग लुक में नजर आए.

अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया

एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया भी इस होली पार्टी में मस्ती करती दिखाई दी.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा (Krishna Abhishek Kashmira Shah)

अंकिता की होली पार्टी में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह और बच्चों के साथ एन्जॉय करते दिखे.

निया शर्मा (Nia Sharma)

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

टीवी जगत की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अंकिता- विक्की की होली पार्टी में अपने दिलकश अंदाज़ में नज़र आई. इस दौरान उन्हें पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा गया.

दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee)

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी भी विक्की और अंकिता के साथ होली का जश्न मनाने पहुंचे थे.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakas)

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

अंकिता की होली पार्टी में एक्टर करण कुंद्रा भी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ पीले कुरते में पहुंचे. दोनों ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया.

लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)

इस पार्टी में एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) को भी देखा गया. 

खानजादी

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

इस होली पार्टी में फिरोजा खान उर्फ खानजादी को इंडियन ड्रेस में देखा गया. वे इस ड्रेस में काफी सुन्दर दिख रही थी. 

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)

Ankita Lokhande & Vicky Jain's Holi Party 2025

एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने इस होली पार्टी के लिए वाइट ड्रेस कैरी की. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ पूरा किया.

इन सेलेब्रिटीज के अलावा अंकिता और विक्की जैन की होली पार्टी में एक्ट्रेस मनीषा रानी, अर्चना गौतम, इशिता राज शर्मा, नायरा बनर्जी, एक्टर समर्थ जुरेल, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी को भी एन्जॉय करते हुए देखा गया. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Rohit Shetty Birthday: एक्शन, कॉमेडी और ब्लॉकबस्टर्स के बादशाह

Salman Khan के असिस्टेंट की सलाह सुनकर दंग रह गए Saurabh Shukla, कहा 'ऐसा सोचा...'

₹700 करोड़ के बजट संकट में फंसी Hrithik Roshan फिल्म 'krrish 4',Siddharth Anand ने छोड़ी फिल्म?

Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

Advertisment
Latest Stories