Advertisment

Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में सितारों का जलवा, Nushrratt– Shriya Saran समेत कई सितारे झूमे

म्यूजिक की दुनिया की बेताज बादशाह सिंगर सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामी सितारे पहुंचे, जिसने इस शाम को और भी खास बना दिया।

New Update
Sunidhi Chauhan के कॉन्सर्ट में सितारों का जलवा, Nushrratt– Shriya Saran समेत कई सितारे झूमे
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

म्यूजिक की दुनिया की बेताज बादशाहत रखने वाली सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने हाल ही में मुंबई के नेस्को सेंटर (NESCO Centre) में अपने बहुप्रतीक्षित “आई एम होम इंडिया टूर” (I Am Home India Tour) की आधिकारिक शुरुआत की.  इस शानदार लाइव कॉन्सर्ट में न सिर्फ़ हजारों फैंस उमड़े, बल्कि बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नामी सितारे भी सुनिधि की आवाज़ का जादू महसूस करने पहुंचे. 

Advertisment

Sunidhi Chauhan's electrifying Mumbai concert praised by comedian Rohan  Joshi as generational live music event - India Today

सितारों से सजा सुनिधि का कॉन्सर्ट

इस भव्य कॉन्सर्ट में दर्शकों के बीच फिल्म निर्माता इम्तियाज अली (Imtiaz Ali), कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और जाकिर खान (Zakir Khan), अभिनेत्री श्रिया सरन (Shriya Saran), नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) जैसे सितारे नजर आए. इसके अलावा संगीतकार सलीम मर्चेंट (Salim Merchant), गायिका असीस कौर (Asees Kaur), डिजिटल स्टार मिथिला पालकर (Mithila Palkar) और रोहन जोशी (Rohan Joshi) भी सुनिधि का हौसला बढ़ाते दिखे. 

श्रिया सरन और नुसरत ने किया डांस

कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें श्रिया सरन, नुसरत भरूचा, नितांशी गोयल (Nitantshi Goel) और वामिका गब्बी सुनिधि के गानों पर झूमती और डांस करती नजर आ रही हैं.  इस दौरान श्रिया सरन को सबसे ज्यादा मस्ती करते देखा गया, जबकि नुसरत भरूचा भी पूरे जोश में सुनिधि को चीयर करती दिखीं. 

‘टी  अमो’ पर झूमीं वामिका गब्बी

एक वीडियो में सुनिधि चौहान अपना सुपरहिट गाना ‘टी  अमो’  (Ti Amo)  नजर आ रही हैं, जिस पर अभिनेत्री वामिका गब्बी फैंस के बीच डांस करती और एन्जॉय करती दिखाई दीं.  वामिका न सिर्फ़ गाने पर झूमती नजर आईं, बल्कि उन्होंने सुनिधि को जोरदार तरीके से चीयर भी किया. 

बिग बॉस 19 के सितारों का हुआ री-यूनियन

इस कॉन्सर्ट में बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से जुड़े कई चेहरे भी नजर आए.  इनमें अशनुर कौर (Ashnoor Kaur), अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj), नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) और अवेज़ दरबार (Awez Darbar) शामिल थे. एक वीडियो में सुनिधि का गाना ‘ऐनवाई ऐनवाई’  (Ainvayi Ainvayi) बजते ही ये सभी सितारे झूमते नजर आए.  इस दौरान अशनुर कौर और अभिषेक बजाज को साथ देखकर एक बार फिर उनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं. 

Bigg Boss 19's Abhishek Bajaj, Ashnoor Kaur, Awez, Nagma Have A Blast At Sunidhi  Chauhan's Concert: 'Squad Goals' | Television News - News18

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां रहीं मौजूद

कॉन्सर्ट में लव रंजन (Luv Ranjan), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali), अमित टंडन (Amit Tandon), दिव्या कुमार (Divya Kumar) समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां भी भीड़ के बीच देखी गईं. 

20,000 से ज्यादा फैंस, तीन घंटे का लाइव जादू

इस कार्यक्रम में 20,000 से अधिक प्रशंसकों की रिकॉर्ड तोड़ उपस्थिति दर्ज की गई, जो हाल के वर्षों में किसी भारतीय कलाकार के सोलो कॉन्सर्ट के लिए सबसे बड़ी भीड़ में से एक मानी जा रही है.  सुनिधि चौहान, जिन्हें अक्सर भारत की “लाइव परफॉर्मेंस की रानी” कहा जाता है, ने लगातार करीब तीन घंटे तक मंच पर अपनी दमदार आवाज़ और एनर्जी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

सुनिधि ने जताया आभार

कॉन्सर्ट के बाद सुनिधि चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए मुंबई का शुक्रिया अदा किया.  उन्होंने लिखा कि इस प्यार और सपोर्ट के लिए वह अपने फैंस की हमेशा आभारी रहेंगी. 

Also Read:Abhay Sinha नीति को लेकर अभय सिन्हा ने Chief Minister Samrat Choudhary से की मुलाकात, अनुदान शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह

करियर और गाने 

सुनिधि चौहान की यात्रा एक बाल कलाकार के रूप में शुरू हुई थी, जब उन्होंने 13 वर्ष की आयु में रियलिटी शो ‘मेरी आवाज़ सुनो’ जीता था.  1999 में ‘रुकी रुकी सी ज़िंदगी’ से उन्हें बड़ी पहचान मिली और तब से उन्होंने कई भाषाओं में हज़ारों गाने रिकॉर्ड किए हैं.  सुनिधि चौहान  के कुछ बेहतरीन गाने हैं-  गाना- ऐ वतन, फिल्म- राजी (2018), गाना- ले डूबा, फिल्म- अय्यारी (2018), गाना- मनवा, फिल्म- अक्टूबर (2018), गाना- इश्क सूफियाना, फिल्म- द डर्टी पिक्चर (2011), गाना- जवां है मोहब्बत, फिल्म- फन्ने खां (2018), गाना- बेइंतहा, फिल्म- रेस 2 (2013), गाना- साकी, फिल्म- मुसाफिर (2004), गाना- आए हुजूर, फिल्म- साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 (2018), गाना- ठेंगे से, फिल्म- मुल्क (2018), 'क्रेजी किया रे,’ रात के ढाई बजे', ‘छलिया', हे शोना', कैसी पहेली जिंदगानी' और ‘शावा शावा’.

Photo_1_(24)_1660440167859_1660440186694_1660440186694

Also Read:Avengers: Doomsday से लेकर The Bluff तक: 2026 की धमाकेदार एक्शन लाइन-अप जिसे मिस करना नामुमकिन है

 Singer Sunidhi Chauhan | Live Concert | Sunidhi Chauhan Live Concert | Bollywood celebrities | Music Concert | Bollywood Stars | Indian music not present in content

Advertisment
Latest Stories