Advertisment

‘Gandhi Talks’ के म्यूजिकल इवेंट में सितारों का जलवा, A. R. Rahman की धुनों संग दिखा ग्लैमर

विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ के लिए मुंबई में आयोजित लाइव म्यूजिकल इवेंट में ए.आर. रहमान ने जादुई परफॉर्मेंस दी।

New Update
‘Gandhi Talks’ के म्यूजिकल इवेंट में सितारों का जलवा, A. R. Rahman की धुनों संग दिखा ग्लैमर.jpg

जल्द ही विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी जैसे दमदार कलाकारों से सजी साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) रिलीज़ होने जा रही है. निर्देशक किशोर पांडुरंग बेलेकर (Kishor Pandurang Belekar) की यह फिल्म दर्शकों को मूक सिनेमा के दौर से रूबरू कराने की एक अनोखी कोशिश है. इसी कड़ी में हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्म पर आधारित ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान (A. R. Rahman) की एक खास लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई नामचीन सितारे शामिल हुए. इस इवेंट में न सिर्फ संगीत का जादू देखने को मिला, बल्कि सेलेब्स के स्टाइलिश लुक्स ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisment

Gandhi Talks - Movie Synopsis, Cast & Crew | District

विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi)

फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता विजय सेतुपति इस म्यूजिकल इवेंट में बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में नजर आए. उन्होंने ब्राउन जैकेट और शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी की थी. उनकी सिग्नेचर मूंछें और सनग्लासेस उनके लुक को और भी खास बना रहे थे. सिंपल लेकिन स्ट्रॉन्ग स्टाइल में विजय सेतुपति ने खूब ध्यान खींचा.

ए. आर. रहमान 

ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर संगीतकार ए.आर. रहमान हमेशा की तरह इस मौके पर भी क्लास और एलिगेंस का परफेक्ट मेल नजर आए. उन्होंने वेलवेट ब्लेज़र के साथ ऑल-ब्लैक शर्ट और फॉर्मल पैंट्स पहनी थी. उनका यह सॉफिस्टिकेटेड लुक इवेंट की ग्रैंडनेस को और बढ़ाता दिखा.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) स्काई ब्लू रंग के खूबसूरत सूट में नजर आईं. उनके सादगी भरे अंदाज़ और मिनिमल स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया. वहीं उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) ने क्लासी और सॉफ्ट लुक अपनाया, जो अंकिता के आउटफिट के साथ परफेक्टली मैच करता दिखा. दोनों की जोड़ी इवेंट में बेहद ग्रेसफुल लगी.

निया शर्मा (Nia Sharma)

टीवी की ग्लैम क्वीन निया शर्मा इस इवेंट में डिजाइनर बॉडीहगिंग आउटफिट में दिखाई दीं. उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट अंदाज़ हमेशा की तरह चर्चा में रहा.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इस म्यूजिकल इवेंट में व्हाइट जंपसूट में शामिल हुईं. उनका सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक काफी एलिगेंट नजर आया.

अभय वर्मा (Abhay Verma)

उभरते हुए युवा अभिनेता अभय वर्मा भी इस खास मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने कैमरों के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए. उनका फ्रेश और यंग लुक फैंस को खासा पसंद आया.

मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra)

मनारा चोपड़ा इस म्यूजिकल इवेंट में सफेद सूट में इंडियन अवतार में नजर आईं. उनका ट्रेडिशनल और एलिगेंट स्टाइल बेहद सॉफ्ट और ग्रेसफुल लगा.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

टीवी और ओटीटी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई रेड डिजाइनर गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखाई दीं. उनका यह बोल्ड और रॉयल लुक इवेंट की शान बढ़ाता नजर आया.

रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru)

मराठी फिल्म ‘सैराट’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु इस इवेंट में साड़ी पहनकर पहुंचीं. उनका ट्रेडिशनल अवतार बेहद खूबसूरत और सादगी से भरा नजर आया.

इन सितारों ने भी बढ़ाई शोभा

इस खास म्यूजिकल इवेंट में माहिरा खान (Mahira Khan), जोया अफरोज़ (Zoya Afroz), शालीन भनोट (Shalin Bhanot), पूनम पांडे (Poonam Pandey), अकासा सिंह (Akasa Singh), सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) और उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) समेत कई अन्य सितारे भी शामिल हुए. सभी सेलेब्स की मौजूदगी ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया.

Also Read: अपनी  बर्थडे पार्टी  में Nikki Sharma ग्रीन आउटफिट में लगी  ग्लैमरस,  लूटी लाइमलाइट

‘गांधी टॉक्स’ के बारे में 

साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) का निर्देशन किशोर बेलेकर ने किया है. फिल्म में विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी (Arvind Swamy) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के साथ सिद्धार्थ जाधव (Siddharth Jadhav) भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है. ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Gandhi Talks Film | Gandhi Talks Teaser | Arvind Swami | actress Aditi Rao Hydari | AR Rahman Live Performance not present in content

Advertisment
Latest Stories