Advertisment

Abhay Sinha नीति को लेकर अभय सिन्हा ने Chief Minister Samrat Choudhary से की मुलाकात, अनुदान शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह

बिहार फिल्म नीति को लेकर फिल्ममेकर अभय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की और राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अनुदान को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया।

New Update
Abhay Sinha नीति को लेकर अभय सिन्हा ने Chief Minister Samrat Choudhary
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष अभय सिन्हा और इंपा के कार्यकारिणी सदस्य व एफएमसी सेक्रेटरी निशांत उज्ज्वल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और राज्य की फिल्म नीति को और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

Advertisment

WhatsApp Image 2025-12-27 at 16.35.22

मुलाकात के दौरान अभय सिन्हा ने बिहार फिल्म नीति के तहत फिल्मों को मिलने वाले अनुदान के विषय को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में 30 से अधिक फिल्मों का निर्माण हो चुका है, लेकिन अब तक कई फिल्मों को अनुदान की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। अभय सिन्हा ने आग्रह किया कि इन फिल्मों को जल्द से जल्द अनुदान प्रदान किया जाए, ताकि निर्माताओं का भरोसा बना रहे और बिहार फिल्म निर्माण का एक मजबूत केंद्र बन सके। (IMPPA president Abhay Sinha meeting Samrat Choudhary)

Also Read: ‘Ikkis’: Agastya Nanda और Simar Bhatia ने Ngo के बच्चों के साथ देखी अपनी फिल्म ‘Ikkis’

अभय सिन्हा ने कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। यहां की संस्कृति, लोकेशन और प्रतिभाएं देशभर के फिल्मकारों को आकर्षित कर सकती हैं। यदि सरकार समयबद्ध तरीके से अनुदान और सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो बिहार न सिर्फ भोजपुरी बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों का भी बड़ा हब बन सकता है। (Abhay Sinha IMPPA Bihar film industry promotion)

Also Read:Guru Gobind Singh Jayanti 2025: ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’—त्याग, शौर्य और धर्म की रक्षा का संदेश

इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अनुदान स्वीकृति में तेजी लाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में फिल्म निर्माण के लिए अनुकूल वातावरण और मजबूत किया जाएगा। साथ ही, राज्य में बड़े स्तर पर फिल्म अवार्ड शो और सांस्कृतिक आयोजनों के आयोजन की भी योजना है, जिससे बिहार की पहचान फिल्म और कला के क्षेत्र में और मजबूत होगी। अभय सिन्हा ने सरकार के इस आश्वासन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बिहार के फिल्म उद्योग को नई दिशा और गति मिलेगी। (IMPPA delegation meeting Bihar deputy CM)

Samrat Choudhary - Wikipedia

Also Read:बुद्धिजीवी कलाकार Sharmila Tagore, Richa Chadha, Ali Fazal ने 2025 से जो चाहा, वो पूरा हुआ ????

FAQ

प्रश्न 1: अभय सिन्हा और निशांत उज्ज्वल ने किससे मुलाकात की?

उत्तर: इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के अध्यक्ष अभय सिन्हा और कार्यकारिणी सदस्य व एफएमसी सेक्रेटरी निशांत उज्ज्वल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की।

प्रश्न 2: यह मुलाकात किस उद्देश्य से की गई थी?

उत्तर: यह शिष्टाचार मुलाकात उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई देने के साथ-साथ बिहार में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और राज्य की फिल्म नीति को अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा के लिए की गई।

प्रश्न 3: मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा हुई?

उत्तर: बिहार फिल्म नीति, फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन, अनुदान व्यवस्था, और राज्य में शूटिंग के अवसर बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रश्न 4: IMPPA की इस पहल का क्या महत्व है?

उत्तर: IMPPA की यह पहल बिहार को एक उभरते फिल्म हब के रूप में स्थापित करने और स्थानीय प्रतिभाओं व निवेश को आकर्षित करने में सहायक हो सकती है।

Also Read:Salman Khan's Grand  Birthday Party:  60 साल के हुए भाईजान, Sanjay Dutt, Sangeeta Bijlani, Dhoni हुए शामिल

 producer Abhay Sinha | Nishant Ujjwal | Bihar Film and Television Artistes Association | IMPPA Meeting not present in content

Advertisment
Latest Stories