/mayapuri/media/media_files/2026/01/27/m-2026-01-27-16-38-18.jpeg)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा (Nikki Sharma) ने अपना जन्मदिन इस बार बेहद खास और स्टाइलिश अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली निक्की की बर्थडे पार्टी में उनके परिवार सहित टीवी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए. इस खास मौके पर न सिर्फ जश्न का माहौल देखने को मिला, बल्कि सेलेब्स के फैशनेबल लुक्स भी चर्चा का विषय बने.
/mayapuri/media/post_attachments/5c1d62f99a026e3d356aaf3b539c53415bfdb9756cda23f70ee89e7e20c56cbf.png)
ग्रीन गाउन में निक्की का ग्लैमरस अंदाज़
अपनी बर्थडे पार्टी में निक्की शर्मा ग्रीन कलर के डिजाइनर गाउन में नजर आईं. मिनिमल मेकअप, बालों में बन और कॉन्फिडेंट स्माइल के साथ निक्की ने पार्टी की सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. उनका यह एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक फैंस को खूब पसंद आया.
येलो अनारकली में न्यारा ने बिखेरा जलवा
हाल ही में फिल्म ‘वन टू चा चा’ में नजर आईं एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी (Nyra Banerjee) भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. न्यारा पीले रंग के खूबसूरत अनारकली सूट में नजर आईं. ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका यह फ्रेश और वाइब्रेंट लुक पार्टी में अलग ही चमक बिखेरता दिखा.
लेवेंडर आउटफिट में अदिति की सादगी
टीवी शो ‘अपोलिया’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) ने लेवेंडर डिजाइनर आउटफिट पहनकर पार्टी में एंट्री ली. सिंपल मेकअप और एलिगेंट स्टाइल के साथ अदिति का लुक काफी क्लासी और सॉफ्ट नजर आया.
अर्जुन बिजलानी
भारतीय टेलीविजन के लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भी निक्की शर्मा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. अर्जुन कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आए. उनका कूल अंदाज़ और चार्म पार्टी के माहौल को और खास बनाता दिखा.
अभिषेक बजाज
वहीं एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी इस पार्टी में डैशिंग लुक में नजर आए. स्मार्ट आउटफिट और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी के साथ उन्होंने पार्टी में अपनी अलग मौजूदगी दर्ज कराई.
निक्की शर्मा की बर्थडे पार्टी पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और दोस्ती से भरी नजर आई. टीवी सेलेब्स की मौजूदगी और उनके स्टाइलिश लुक्स ने इस पार्टी को यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर भी इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ खूब वायरल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि निक्की शर्मा ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ (2023) और ‘रूप - मर्द का नया स्वरूप’ (2018) जैसे शोज में नजर आ चुकी है.
Also Read:Sandese Aate Hai: पुराने गानों की वापसी पर जावेद अख्तर की नाराजगी, सोनू निगम ने दिया सम्मानजनक जवाब
Nikki Sharma as Shakti | TV Actress Birthday | Celebrity Celebration | TV Industry Stars | actor Nyra Banerjee not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)