/mayapuri/media/media_files/2025/04/09/0OXYEY8aFf8qrWXu4XKn.jpg)
Salim Akhtar Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, बॉलीवुड में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerj) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को लॉन्च करने के लिए मशहूर दिग्गज बॉलीवुड निर्माता सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का 8 अप्रैल, 2025 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन (Salim Akhtar Death) हो गया. निर्माता ने 82 साल की उम्र में अंतिम सास ली. मशहूर दिग्गज बॉलीवुड निर्माता के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.
हॉस्पिटल में एडमिट थे निर्माता
Veteran film producer Salim Akhtar passed away today (8th April) at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai. He launched actress Rani Mukerji in his film Raja Ki Aayegi Barat! RIP! pic.twitter.com/LFX7g1QOFt
— KRK (@kamaalrkhan) April 8, 2025
आपको बता दें केआरके ने सोशल मीडिया पर निर्माता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने एक्स पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि, "दिग्गज फिल्म निर्माता सलीम अख्तर का आज (8 अप्रैल) मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने अपनी फिल्म राजा की आएगी बारात में अभिनेत्री रानी मुखर्जी को लॉन्च किया! फाड़ना"! सलीम अख्तर के परिवार में उनकी पत्नी शमा अख्तर और उनका बेटा समद अख्तर हैं. उनके परिवार के किसी भी सदस्य और करीबी सहयोगी ने अभी तक उनके निधन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी को किया था इंडस्ट्री में लॉन्च
निर्माता सलीम अख्तर ने सन् 1997 की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' ( Raja Ki Aayegi Baraat) के साथ रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 2005 की फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' में तमन्ना भाटिया को भी लॉन्च किया.
निर्माता सलीम अख्तर का फिल्मी करियर (Salim Akhtar Career)
अपने शानदार करियर के दौरान, अख्तर ने कई उल्लेखनीय फ़िल्मों का निर्माण किया, जिनमें फूल और अंगारे (1993), कयामत (1983), लोहा (1987) और बटवारा (1989) शामिल हैं. उन्होंने कई अन्य उल्लेखनीय फ़िल्मों का भी निर्माण किया, जिनमें बॉबी देओल और रानी मुखर्जी अभिनीत बादल (2000), मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फूल और अंगार (1993), चोरों की बारात (1980) और आमिर खान के साथ बाज़ी (1995) शामिल हैं. उनके योगदान ने 1980 और 1990 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा के परिदृश्य को महत्वपूर्ण रूप से आकार दिया.
Tags : producer Salim Akhtar | producer Salim Akhtar death | Rani Mukerjee | Tamannaah Bhatia
Read More