/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/suniel-shetty-bharat-ke-super-founders-2026-01-13-12-55-00.jpg)
बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेताऔर बिज़नेसमैन सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) जल्द ही ओटीटी (OTT) पर एक ऐसा शो लेकर आ रहे हैं, जो स्टार्टअप करने वालों को नया मंच देगा. दरअसल सोमवार, 12 जनवरी को Amazon की फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Amazon MX Player ने अपनी बहुप्रतीक्षित एंटरप्रेन्योरियल रियलिटी सीरीज़ ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ (Bharat Ke Super Founders) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/Suniel-Shetty-Show-2025-11-c259a1a05097ca2908302f05b17bda46-16x9-945447.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
ट्रेलर सामने आते ही यह शो चर्चा में आ गया है. यह सीरीज़ एक ऐसे हाई-स्टेक्स पिच रूम की झलक दिखाती है, जहां सिर्फ बड़े आइडिया ही नहीं, बल्कि फाउंडर्स की सोच, अनुशासन और लॉन्ग-टर्म विज़न की असली परीक्षा होगी. यहां फैसले दिखावे के नहीं, बल्कि वास्तविक निवेश और ठोस रणनीति के आधार पर लिए जाएंगे.
सुनील शेट्टी बनेंगे शो के होस्ट और मेंटर
रियलिटी शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ (Bharat Ke Super Founders) को अभिनेता और बिज़नेसमैन सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) होस्ट और मेंटर के रूप में लीड करते नजर आएंगे.अपने अनुशासित जीवन, मजबूत बिज़नेस माइंडसेट और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले सुनील शेट्टी इस शो में प्रतिभागियों को न सिर्फ मार्गदर्शन देंगे, बल्कि उन्हें सही फैसले लेने और दबाव में भी संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2026/jan/the-sunaiegjasas-1768215606249_d-381929.png?tr=w-480,h-270)
बिज़नेस लीडर्स का दमदार पैनल
इस शो की सबसे बड़ी खासियत है देश के जाने-माने बिज़नेस लीडर्स और इन्वेस्टर्स का पैनल, जो भारत की अगली पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर्स में निवेश करने के लिए तैयार नजर आएंगे. यह पैनल उन फाउंडर्स को सपोर्ट करेगा जो स्पष्ट सोच, मजबूत रणनीति और टिकाऊ बिज़नेस मॉडल के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. यहां सिर्फ आइडिया नहीं, बल्कि एग्ज़ीक्यूशन और भविष्य की योजना को भी बारीकी से परखा जाएगा.
Also Read:रोज़लिन खान ने विद्युत जामवाल को उनके न्यूड एडवेंचर के लिए लताड़ा: "'नग्न होना बहादुरी नहीं है'"
/mayapuri/media/post_attachments/images/bharat-ke-super-founders-1768222616-800291.jpg?impolicy=ottplay-202503_high&width=1200&height=675)
कब और कहां देखें शो?
एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी यह खास सीरीज़ 16 जनवरी 2026 से Amazon MX Playerपर स्ट्रीम की जाएगी. खासबातयहहैकि दर्शक इसे बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकेंगे. यहशो उन लोगों के लिए खास होगा जो स्टार्टअप, बिज़नेस और इनोवेशन की दुनिया को करीब से समझना चाहते हैं.
स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगानयामंच
‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को एक नया और मजबूत प्लेटफॉर्म देने का काम करेगा.Amazon MX Player की यह पहल उन युवा एंटरप्रेन्योर्स के लिए प्रेरणा बनेगी, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं और सही मार्गदर्शन की तलाश में हैं.
Also Read:ऑस्कर 2026 में पहुँची ‘Homebound’, Vishal Jethwa ने जाहिर की खुशी
‘भारत के सुपर फाउंडर्स’ सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहां फाउंडर की सोच, आइडिया की गहराई और बिज़नेस की स्थिरता को गंभीरता से आंका जाएगा. यहां हर पिच के साथ दांव ऊंचे होंगे और फैसले पूरी तरह वास्तविक निवेश पर आधारित होंगे—यही इस शो को बाकी रियलिटी शोज़ से अलग बनाता है.
सुनील शेट्टी के आने वाले प्रोजेक्ट
बात करें अगर सुनील शेट्टी की तो वे हाल ही में अपने बेटे अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘जाते हुए लम्हों’ के लॉन्च में नजर आयें थे, जहाँ उन्होंने अपने बेटे के करियर और फिल्म के बारे में बात की. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही मल्टी-स्टारर कॉमेडी 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome to the Jungle) (2025/2026) और एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज़ 'हंटर 2' (Hunter 2) में नजर आयेंगे. इसके अलावा उनके कुछ और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
Anna (Suniel Shetty) | Karisma Kapoor Suniel Shetty not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)