Advertisment

Sunny Deol ने दिल्ली में किया अपनी फिल्म 'Jaat' का प्रमोशन

जाने माने सुपर स्टार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अपने फैंस से मिलने दिल्ली आए और करीब 50 मिनट तक फैंस से मुखातिब हुए. अपनी नई फिल्म फिल्म 'जाट' के बारे में सनी अपने फैंस...

New Update
Sunny Deol ने दिल्ली में किया अपनी फिल्म 'Jaat' का प्रमोशन
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जाने माने सुपर स्टार सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह अपने फैंस से मिलने दिल्ली आए और करीब 50 मिनट तक फैंस से मुखातिब हुए. अपनी नई फिल्म फिल्म 'जाट' के बारे में सनी अपने फैंस को बताने आए और फिल्म की कहानी के कुछ अंश शेयर किए. कहानी एक सुदूर तटीय ग्रामीण जीवन पर आधारित है, जहां एक क्रूर अपराधी रणतुंगा स्थानीय लोगों को आतंकित और प्रताड़ित करता है. उस क्रूर अपराधी की आपराधिक प्रवृति से ग्रामीण भारी परेशानी में हैं और उसे सबक सिखने का अवसर नहीं मिलने की पीड़ा से ग्रस्त रहते हैं. आखिरकार उस अपराधी के काले और खूंखार कारनामों से त्रस्त होकर ग्रामीण उसे सबक सिखाने का बीड़ा उठा लेते हैं. 

Sunny Deol promoted his film Jaat in Delhi

Sunny Deol promoted his film Jaat in Delhi

गोपीचंद मालिनेनी लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित इसी फिल्म का प्रमोशन करने के सिलसिले में पिछले दिनों सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह दिल्ली पहुंचे थे. इस फिल्म को नॉर्थ इंडिया में शैलेश गिरी और उनकी कंपनी प्रमोट कर रही है. इस प्रमोशन कार्यक्रम में यह सभी कलाकार न केवल मीडिया से मुखतिब हुए, बल्कि अपनी फिल्म के बारे में जानेकारी देने के साथ मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया.

Read More

Sunny Deol ने बताया क्यों लेट हो रही है ‘Lahore 1947’, बोले- 'Aamir Khan परफेक्शन में ....'

जब बेकाबू हुआ सितारों का गुस्सा: Jaya Bachchan से लेकर Shahrukh-Salman तक, कई बार भड़के बॉलीवुड स्टार्स

मिलिए Sameer Saran से: Rajesh Khanna के दामाद और करोड़पति बिजनेसमैन, Akshay Kumar को दे रहे हैं टक्कर

Aditi Rao Hydari की गुलाबी साड़ी लुक ने लूटा दिल, ₹96,800 की तीन रंगों की रॉ मैंगो साड़ी में लगीं बेमिसाल

Tags : sunny deol | Jaat | Jaat Movie | suuny deol film jaat | THE TRAILER LAUNCH OF JAAT 

Advertisment
Latest Stories