Advertisment

Border 2:  Ghar Kab Aaoge लॉन्च करने जैसलमेर पहुंचे Sunny Deol, Varun और Ahan Shetty

सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ आज जैसलमेर के लोंगेवाला–तनोट में भव्य रूप से लॉन्च किया जा रहा है।

New Update
Border 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. कुछ ही हफ्तों में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही इस मेगा वॉर फिल्म का भावुक और देशभक्ति से सराबोर गीत ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) आज यानी 2 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर  स्थित लोंगेवाला–तनोट (Longewala–Tanot) में भव्य समारोह के साथ लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisment

Border 2 Full Cast Fee, Release Date: Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit  Dosanjh To Rashmika Mandannas Whopping Salaries In Crores - Report | News |  Zee News

Border 2: Varun Dhawan, Ahan Shetty, Sonu Nigam Jet Off To Jaisalmer For  Grand Launch Of Ghar Kab Aaoge Song | Bollywood News - News18

देशभक्ति का साक्षी बनेगा यह पल

भारत–पाक सीमा पर स्थित तनोट माता (Tanot Mata) की पावन और ऐतिहासिक धरती आज भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और उनके परिवारों की भावनाओं को समर्पित इस विशेष गीत की गवाह बनने जा रही है. गीत को गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखा है, जिसे अपनी भावपूर्ण आवाज़ दी है सोनू निगम (Sonu Nigam) ने, जबकि इसका संगीत मिथुन  (Mithoon) ने तैयार किया है. इस आयोजन को लेकर न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि स्थानीय लोगों और सीमा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.

BORDER 2: Ghar Kab Aaoge Teaser|Sunny  D,Varun,Diljit,Ahan|Anu,Mithoon,Javed,Sonu,Arijit,Vishal,Manoj

Border-2' launched from the Tanot border | बॉर्डर पर 'बॉर्डर-2' की टीम  करेगी हथियारों की पूजा: जवानों के बीच करेंगे 'घर कब आओगे' सॉन्ग लॉन्च; वरुण  धवन, सोनू निगम ...

लॉन्च इवेंट में मौजूद रहेगी पूरी टीम

गीत लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म और संगीत जगत की कई दिग्गज हस्तियाँ शिरकत करेंगी. इस खास मौके पर सनी देओल, वरुण धवन  और अहान शेट्टी की मौजूदगी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी. इनके साथ ही गीत को अपनी आवाज़ देने वाले मशहूर गायक सोनू निगम , संगीतकार मिथुन और गीतकार मनोज मुंतशिर भी मंच पर उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh), निर्माता भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और निधि दत्ता (Nidhi Dutta) के साथ-साथ को-प्रोड्यूसर शिव चनाना (Shiv Chanana) और बिन्नॉय के. गांधी (Binoy K. Gandhi) की मौजूदगी इस भव्य लॉन्च इवेंट को और भी खास बनाएगी.

जैसलमेर रवाना हुई ‘बॉर्डर 2’ की टीम

गीत लॉन्च से पहले ‘बॉर्डर 2’ की पूरी टीम को जैसलमेर रवाना होते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वरुण धवन, अहान शेट्टी, सोनू निगम, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और निधि दत्ता (Nidhi Dutta) मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. एक वीडियो में भूषण कुमार और सोनू निगम को एक साथ पोज़ देते भी देखा गया.

Border 2: Ghar Kab Aaoge Teaser | Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh, Ahan  Shetty - Bollywood Hungama

‘घर कब आओगे’ के बारे 

आपको बता दें कि ‘घर कब आओगे’ का टीज़र कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया था. यह गीत हाल के वर्षों के सबसे बड़े म्यूज़िकल कोलैबोरेशन्स में से एक माना जा रहा है, जिसमें सोनू निगम अरिजीत सिंह (Arijit Singh), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और दिलजीत दोसांझ एक साथ जुड़े हैं. इस अमर गीत के मूल संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) की धुन को मिथुन  ने नए अंदाज़ में री-इमैजिन किया है, जबकि मनोज मुंतशिर के नए बोल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा रचित मूल गीत की विरासत को आगे बढ़ाते हैं.

Border 2 Controversy: Anu Malik breaks silence on Ghar Kab Aaoge debate

Border 2's Ghar Kab Aaoge: Sonu Nigam, Arijit Singh, Diljit...

when writer javed akhtar angry with music composer annu malik | क्यों Anu  Malik से भिड़ गए थे Javed Akhtar कहा, Dilip Kumar और Amitabh Bachchan भी  नहीं करते ऐसा काम

Also Read: 31 दिसंबर 1971 को रिलीज़ हुई फ़िल्म 'शर्मीली', उस जमाने में इसलिए हिट हुई थी - - - -

जैसलमेर और ‘बॉर्डर’ का तीन दशक पुराना रिश्ता

जैसलमेर का नाम ‘बॉर्डर’ फिल्म से शुरू से ही गहराई से जुड़ा रहा है. साल 1997 में रिलीज़ हुई जेपी दत्ता (JP Dutta) की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की शूटिंग भी इन्हीं सीमावर्ती इलाकों में हुई थी. करीब तीन दशक बाद, उसी ऐतिहासिक जगह पर ‘बॉर्डर 2’ के गीत की लॉन्चिंग होना इस मौके को और भी भावनात्मक और खास बनाता है.

Border (1997) - IMDb

25 years of Border: How JP Dutta gave a war drama that kicked off a new  wave of patriotic movies | Bollywood News - The Indian Express

बॉर्डर 2’ के बारे में

‘बॉर्डर 2’ को भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम कर रही है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़, जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जो प्रतिष्ठित मूल फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने का वादा करती है.

Sunny Deol Joins Border 2 Cast In Jhansi | Filmfare.com

Also Read:Border 2 के गाने 'घर कब आओगे' पर अनु मलिक का स्पष्ट बयान

Border 2: Ghar kab Aaoge full song Promo | Border 2: Ghar kab Aaoge full song | Border 2: Ghar kab Aaoge full song launch | Hindi film not present in content

Advertisment
Latest Stories