Advertisment

The Great Indian Kapil Show Season 4: कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 4 का टीजर आउट

ताजा खबर: The Great Indian Kapil Show Season 4: कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4’ के साथ जल्द OTT पर लौट रहा है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया है.

New Update
The Great Indian Kapil Show Season 4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Great Indian Kapil Show Season 4: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फिर से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए तैयार हैं. उनका लोकप्रिय शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’अपने चौथे सीज़न (The Great Indian Kapil Show Season 4)  के साथ जल्द ही ओटीटी पर लौट रहा है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ कर दिया है, जिसमें न सिर्फ इसकी स्ट्रीमिंग डेट की घोषणा की गई है, बल्कि कपिल के चार बिल्कुल नए और मजेदार अवतारों की झलक भी दिखाई गई है. कॉमेडी, मनोरंजन और गेस्ट स्टार्स से भरपूर यह नया सीजन दर्शकों को एक बार फिर दिल खोलकर हंसाने का वादा कर रहा है.

Advertisment

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

नए किरदार निभाते हुए नजर आएंगे कपिल शर्मा 

आपको बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो (The Great Indian Kapil Show Season 4 Promo) की शुरुआत कपिल शर्मा से होती है. प्रोमो मे कॉमेडियन GenZ बाबा, ताऊ जी, राजा और मंत्री जी जैसे कई नए किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. जो हर उम्र के दर्शकों के लिए होंगे. यह कॉमेडी की एक बिल्कुल नई दुनिया है और सरप्राइज़ से भरा एक मज़ेदार शो, जिसका मकसद परिवारों को एक साथ लाना और सबसे शांत चाचा के चेहरे पर भी मुस्कान लाना है. प्रोमो में कपिल और उनकी टीम को इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के साथ दिखाया गया है, जिसने इस साल वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. मेकर्स ने इस सीज़न में नेटफ्लिक्स पर अचानक आने वाले मेहमानों की एक लंबी लिस्ट का वादा किया है.

कपिल शर्मा ने नए सीजन  को लेकर शेयर किए अपने विचार (Kapil Sharma on The Great Indian Kapil Show 4)

Kapil Sharma

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4' के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने एक बयान में कहा, “हर बार लगता है कि अब तो सब कर लिया, नए सीज़न में क्या करूंगा, लेकिन फिर आपका प्यार और आपकी उम्मीद मुझे कुछ नया करने का रास्ता दिखा देती है, इस बार भी आप ही कि उम्मीदों ने मुझे बहुत से नए किरदार और साथ ही वो किरदार जो आपको हमेशा से पसंद आए हैं, उन्हें निभाने का रास्ता दिखाया है. तो आपके लिए कॉमेडी के वो सारे अवतार लेकर आ रहा हूं नेटफ्लिक्स पर सीजन 4 में जो होगा कॉमेडी के यूनिवर्स का मल्टीवर्स यानी मास्टरपीस”.

तान्या बामी ने शो को लेकर कही ये बात

tanya bami

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ हेड तान्या बामी ने कहा, "'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हमारे लिए सिर्फ़ एक शो नहीं है. यह कुछ ऐसा है जिसने इंडिया और हमारे देश के बाहर भी कई इंडियंस के लिए फ़ैमिली टाइम और नेटफ्लिक्स टाइम को डिफाइन करना शुरू कर दिया है! हमें सीज़न चार अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. यह एक बहुत ही खास सीज़न है क्योंकि कपिल अपने कई किरदारों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसलिए सुनील, कृष्णा, कीकू, अर्चना और सिद्धू के साथ, इस सीज़न में कपिल का बेस्ट भी देखने को मिलेगा - कुछ ऐसा जिसका दर्शक इंतज़ार कर रहे थे".

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो की कास्ट और प्रोडक्शन  (The Great Indian Kapil Show Season 4 Cast)

the great indian kapil show 4

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा जैसे कलाकार हैं. इसे अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है और कपिल शर्मा ने इसे बनाया है. शो को कपिल शर्मा, गुरजोत सिंह और अक्षित लाहौरिया ने बीइंगू स्टूडियोज़ और K9 फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

Chaudhry Aslam: Dhurandhar में Sanjay Dutt का चौधरी असलम का किरदार किससे हैं प्रेरित?

कब से शुरु होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा सीजन 4 (When will The Great Indian Kapil Sharma Season 4 start?)

The Great Indian Kapil Show Season 4

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4, 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा, जिसके नए एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे आएंगे.

Abhinav Kashyap ने Shah Rukh Khan और Salman Khan पर कसा तंज

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 कब रिलीज होगा? (When will The Great Indian Kapil Show Season 4 release?)

A: शो का नया सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. मेकर्स द्वारा प्रोमो रिलीज कर दिया गया है और उसी में डेट की घोषणा की गई है.

Q2. इस बार शो में क्या खास होगा? (What’s new in Season 4?)

A: सीजन 4 में कपिल शर्मा चार नए मजेदार अवतार में दिखाई देंगे. साथ ही नए सेगमेंट्स और स्पेशल सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी नज़र आएंगे.

Q3. शो कहां देखा जा सकता है? (Where can I watch the show?)

A: यह शो केवल Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Q4. इस सीजन में कौन-कौन कलाकार नज़र आएंगे? (Which cast members are returning this season?_

A: कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर (रिपोर्ट्स के अनुसार), राजू श्रीवास्तव की जगह नए कॉमिक टैलेंट सहित कई पुराने कलाकार लौट सकते हैं.

Q5. क्या यह फैमिली शो है? (Is it a family show?)

A: बिल्कुल, यह 100% फैमिली एंटरटेनमेंट शो है जिसे सभी उम्र के लोग देख सकते हैं.

Tags : The Great Indian Kapil Show Season 4 | The Great Indian Kapil Show | The Great Indian Kapil Show Season 4 promo | Kapil Sharma

Advertisment
Latest Stories