Advertisment

Who is Salim Akhtar: Rani Mukerji और Tamannaah Bhatia को लॉन्च करने वाले प्रोड्यूसर Salim Akhtar का हुआ निधन

ताजा खबर: Salim Akhtar Death: रानी मुखर्जीऔर तमन्ना भाटिया को लॉन्च करने के लिए मशहूर दिग्गज बॉलीवुड निर्माता सलीम अख्तर का 8 अप्रैल 2025 को निधन हो गया.

New Update
Salim Akhtar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salim Akhtar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, बॉलीवुड में  एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerj) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को लॉन्च करने के लिए मशहूर दिग्गज बॉलीवुड निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का 8 अप्रैल, 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन (Salim Akhtar Death) हो गया. निर्माता ने 82 साल की उम्र में अंतिम सास ली. मशहूर दिग्गज बॉलीवुड निर्माता के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.

Salim Akhtar

हॉस्पिटल में एडमिट थे निर्माता

आपको बता दें केआरके ने सोशल मीडिया पर निर्माता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, "दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का आज (8 अप्रैल) मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने अपनी फिल्म राजा की आएगी बारात में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को लॉन्च किया! फाड़ना"! सलीम अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और उनका बेटा समद अख्तर हैं. उनके परिवार के किसी भी सदस्य और करीबी सहयोगी ने अभी तक उनके निधन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी को किया था इंडस्ट्री में लॉन्च

Salim Akhtar and  Rani Mukerji

निर्माता सलीम अख्तर ने सन् 1997 की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' ( Raja Ki Aayegi Baraat) के साथ रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 2005 की फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में तमन्ना भाटिया को भी लॉन्च किया.

Tamannaah Bhatia

 निर्माता सलीम अख्तर का फिल्मी करियर (Salim Akhtar Career)

Salim Akhtar

अपने शानदार करियर के दौरान, अख्तर ने कई उल्लेखनीय फ़िल्मों का निर्माण किया, जिनमें फूल और अंगारे (1993), कयामत (1983), लोहा (1987) और बटवारा (1989) शामिल हैं. उन्होंने कई अन्य उल्लेखनीय फ़िल्मों का भी निर्माण किया, जिनमें बॉबी देओल और रानी मुखर्जी अभिनीत बादल (2000), मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फूल और अंगार (1993), चोरों की बारात (1980) और आमिर खान के साथ बाज़ी (1995) शामिल हैं. उनके योगदान ने 1980 और 1990 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा के परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया.

producer Salim Akhtar films

Tags : producer Salim Akhtar | producer Salim Akhtar death | Rani Mukerjee | Tamannaah Bhatia 

Read More

Sunny Deol Confirms Playing Hanuman: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayan में हनुमान बनेंगे Sunny Deol, एक्टर ने किया कन्फर्म

Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा ने BookMyShow को लेटर लिखकर फैंस से मांगी माफी, बोले-‘कम से कम मैं इसका हकदार हूं…’

Saif Ali Khan Hotel Brawl Case: Malaika Arora के खिलाफ कोर्ट ने फिर जारी किया वारंट, Saif Ali Khan से जुड़ा हैं मामला

Vishal Dadlani quits Indian Idol: विशाल ददलानी ने Indian Idol को कहा अलविदा, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर बताई असल वजह

Advertisment
Latest Stories