Advertisment

Rohit Shetty Birthday: एक्शन, कॉमेडी और ब्लॉकबस्टर्स के बादशाह

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और मसाला फिल्मों का जिक्र हो और रोहित का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता.अपने खास अंदाज, भव्य सेट्स के लिए निर्देशक जाने जाते हैं

New Update
Rohit Shetty Birthday: King of action, comedy and blockbusters
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: भारतीय सिनेमा में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और मसाला फिल्मों का जिक्र हो और रोहित शेट्टी का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. अपने खास अंदाज, भव्य सेट्स, धांसू एक्शन और हिट फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी आज बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. उनका सफर संघर्ष से शुरू होकर सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन, करियर और उनकी सुपरहिट फिल्मों के बारे में.

17 साल की उम्र में शुरू किया था काम 

Rohit Shetty,

रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता एम. बी. शेट्टी बॉलीवुड के जाने-माने स्टंटमैन और अभिनेता थे, जो अपने खतरनाक एक्शन सीक्वेंस के लिए मशहूर थे. वहीं, उनकी मां रत्ना शेट्टी एक होममेकर थीं. रोहित ने बचपन से ही फिल्मों की दुनिया को करीब से देखा, लेकिन उनके जीवन में भी संघर्ष कम नहीं था.रोहित का फिल्मी सफर बहुत छोटी उम्र में ही शुरू हो गया था। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कदम रखा. उनके शुरुआती दिन काफी मुश्किलों से भरे थे.

फिल्मी करियर की शुरुआत

Rohit Shetty

रोहित शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत अजय देवगन स्टारर फिल्म फूल और कांटे (1991) में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की. इसके बाद उन्होंने सुहाग (1994) और हकीकत (1995) जैसी फिल्मों में भी सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.उनकी असली पहचान बनी 2003 में, जब उन्होंने अजय देवगन के साथ अपनी पहली फिल्म ज़मीन का निर्देशन किया. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन इससे उन्हें निर्देशन में अपनी जगह बनाने का मौका जरूर मिला.

पांच साल की उम्र में हुआ था डायरेक्टर के पिता का निधन

What are the lesser known facts about Rohit Shetty? - Quora

रोहित शेट्टी का बचपन से ही फिल्मी दुनिया  से गहरा नाता था. दरअसल, उनकी मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट का काम करती थीं, जबकि उनके पिता एमबी शेट्टी एक स्टंटमैन थे. वहीं पांच साल की उम्र में रोहित शेट्टी ने अपने पिता को खो दिया था. इसके बाद घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा. 

रोहित शेट्टी को मिलती थी 35 रुपये सैलरी

Rohit Shetty to make digital debut with action thriller | Bollywood News -  The Indian Express

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'हकीकत' में रोहित शेट्टी को एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियां प्रेस करने का काम सौंपा गया था. इतना ही नहीं, रोहित काजोल के स्पॉटबॉय भी रह चुके हैं और उन्हें टच अप देने का काम करते थे. कहा जाता है कि रोहित शेट्टी की पहली सैलरी महज 35 रुपये थी.

खतरों के खिलाड़ी और ओटीटी डेब्यू

Khatron Ke Khiladi

रोहित शेट्टी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, उन्होंने टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में बतौर होस्ट अपनी अलग पहचान बनाई. उनका एनर्जी से भरा अंदाज और एक्शन को लेकर उनका जुनून दर्शकों को काफी पसंद आता है.इसके अलावा, वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी 'इंडियन पुलिस फोर्स' वेब सीरीज़ के जरिए धमाल मचाने वाले हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.

फेमस फिल्म्स

1. गोलमाल सीरीज़ (Golmaal Series)

रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी गोलमाल ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है.

गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006) – अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और परेश रावल की इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया और एक हिट फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत की.
गोलमाल रिटर्न्स (2008) – पहले भाग की सफलता के बाद आई यह फिल्म भी सुपरहिट रही.
गोलमाल 3 (2010) – इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और इसे सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है.
गोलमाल अगेन (2017) – यह फिल्म ₹200 करोड़ क्लब में शामिल हुई और हॉरर-कॉमेडी का नया तड़का लेकर आई.

2. सिंघम सीरीज़ (Singham Series)

Golmaal 5

रोहित शेट्टी ने सिंघम फिल्म के जरिए पुलिस-एक्शन ड्रामा को एक नई ऊंचाई दी.

सिंघम (2011) – अजय देवगन ने बाजीराव सिंघम का दमदार किरदार निभाया। यह फिल्म ज़बरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स की वजह से सुपरहिट हुई.
सिंघम रिटर्न्स (2014) – पहले भाग से भी ज्यादा जबरदस्त एक्शन और कहानी के साथ यह फिल्म आई और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए.
सिंघम अगेन, जिसमें अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी हैं.

3. चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) – 2013

चेन्नई एक्सप्रेस

रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर चेन्नई एक्सप्रेस बनाई, जो ₹200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली उनकी पहली फिल्म थी. यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण थी.

4. दिलवाले (Dilwale) – 2015

Dilwale

शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को लेकर बनी इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन भी थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, हालांकि इसे उतनी सराहना नहीं मिली जितनी चेन्नई एक्सप्रेस को मिली थी.

5. सिम्बा (Simmba) – 2018

Simmba (2018)

रणवीर सिंह की यह फिल्म सिंघम यूनिवर्स का हिस्सा थी. इस फिल्म में एक्शन और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

6. सूर्यवंशी (Sooryavanshi) – 2021

Sooryavanshi (2021)

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म सिंघम और सिम्बा यूनिवर्स का विस्तार थी. इस फिल्म ने कोविड-19 के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की और ₹200 करोड़ क्लब में शामिल हुई.

अपकमिंग फिल्म

रोहित शेट्टी

वर्तमान में रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स 2' (Indian Police Force 2) को लेकर चर्चा में हैं, इससे पहले निर्देशक की फिल्म सिंग्हम अगेन रिलीज हुई थी

Read More

Salman Khan के असिस्टेंट की सलाह सुनकर दंग रह गए Saurabh Shukla, कहा 'ऐसा सोचा...'

₹700 करोड़ के बजट संकट में फंसी Hrithik Roshan फिल्म 'krrish 4',Siddharth Anand ने छोड़ी फिल्म?

Deb Mukherjee's funeral:Ayan mukherjee के पिता का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे

Alia Bhatt Birthday:19 की उम्र में शुरुआत, आज बॉलीवुड की सुपरस्टार

Advertisment
Latest Stories