/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/Z82atk94EUOAUGg808aX.webp)
Odela 2 Trailer Launch
Odela 2 Trailer Launch: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की सुपरनैचुरल फिल्म 'ओडेला 2' (Odela 2) का दमदार ट्रेलर मंगलवार, 8 अप्रैल को मुंबई में लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में तमन्ना भाटिया, वशिष्ठ एन सिम्हा (Vasishta N. Simha), मदु क्रिएशंस के तहत डी. मधु (dimadhu) ‘एडवाइज़ मूवीज़’ बैनर के आदित्य भाटिया (Aditya Bhatia) सहित फिल्म से जुड़े कई लोग शामिल हुए. ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में तमन्ना शिव भक्त के रूप में दिखाई दे रही हैं.
तमन्ना ने अपनाया क्लासी लुक
ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च में तमन्ना के लुक की बात करे तो इस इवेंट में वे बेहद क्लासी लुक में देखने को मिली. एक्ट्रेस ने रेड कलर का अनारकली सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ऑरगैंजा दुपट्टा भी कैरी किया था. वहीं सिल्वर हैवी झुमके पहने में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने माथे पर बिंदी और बालों में बन बनाया हुआ था. तमन्ना ने बन पर लाल गुलाब से बना गजरा भी लगाया था. वे इस पूरे लुक में बहुत प्यारी लग रही थीं.
इस दौरान तमन्ना ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में कोई मेकअप नहीं किया. साथ ही बताया कि मधु सर हमें महाकुंभ लेकर गए है इसलिए उनको इसके लिए बहुत पुण्य मिलेंगे.
तमन्ना ने मुश्किल वक्त पर की बात
इस मौके पर तमन्ना ने अपने मुश्किल वक्त के बारे में भी बात की उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब जिंदगी में कोई दिक्कत आती है या किसी मुश्किल जोन से गुजर रहे होते हैं, तो हम हमेशा बाहर कुछ ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं. हमें कोई सहारा मिल जाए. लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज समझने के लिए जो मैंने सीखा है वह महादेव से सीखा है. उन्हें याद कर और उनकी प्रार्थना से सीखा है. मैंने सीखा है, जो भी हमें चाहिए वो हमारे अंदर ही है. हमें कहीं बाहर ढूंढ़ने की जरुरत नहीं है. अगर हम अंदर सचमुच झांककर देखें तो हमें हर परेशानी का जवाब मिल जाता है.”
इस इवेंट में मीडिया राउंड के दौरान जर्नलिस्ट ने उनसे सवाल पूछा –“तमन्ना जी, ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय हासिल करना चाहती हैं?”
इस सवाल में छिपे ‘विजय’ नाम ने तुरंत सबका ध्यान उनके एक्स बॉयफ्रेंड की ओर खींचा. तमन्ना के एक्सप्रेशन से साफ था कि उन्हें यह सवाल पसंद नहीं आया. लेकिन उन्होंने गुस्से होने के बजाय स्मार्ट और तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा-“ये तो आप पर ही करना पड़ेगा. फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे. क्या कहते हैं? कर लें? सर पर ही कर लें? तब सारे जर्नलिस्ट जो मैं कहूंगी वो सुनेंगे!”
इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेकर्स से सवाल किया गया कि इस फिल्म के पार्ट 1 को हिंदी में डब नहीं किया गया था, जबकि इसके दूसरे पार्ट को हिंदी में डब किया गया है, इसका कारण आप है? इसके जवाब में तमन्ना ने कहा कि फिल्म किसी एक की वजह से नहीं चलती इसमें पूरी टीम की मेहनत होती है. मैं अकेले इसका क्रेडिट नहीं ले सकती. लेकिन अगर यह फिल्म चल गयी तो हम इसके और पार्ट भी बनायेंगे.
इस दौरान मीडिया से आए हैदराबाद में जंगल काटने के प्रश्न पर तमन्ना ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर हम ऐसे मुद्दों को अपनी फिल्म में मनोरंजन के तौर पर दिखा सकते हैं और हम ऐसा करते भी हैं ताकि सभी ऐसी चीजों से अवगत हो सकें.
'ओडेला 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट ले अंत में फिल्म मेकर ने तमन्ना भाटिया की तारीफ करते हुए सभी को बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तमन्ना ने मासाहारी खाना नहीं खाया और न ही चप्पल पहनी.
आपको बता दें कि 'ओडेला 2' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसे अशोक तेजा ने डायरेक्ट किया है. तेलुगु भाषा की इस फिल्म को संपत नंदी ने लिखा है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में वशिष्ठ एन सिन्हा (Vasishta N. Simha), नागा महेश (Naga Mahesh), वामसी कृष्णा (Vamsi Krishna), गगन विहारी (Gagan Vihari), सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल, पूजा रेड्डी और हेबा पटेल हैं.
BY PRIYANKA YADAV
Read More
Kesari: Chapter 2 New Poster: कथकली डांसर के रूप में नजर आए Akshay Kumar, एक्टर ने पोस्टर किया शेयर
Tags : actress Tamannaah Bhatia | Odela 2 teaser | ODELA 2 Official Trailer | ODELA 2 Official Trailer Launch | ODELA 2 official trailer launch event | Odela 2 Trailer Out | TAMANNAAH BHATIA AND DIRECTOR ASHOK TEJA AT THE TRAILER LAUNCH OF ODELA 2