Advertisment

Jaat की स्पेशल Screening में दिखे Sunny Deol, Randeep Hooda, Vineet और Urvashi ढोल की थाप पर थिरके Dharmendra

Jaat Special Screening: बुधवार, 9 अप्रैल को मुंबई में फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया....

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Jaat की स्पेशल Screening में दिखे Sunny Deol, Randeep Hooda, Vineet और Urvashi ढोल की थाप पर थिरके Dharmendra
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jaat Special Screening : बुधवार, 9 अप्रैल को मुंबई में फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) की फिल्म ‘जाट’ (Jaat) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा फिल्म से जुड़े लोग और सिनेमा जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. इस स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया, आइये जानते हैं.

सनी देओल (Sunny Deol)

अपनी फिल्म ‘जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक्टर सनी देओल एकदम फॉर्मल लुक में नजर आए. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लेजर और पैंट पहनी हुई थी. इस लुक में सनी देओल काफी जच रहे थे.

धर्मेन्द्र (Dharmendra)

अपने बेटे सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) भी दिखाई दिए. ब्लैक कलर की प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक हैट लगाये हुए 89 साल के धर्मेन्द्र को इस दौरान ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए देखा गया. उनके इस डांस ने महफिल लूट ली. उनके उत्साह को देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)

फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची. इस दौरान उनका लुक काफी हटकर देखा गया. उर्वशी ने गोल्डन सूट पहनकर पूरी तरह से इन्डियन लुक लिया था. इसके साथ उन्होंने बालों की चोटी बनाए हुई थी, जिसे उन्होंने गोल्डन परांदे के साथ स्टाइल किया था. इस लुक में उर्वशी काफी सुन्दर दिख रही थी. बता दें कि फिल्म में उर्वशी का एक आइटम सांग (टच किया) है.

रेजिना कैसेंड्रा (Regina Cassandra)

इस मौके पर 'जाट' की लीड एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आईं. उन्होंने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से लाइमलाइट लूट ली. रेजिना ब्राउन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाई दी. इस लुक के साथ उन्होंने बालों को खुला रखा था. साथ ही ब्लैक एंड गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी.

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

इस मौके पर फिल्म एक्टर रणदीप हुड्डा को सफ़ेद टीशर्ट, पैंट और ब्लेजर पहने देखा गया. इस लुक में वे हैंडसम लग रहे थे.

विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh)

एक्टर विनीत कुमार सिंह भी अपनी फिल्म ‘जाट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे. इस दौरान वे ब्राउन कलर के कोट- पैंट में दिखाई दिए. इस स्क्रीनिंग में वे अपनी पत्नी के साथ आए थे.

गोपीचंद मलिनेनी (Gopichand Malineni)

इस दौरान ‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को भी देखा गया. उन्होंने कैजुअल लुक लिया था.

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan)

बिग बॉस फेम सारा अरफीन खान भी ‘जाट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखाई दी. इस मौके पर जीन्स- टीशर्ट पहनी थी.

पारुल गुलाटी (Parul Gulati)

पारुल गुलाटी इस स्क्रीनिंग में बेबी पिंक कलर की शोर्ट ड्रेस में नज़र आई. इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी.

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra)

'बिग बॉस 18’ करण वीर मेहरा भी ‘जाट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ब्लू टीशर्ट और डेनिम पहनी थी.

वर्धन पुरी (Vardhan Puri)

इस मौके पर अमरीश पुरी के पोते और एक्टर वर्धन पुरी भी देखे गए. उन्होंने कैजुअल लुक अपनाया हुआ था.

आपको बात दें कि सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की ‘जाट’ आज यानि 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Jaat Release: Sunny Deol के लिए BSF जवानों ने गाया गाना, एक्टर ने 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर किया डांस

Tahira Kashyap Health Update: Tahira Kashyap ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद शेयर की हेल्थ अपडेट, बोली-‘घर वापस आ गई हूं’

Sunny Deol ने Fawad Khan की बॉलीवुड में वापसी करने पर दिया रिएक्शन, बोले- 'और भी फिल्में बनें'

Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर

Tags : 1ST DAY 1ST SHOW PUBLIC REVIEW OF MOVIE JAAT | Dharmendra Paji Dance On Cameras Jaat Screening | Jaat Cast Fees | Jaat controversy | jaat film | Jaat Movie | JAAT Movie First Review | Jaat Movie Public Review | Jaat Movie review | Jaat Movie review reaction | Jaat Public Reaction | Jaat Public Review | Jaat Public Talk | Jaat Screening | MANY CELEBS ATTEND RED CARPET SCREENING OF FILM JAAT | MANY CELEBS ATTEND SCREENING OF FILM JAAT | SCREENING OF FILM JAAT | suuny deol film jaat | Telugu director Gopichand Malineni

Advertisment
Latest Stories