/mayapuri/media/media_files/2025/03/15/wiYipNtkxILaFfpDtNxF.jpg)
ANVI KI RAASLEELA
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अपनी होली पार्टी में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वे बला की खूबसूरत लग रही थी. हालाँकि बाद में उन्होंने एक शॉर्ट ड्रेस पहन ली थी. वहीँ उनके पति और एक्टर विक्की जैन (Vicky Jain) सफ़ेद कुरते पाजयामे में नज़र आए. कपल ने होली पार्टी में खूब धमाल मचाया.
मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra)
अंकिता की इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा भी पहुंची थी. इस मौके और उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वे काफी सुन्दर दिख रही थी. उन्होंने जमकर होली खेली.
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
टीवी की फेमस एक्ट्रेस ईशा मालवीय भी अंकिता और विक्की की होली पार्टी में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी थी.
एकता कपूर (Ekta Kapoor)
वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर अंकिता की होली पार्टी में सूट में नजर आई.
करणवीर मेहरा और चुम दरांग (Karanveer-Chum Darang)
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी इस पार्टी में दिखी. इस दौरान वे दोनों सफ़ेद आउटफिट में दिखे गए.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
इस होली पार्टी में लोकप्रिय एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) भी डैशिंग लुक में नजर आए.
अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उर्वशी ढोलकिया भी इस होली पार्टी में मस्ती करती दिखाई दी.
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा (Krishna Abhishek Kashmira Shah)
अंकिता की होली पार्टी में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह और बच्चों के साथ एन्जॉय करते दिखे.
निया शर्मा (Nia Sharma)
टीवी जगत की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अंकिता- विक्की की होली पार्टी में अपने दिलकश अंदाज़ में नज़र आई. इस दौरान उन्हें पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा गया.
दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee)
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी भी विक्की और अंकिता के साथ होली का जश्न मनाने पहुंचे थे.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra and Tejasswi Prakas)
अंकिता की होली पार्टी में एक्टर करण कुंद्रा भी अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ पीले कुरते में पहुंचे. दोनों ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया.
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)
इस पार्टी में एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) को भी देखा गया.
खानजादी
इस होली पार्टी में फिरोजा खान उर्फ खानजादी को इंडियन ड्रेस में देखा गया. वे इस ड्रेस में काफी सुन्दर दिख रही थी.
प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary)
एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने इस होली पार्टी के लिए वाइट ड्रेस कैरी की. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी के साथ पूरा किया.
इन सेलेब्रिटीज के अलावा अंकिता और विक्की जैन की होली पार्टी में एक्ट्रेस मनीषा रानी, अर्चना गौतम, इशिता राज शर्मा, नायरा बनर्जी, एक्टर समर्थ जुरेल, शिव ठाकरे, शालीन भनोट, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी नेहा स्वामी को भी एन्जॉय करते हुए देखा गया.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Rohit Shetty Birthday: एक्शन, कॉमेडी और ब्लॉकबस्टर्स के बादशाह
Salman Khan के असिस्टेंट की सलाह सुनकर दंग रह गए Saurabh Shukla, कहा 'ऐसा सोचा...'
₹700 करोड़ के बजट संकट में फंसी Hrithik Roshan फिल्म 'krrish 4',Siddharth Anand ने छोड़ी फिल्म?
Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे