Advertisment

GQ Best Dressed Awards 2024 में सितारों ने बिखेरा जलवा

आईफा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस- एक्टर, सिंगर, वेब सीरीज स्टार्स और मीडिया इन्फुलेंसर अपना आउटफिट फ्लोंट करते नज़र आए. कौन- सी एक्ट्रेस ने क्या ड्रेस पहनी...

New Update
GQ Best Dressed Awards 2024
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आईफा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस- एक्टर, सिंगर, वेब सीरीज स्टार्स और मीडिया इन्फुलेंसर अपना आउटफिट फ्लोंट करते नज़र आए. कौन- सी एक्ट्रेस ने क्या ड्रेस पहनी और किसकी ड्रेस ने लूटी वाहवाही, आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.

Advertisment

भूमि पेडनेकर

G

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने आईफा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर सफ़ेद रंग की ग्लास आर्मर साड़ी पहनी, जिसमें एक यूनिक स्नेक ब्रेस्टप्लेट था.उनके ब्लाउज पर मेटल के दो सांपों का डिज़ाइन बना था. उनका यह यूनिक एथनिक लुकजन से आया है सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

समीक्षा पेडनेकर

H

भूमि की बहन समीक्षा पेडनेकर भी आईफा में नज़र आई. उन्होंने ग्रीन चेक साड़ी पहनी थी. जिसे उन्होंने एक मोटी बेल्ट के साथ कैरी किया था. इस मौके पर उन्होंने बन बनाया हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने दोनोँ कानों में भारी इयरकफ पहने हुए थे. गले में उन्होंने हसुली स्टाइल नेकलेस को पहना था. वहीँ हाथ में उन्होंने कई सिल्वर ब्रेसलेट पहने थे.

अलाया फर्नीचरवाला

YJU

अलाया फर्नीचरवाला इस मौके पर ब्लैक कलर के ड्रेस में नज़र आई. उन्होंने डीप नेक कट गाउन पहना था, जिसमें साइड कट भी था. यह फुल स्लीफ गाउन था. इसमें उन्होंने इयरकफ पहना था. उन्होंने अपने लुक को हाफ ओपन हेयर के साथ पूरा किया था.

शर्वरी वाघ

UJ

शर्वरी वाघ ने इस दौरान ब्लैक कलर का लॉन्ग कोट सेट पहना था. उन्होंने बन बनाया हुआ था. हाथों में उन्होंने ब्लैक कलर की नेलपेंट लगाई हुई थी. साथ ही उन्होंने एक कान में ब्राउन कलर की एक  इयररिंग पहनी हुई थी. 

आयुष्मान खुराना

;

आयुष्मान खुराना इस मौके पर ब्लैक कोट- पेंट पहने नज़र आए. उनके इस कोट- पेंट पर शिमरिंग वर्क हो रखा था. उन्होंने इसे सफ़ेद शर्ट के साथ पेयर किया था. 

बादशाह 

;

इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह भी नज़र आए. उन्होंने लॉन्ग ऑरेंज कलर की शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ओवर लॉन्ग कोट के साथ पेयर किया था. इस दौरान उन्होंने ब्लैक चश्मा भी लगाया था और गले में एक स्काफ भी बांधा था.

प्रतीक बब्बर

g

वहीँ प्रतीक बब्बर अपने यूनीक स्टाइल में नज़र आए. उन्होंने सफ़ेद टीशर्ट को ब्लैक पेंट और कोट के साथ पेयर किया था. उन्होंने बालों में बीड्स बना रखी थी, जो उन्हें एक अलग लुक दे रही थी. उन्होंने गले में एक पेंडड भी पहना था. 

f

इसके अलावा अमायरा दस्तू एक ब्लैक शोर्ट कोट और स्कर्ट में आउटफिट में नज़र आई, जिसमें एक साइड कट भी था. उन्होंने कॉरपरेट लुक को अपनाया था. वहीँ मिर्जापुर फेम रसिका दुग्गल एक वाइट जंपसूट में दिखी.  इस मौके पर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ एक मेहरून ड्रेस में नज़र आई. वहीँ एक्ट्रेस एंड सोशल मीडिया इन्फुलेंसर कुशा पंजाबी और डॉली सिंह भी आईफा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर पहुंची.  इसके अलावा आईफा अवॉर्ड्स 2024 के रेड कार्पेट पर लुलिया, शांतनु माहेश्वरी,जिम सरभ और कई वेब सीरीज स्टार्स या कहे ओटीटी स्टार्स नज़र आए.

written by PRIYANKA YADAV

Read More:

Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई

अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय

IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद

Advertisment
Latest Stories