/mayapuri/media/media_files/2026/01/24/cxz-2026-01-24-15-30-29.jpeg)
23 जनवरी को देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म को रिलीज़ के पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला. सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर उत्साह साफ नजर आया और दर्शकों ने इसकी कहानी, अभिनय और देशभक्ति की भावना की जमकर तारीफ की. फिल्म की रिलीज़ के साथ ही उसी दिन ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड के कई नामी सितारे शामिल हुए. आइए डालते हैं एक नज़र ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए सितारों पर.... (Border 2 movie release audience reaction)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/border-2-based-on-which-war-323495.png)
वरुण धवन और सनी देओल
इस दौरान एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और सनी देओल (Sunny Deol) की बॉन्डिंग ने सबका ध्यान खींच लिया. स्क्रीनिंग में पहुंचते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद वरुण धवन ने सनी देओल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. दोनों सितारों के बीच दिखा यह सम्मान और अपनापन फैंस को बेहद पसंद आया. लुक की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर सनी देओल नीले रंग की शर्ट और पैंट में नजर आए, वहीं उन्होंने हमेशा की तरह अपने लुक को कैप के साथ कंप्लीट किया. दूसरी ओर, वरुण धवन सफेद टी-शर्ट, ब्राउन जैकेट और डेनिम्स में काफी स्टाइलिश दिखे. दोनों ने कैप पहनी हुई थी, जिसने उनके ओवरऑल लुक को और आकर्षक बना दिया. सनी और वरुण का यह अंदाज देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. (Border 2 first day box office response)
अहान, अथिया और केएल राहुल
स्क्रीनिंग में अभिनेता अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की बहन अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और उनके पति केएल राहुल (KL Rahul) भी पहुंचे. इस खास मौके पर शेट्टी परिवार की शानदार झलक देखने को मिली. अहान शेट्टी ने अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ कैमरे के सामने पोज दिए, जबकि सुनील शेट्टी को उनकी पत्नी के साथ भी देखा गया. पूरे परिवार ने साथ में पोज देकर स्क्रीनिंग को और खास बना दिया, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही हैं.
सोनम बाजवा (Sonam Bajwa)
फिल्म की स्क्रीनिंग में सोनम बाजवा भी दिखीं. वह व्हाइट कलर के शरारा-स्टाइल आउटफिट में नजर आईं. इस दौरान उनकी खूबसूरती साफ झलकी और उन्होंने पैपराजी को पोज दिए. (Sunny Deol Border 2 performance)
मेधा राणा (Medha Rana)
‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग में फिल्म की एक्ट्रेस मेधा राणा भी पहुंचीं. इस दौरान वह ऑफ-शोल्डर और डीप नेक ब्लाउज के साथ साड़ी में नजर आईं. साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती बेहद शानदार लगी. (Diljit Dosanjh Border 2 movie)
अन्या सिंह (Anya Singh)
अन्या सिंह बॉर्डर 2 की स्क्रीनिंग में साड़ी में बेहद एलिगेंट दिखीं. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए.
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग में अवनीत कौर भी पहुंचीं. इस दौरान वह ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं. एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक थी. (Border 2 special screening Bollywood celebrities)
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)
इसके अलावा, एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी के साथ बॉर्डर 2 की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे.
इनके अलावा सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh), भूषण कुमार (Bhushan Kumar), कृष्ण कुमार (Krishan Kumar), मोना सिंह (Mona Singh), निधि दत्ता (Nidhi Dutta), ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha), अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), पार्थ समथान (Parth Samthaan), फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और करणवीर शर्मा (Karanvir Sharma) सहित कई अन्य सितारे भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. (Border 2 audience reviews India)
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2026/jan/WhatsApp%20Image%202026-01-23%20at%2010.24.09%20PM-946654.jpeg)
'बॉर्डर 2' के बारे में
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ये 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म को दशकों से भी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.
border 2 ae jaate hue lamhon | border 2 film | border 2 movie news | Republic Day Release | Indian Army Based Film not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)