Advertisment

Sun Neo के कलाकारों ने दिवाली को लेकर साझा की अपनी पुरानी यादें

जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है हर घर की रौनक बढ़ती जा रही है, सन नियो के कलाकार आशीष दीक्षित, सिद्धि शर्मा और स्तुति विंकले अपनी पसंदीदा दिवाली परंपराओं की एक झलक पेश कर रहे हैं...

New Update
Sun Neo actors share their old memories about Diwali
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है हर घर की रौनक बढ़ती जा रही है, सन नियो के कलाकार आशीष दीक्षित, सिद्धि शर्मा और स्तुति विंकले अपनी पसंदीदा दिवाली परंपराओं की एक झलक पेश कर रहे हैं! रंग-बिरंगी सजावट से लेकर, खास मिष्ठान बनाने तक हर एक कलाकार अपने अंदाज में इस त्योहार को खास बना रहा है. सकारात्मकता की रोशनी के इस जश्न को और भी शानदार बनाने के लिए ये कलाकार अपने-अपने दिवाली त्यौहार को कैसे खास बनाते हैं, इस पर उन्होंने कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं. आइए, जानें कैसे ये तीनों अपनी इस दिवाली को यादगार बनाने वाले है!

सन नियो के शो 'छठी मैया की बिटिया' में कार्तिक का मुख्य किरदार निभा रहे आशीष दीक्षित ने कहा,

D

"दिवाली की मेरी बहुत सारी बचपन की यादें है और वह मेरे लिए बेहद खास हैं! मुझे याद है, मेरे पिता जी मुझे पटाखे खरीदने के लिए कुछ पैसे देते थे और उस समय थोड़े से पैसों में भी मैं ढेर सारे पटाखे खरीद पाता था! मेरी माँ अपने हाथों से बिस्कुट और कुकीज़ बनाती थीं, जिन्हें हम बेकरी में पकाने ले जाते थे. ताज़ी-ताज़ी, गर्म-गर्म कुकीज़ का वो स्वाद आज भी मेरी ज़बान में बसा हुआ है. हर दिवाली पर जैसे ही ये यादें ताज़ा होती हैं, दिल करता है कि एक बार फिर से उन दिनों में लौट जाऊँ - माँ के साथ बेकरी जाना, गर्म कुकीज़ चखना और दोस्तों के साथ मस्ती करना. ऐसी छोटी-छोटी खुशियाँ ही तो दिवाली का असली अर्थ हैं!"

सन नियो के शो 'इश्क़ जबरिया' में गुल्की का किरदार निभा रही अभिनेत्री सिद्धि शर्मा ने कहा, 

K

"दिवाली मेरे लिए हमेशा से ही एक बेहद खास और रोमांचक त्यौहार रहा है! मैं इसे अपने परिवार के साथ बड़े धूमधाम से मनाती हूं. हम सब मिलकर ढेर सारे लाजवाब पकवान तैयार करते हैं और उसका आनंद लेते हैं. हमारे घर पर हर साल तरह-तरह के लड्डू और स्नैक्स बनते हैं, लेकिन लड्डू और चकली मुझे बहुत पसंद हैं. मजेदार बात यह है कि ये दोनों सबसे पहले खत्म हो जाते हैं, हम चाहकर भी इन्हें बार-बार नहीं खा पाते! दिवाली की पूजा में, हम पहले सभी स्नैक्स देवी लक्ष्मी को अर्पित करते हैं और फिर एक साथ बैठकर इस स्वादिष्ट दावत का लुत्फ उठाते हैं."

सन नियो के शो 'साझा सिंदूर' में फूली का किरदार निभा रही अभिनेत्री स्तुति विंकले ने साझा किया, 

L

"दिवाली का त्योहार हर साल मेरे लिए कुछ खास लेकर आता है! दीयों की रौशनी, रंग-बिरंगी लालटेन और घर को सजाने की हर छोटी-छोटी चीजों की खरीदारी का तो अलग ही मज़ा है. लेकिन सबसे खास बात है रंगोली बनाना, ऐसा लगता है जैसे रंगों से जिंदगी में नई खुशियाँ भर रहे हों! हर साल मैं कुछ नया करने की कोशिश करती हूँ, पारंपरिक डिजाइनों में अपनी क्रिएटिविटी मिलाकर उन्हें और भी खास बनाने की कोशिश करती हूँ. घर में सकारात्मकता और खुशियों का स्वागत करना, यही सब तो दिवाली को खास बनाते हैं. सच में, इस हर पल को जीने का मजा ही कुछ और है!"
 
'छठी मैया की बिटिया' एक अनाथ लड़की वैष्णवी (बृंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो छठी मैया (स्नेहा वाघ द्वारा अभिनीत किरदार) को अपनी मां के रूप में अपनाती है. वहीं, 'इश्क़ जबरिया' में गुल्की (सिद्धि शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) के सपनों को पाने के संघर्ष की कहानी देखने को मिलती है, जहां वो हर हाल में अपनी मंजिल हासिल करने का जुनून रखती है. 'साझा सिंदूर' में फूली (स्तुति विंकले द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी दिखती है, जिसे उसके शादी के दिन ही अपने दूल्हे के निधन के बाद अविवाहित विधवा का दर्जा दे दिया जाता है.
 
देखिए 'छठी मैया की बिटिया', 'इश्क़ जबरिया' और 'साझा सिंदूर' शो हर सोमवार से शनिवार, शाम 7:00 , 7:30 और  8:00 बजे सिर्फ सन नियो पर.

Read More:

Abhishek Bachchan की फिल्म I Want To Talk का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

ऋतिक रोशन इस दिन से आलिया और शरवरी संग शुरु करेंगे Alpha की शूटिंग

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ के एडिटर Nishadh Yusuf का हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories