/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/sumbul-touqeer-2026-01-24-16-07-07.jpeg)
लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) ने हाल ही में अपने बहुप्रतीक्षित म्यूजिक वीडियो “आज सच बोलूंगी” (Aaj Sach Bolungi) के भव्य लॉन्च के साथ अपने क्रिएटिव सफर के एक नए अध्याय की शुरुआत की. यह खास इवेंट मुंबई के अंधेरी स्थित लुफ़्ट – द एयर में आयोजित किया गया, जहां जश्न, अपनापन और भावनाओं का खूबसूरत संगम देखने को मिला.
इवेंट में सुम्बुल अपने परिवार के साथ पहुंची थी. इस दौरान सादगी और एलिगेंस से सजी सुम्बुल अपने इस खास प्रोजेक्ट को लेकर गर्व और खुशी से भरी नजर आईं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में गाने की मेकिंग और इससे जुड़े अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में खुलकर बात की.
सुम्बुल तौकीर ने कहा
इस कार्यक्रम में सुम्बुल तौकीर ने कहा “आज सच बोलूंगी” को खास बनाता है इसमें परिवार की गहरी भागीदारी. यह म्यूजिक वीडियो सुम्बुल के अपने प्रोडक्शन हाउस STK Spark Production के तहत बनाया गया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की है. गाने को अपनी आवाज़ सुम्बुल ने खुद दी है, साथ ही उनकी बहन सानिया तौकीर ने भी इसमें स्वर दिए हैं, जो इसे एक खूबसूरत सिस्टर कोलैबोरेशन बनाता है. इस गाने के भावपूर्ण बोल सुम्बुल के पिता तौकीर खान ने लिखे हैं, जो इसे और भी ज्यादा निजी और खास बनाते हैं. म्यूजिक वीडियो का निर्देशन समर्पण लामा ने किया है, जिन्होंने दमदार विज़ुअल्स और प्रभावशाली कहानी के जरिए गाने को जीवंत रूप दिया है.
वहीं उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद मायने रखता है. उन्होंने बताया कि अपने परिवार के साथ मिलकर इस गाने पर काम करना उनके लिए एक भावनात्मक और यादगार अनुभव रहा. बहन के साथ गाना गाना और पिता की लिखी भावनाओं को अपनी आवाज़ देना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशनल प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक साझा पारिवारिक सपना है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Sumbul-Touqeer-Khan_pic-courtesy-X-799051.jpg)
अन्य सेलेब्स भी हुए शामिल
सुम्बुल के इस खास दिन पर टेलीविजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियाँ भी शामिल हुईं. इनमें कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस (Terence Lewis), निर्माता गोल्डी बहल (Goldie Behl), निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) और उनकी बेटी इशिका शाही (Ishika Shahi), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), उल्का गुप्ता (Ulka Gupta), माहिर पांधी (Mahir Pandhi), रजत वर्मा (Rajat Verma), यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra), अर्चना गौतम (Archana Gautam), निर्देशक समर्पण लामा (Samarpan Lama), हृषिकेश पांडे (Hrishikesh Pandey), गायिका परलीन गिल (Parleen Gill) अपनी पत्नी ब्लोंडेल गिल (Blondelle Gill) के साथ, हर्ष जयेश राजपूत (Harsh Jayesh Rajput), परख मदन (Parakh Madan), शिवानी गोसाईं (Shivani Gosain), वरुण कस्तूरिया (Varun Kasturia), उत्कर्षा नाइक (Utkarsha Naik), साइकिक हीलर शर्मिला सिरवंते (Sharmila Sirwante) और निर्माता चित्रा वकील शर्मा (Chitra Vakil Sharma), मेघा शर्मा (Megha Sharma), निर्माता-निर्देशक धीरू यादव (Dheeru Yadav), निर्माता-निर्देशक कैलाश मासूम (Kailash Masoom), कोरियोग्राफर प्रतीक उत्तरेकर (Pratik Uttarekar), शिवांशु सोनी (Shivanshu Soni), शुशांत खत्री (Sushant Khatri), संगीत निर्देशक गोलू शर्मा (Golu Sharma) और सचिन कविथम (Sachin Kavitham) के नाम शामिल हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/b0f64bb3-fd62-400b-be3b-958271932372-2026-01-24-15-55-01.jpg)
Also Read:‘Border 2’ की Screening में Varun Dhawan ने छुए Sunny Deol के पैर, फैमिली संग शामिल हुए Ahan
आपको बता दें कि सुम्बुल तौकीर इन दिनों टीवी शो ‘इत्ती सी ख़ुशी’ (Itti Si Khushi) में देखी जा रही है.
Sumbul Touqeer & More | Sumbul Touqeer Sister | Aaj Sach Bolungi Song | Sumbul Touqeer New Song 'Aaj Sach Bolungi' Launch | Sumbul Touqeer Music Video not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)