/mayapuri/media/media_files/2025/03/13/DCSqKGLFKhJZo9R5vCAv.jpg)
Veer Hanuman's grand launch
Veer Hanuman's grand launch : हाल ही में स्वास्तिक प्रोडक्शंस ने पौराणिक शो 'वीर हनुमान' के लॉन्च के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम 11 मार्च को ‘द क्लब मुंबई’ में हुआ. यह कार्यक्रम गौरी बनर्जी (MD और CEO, Sony Pictures Networks India) की उपस्थिति में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में स्वास्तिक प्रोडक्शन्स के रचनात्मक प्रमुख सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ-साथ शो की कास्ट और टेलीविजन जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं. कौन- कौन से सितारे इस इवेंट का हिस्सा बने, आइये जानते हैं.
माहिर पांधी (Mahir Pandhi)
'वीर हनुमान' में सुग्रीव - बाली का किरदार निभा रहे एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi) इस इवेंट में कूल लुक में नज़र आए.
शहीर शेख (Shaheer Sheikh)
महाभारत में अर्जुन का किरदार निभाकर लोकप्रिय होने वाले एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) 'वीर हनुमान' के लॉन्च में हैंडसम लुक में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी -शर्ट स्टाइल की थी.
सायली सालुंखे (Sayali Salunke)
'वीर हनुमान' में माता अंजना का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सायली सालुंखे (Sayali Salunke) शो के प्रीमियर में ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. इस लुक में वे बेहद प्यारी लग रही थी.
सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer)
टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) इस कार्यक्रम में पिंक आउटफिट में देखी गयी.
वैदेही नायर (Vaidehi Nair)
स्वास्तिक प्रोडक्शन्स हाउस के शो रामायण में उर्मिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैदेही नायर (Vaidehi Nair) इस इवेंट में एक इंडियन आउटफिट में देखी गयी.
श्रीकांत द्विवेदी (Srikant Dwivedi)
‘शिव शक्ति - तप त्याग तांडव’ टीवी सीरियल में नारायण (विष्णु) की भूमिका निभाने वाले श्रीकांत द्विवेदी (Srikant Dwivedi) भी ‘वीर हनुमान’ के प्रीमियर में देखे गए. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन जैकेट पहना था.
सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar)
महाभारत में भीम का किरदार निभाकर लोकप्रिय होने वाले एक्टर सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) भी 'वीर हनुमान' के लॉन्च में नज़र आए.
सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain)
महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन (Sourabh Raaj Jain) भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy)
इस इवेंट में एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) रेड टी-शर्ट में दिखाई दी. इस लुक में वे बेहद क्यूट लग रही थी.
नकुल मेहता (Nakuul Mehta)
एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) इस इवेंट में स्मार्ट लुक में दिखाई दिए.
आन तिवारी (Aan Tiwari)
शो ‘वीर हनुमान’ में हनुमान का किरदार निभाने वाले आन तिवारी (Aan Tiwari) भी देखे गए.
अमन वर्मा (Aman Verma)
एक्टर अमन वर्मा (Aman Verma) भी इस कार्यक्रम में नज़र आए.
शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) वीर हनुमान के प्रीमियर में हैंडसम लुक में नजर आए.
इन सितारों के अलावा ‘वीर हनुमान’ के प्रीमियर में आरव चौधरी (Arav Chowdharry), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), सुजय रेउ, प्राची बंसल, अक्षत गुप्ता, निकितिन धीर सहित कई हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं.
आपको बता दें कि ‘वीर हनुमान’ सोनी सब पर शाम 7:30 बजे प्रसारित होता है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
धर्म और आस्था में लीन हुई Katrina Kaif, Mahakumbh के बाद फिर पहुंचीं तीर्थ स्थल , वायरल हुआ वीडियो
'Ashram 3' के रेप सीन से पहले पम्मी ने किया कुछ ऐसा, Bobby Deol हो गए थे नाराज
इंटीमेट सीन से दूरी पर बोलीं Kareena Kapoor Khan, आखिर क्यों नहीं करती ऑनस्क्रीन रोमांस?