/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/movie-6-2025-12-12-17-32-17.jpg)
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ (‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’) सिनेमाघरों में आज यानी 12 दिसंबर को रिलीज हो गई है. ये 2015 की हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है. फिल्म की रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें सिनेमा जगत के कई सेलेब्स जैसे- आमिर खान, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, तब्बू, टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और अर्चना पूरन सिंह शामिल हुए.
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/movies/images/mobile/listing/medium/kis-kisko-pyaar-karoon-2-et00440208-1764654447-591732.jpg)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
फिल्म के लीड एक्टर कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चैटर्थ (Ginni Chatrath) के साथ पहुंचे. कपिल ने क्लासिक ब्लैक आउटफिट चुना, जबकि गिन्नी रेड ग्लो में एलिगेंट दिखीं. दोनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज देकर मीडिया की लाइमलाइट खींची.
आमिर खान ने किया भांगड़ा
मिस्टर प्रोफेशनलिस्ट (Mr. Professionalist) आमिर खान (Aamir Khan) कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार कंरू 2' की स्क्रीनिंग में ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जमकर भांगड़ा किया. वह इस स्क्रीनिंग पर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) के साथ शामिल हुए थे.
पारुल गुलाटी (Parul Gulati)
पारुल ने व्हाइट डिज़ाइनर आउटफिट में शिरकत की. उनका लुक फ्रेश, मॉडर्न और रेड-कार्पेट-रेडी लग रहा था.
आयशा खान (Ayesha Khan)
फिल्म की एक्ट्रेस आयशा खान सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. साड़ी का फॉल और ब्लिंग डिटेल उनकी किलर अदाओं के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था. उनका यह ट्रेडिशनल-ग्लैम अवतार सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वे इन दिनों ‘धुरंधर’ के आइटम सॉंग ‘शरारत’ की वजह से सुर्खियों में है.
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury)
त्रिधा चौधरी ब्लैक ड्रेस में किसी अप्सरा की तरह नजर आईं. उनका गाउन फिटेड, शिमरी और काफी ग्रेसफुल था—इवेंट की ग्लैम क्वीन में उनकी गिनती जरूर हुई.
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)
मनोज बाजपेयी भी कपिल को सपोर्ट करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सिंपल, पॉलिश्ड और कंफर्टेबल लुक चुना.
तब्बू (Tabu)
तब्बू इस इवेंट में डेनिम आउटफिट में नजर आईं. उनका यह स्मूथ, अर्बन स्टाइल एज-फ्रेंडली और बेहद यूनिक लगा.
अनिल कपूर (Anil Kapoor)
अनिल कपूर हमेशा की तरह फ्रेश और एनर्जेटिक लगे. वे ब्लैक लुक में पहुंचे और काफी हैण्डसम दिखाई दिए.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Kis-Kisko-Pyaar-Karoon-2-screening-4-2025-12-f6bf50b62addd351952f7f7fc64d97b7-203307.jpg)
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)
सुनील शेट्टी ग्रे पैलेट वाले स्टाइलिश आउटफिट में आए. उनका टफ–स्मार्ट पर्सनैलिटी वाला स्टाइल इस रात का हाइलाइट रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Kis-Kisko-Pyaar-Karoon-2-screening-3-2025-12-59ebf83a4dd831371ae6cbb89b652b55-208522.jpg)
जैस्मीन सैंडलास (Jasmine Sandlas)
जैस्मीन सफेद अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं. उनका ट्रेडिशनल और रॉयल अंदाज उन्हें बाकी की भीड़ से अलग बना रहा था.
जॉनी लीवर (Johny Lever)
दिग्गज कॉमेडियन जॉनी लीवर ब्लैक-कैज़ुअल लुक में अपनी बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) और पत्नी के साथ इस इवेंट में पहुंचे. वे डांसरों के साथ मस्ती करते और डांस करते भी दिखाई दिए, जिसने स्क्रीनिंग का माहौल और मजेदार बना दिया.
कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek)
कृष्णा अभिषेक ब्लैक–व्हाइट कॉम्बिनेशन में नजर आए. वे बेहद खुश और एक्साइटेड दिखे—कपिल के लिए उनका सपोर्ट साफ झलक रहा था.
भारती सिंह (Bharti Singh)
प्रेग्नेंसी के बावजूद भारती स्क्रीनिंग में पहुंचीं. उन्होंने कॉम्फर्टेबल और क्लासी लुक चुना. उनकी मौजूदगी फैंस और मीडिया दोनों के लिए खास रही.
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)
अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) और बेटे के साथ पहुंचीं. उनका स्टाइलिश लुक काफी पावरफुल लग रहा था.
अन्य सितारे
इन सितारों के अलावा कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ की स्क्रीनिंग में मनजोत सिंह (Manjot Singh), मनीष पॉल, जाकिर खान, अब्बास-मस्तान, कुमार सानू, राजीव ठाकुर, आरती सिंह, दीपक चौहान (Deepak Chauhan), सौरभ जोशी, और मंजरी फडनिस (Manjari Fadnis) सहित कई हस्तियाँ दिखीं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से स्क्रीनिंग को और भव्य बना दिया.
Abdu Rozik at The Kapil Sharma Show | Kis Kisko Pyaar Karoon 2 first look | bollywood movie | Bollywood film screening | Comedy film 2025 | bollywood news | hindi cinema not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)