Advertisment

Tanvi the Great को मेडिकल और ऑटिज़्म जगत से मिला स्टैंडिंग ओवेशन

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट ने देशभर के दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी जगह बना ली है. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि इस फिल्म को मेडिकल और न्यूरोडाइवर्सिटी कम्युनिटी ने भी बहुत अपनापन...

New Update
Tanvi the Great standing ovation
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट ने देशभर के दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी जगह बना ली है. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि इस फिल्म को मेडिकल और न्यूरोडाइवर्सिटी कम्युनिटी ने भी बहुत अपनापन और सम्मान के साथ सराहा है — ऑटिज़्म को जिस तरह से दिल से समझाया गया है, उसने हर किसी का भरोसा जीत लिया है.

सबसे असरदार प्रतिक्रिया आई है डॉ. शुवेन्दु सेन की तरफ से — जो एक प्रसिद्ध न्यूरो एक्स्पर्ट, एजुकेटर और अवॉर्ड-विनिंग लेखक हैं. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा:

Dr Shuvendu Sen

"तन्वी द ग्रेट ने मुझे बहुत ही अच्छा महसूस कराया और भीतर तक छू लिया. जब तक किसी डिसऑर्डर को इज़्ज़त से नहीं देखा जाता, तब तक उस पर बनी कोई भी फिल्म कोई मायने नहीं रखती. इस फिल्म ने एक अलग सी बच्ची की कहानी को जिस संवेदनशील नज़रिए से दिखाया है, वही इसकी सबसे बड़ी ताक़त है. ऑटिज़्म जैसे नाज़ुक विषय को जिस गहराई और समझदारी से दिखाया गया है, वो सिर्फ़ अनुपम खेर जैसे कलाकार के निर्देशन से ही मुमकिन था."

डॉक्टर्स, थेरेपिस्ट्स और देखभाल करने वालों का भी यही मानना है कि फिल्म ना तो किसी मेलोड्रामा में उलझी, ना ही किसी घिसे-पिटे स्टिरियोटाइप में — हर चीज़ को सीधा, साफ़ और दिल से दिखाया गया है.

Dr. Jaswinder Singh Tanvi the Great standing

वर्ल्ड बायो केयर्स हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेसिडेंट डॉ. जसविंदर सिंह ने जालंधर में एक ख़ास स्क्रीनिंग रखी, जहाँ ऑटिज़्म और स्पीच डिसऑर्डर्स से जूझ रहे बच्चों को ये फिल्म दिखाई गई. उन्होंने कहा:

"हज़ारों बच्चे जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम, स्पीच डिफिक्ल्टीज़, एडीएचडी जैसे चैलेंजेज का सामना कर रहे हैं — अगर हमें उन्हें देखने का नज़रिया बदलना आ जाए, तो उनमें अनगिनत गुण हैं. उन्हें बस थोड़ा सही गाइडेंस और एक मौका चाहिए. इस फिल्म ने एक नई उम्मीद दिखाई है."

re

आईएमडीबी पर लिखे गए एक यूज़र रिव्यू में भी एक दर्शक ने अपनी भावनाएं कुछ यूँ व्यक्त कीं:

"तन्वी द ग्रेट में वो सब कुछ है जो एक अच्छी फिल्म में होना चाहिए — सच्चाई, ईमानदारी और दिल को छू लेने वाली सोच. ये फिल्म ऑटिज़्म को एक 'कंडीशन' नहीं, बल्कि एक पहलू के तौर पर देखती है — और ऐसा नज़रिया बहुत ही कम देखने को मिलता है."

anupam kher

इस प्यार और सराहना के जवाब में अनुपम खेर ने कहा:

"जितने अपनापन और सपोर्ट से लोग इस फिल्म को अपना रहे हैं, उसके लिए मैं दिल से शुक्रगुज़ार हूँ. सबसे बड़ा इनाम तो यही है कि मेडिकल फ्रैटरनिटी और ऑटिज़्म से जुड़ी फैमिलीज़ ने इस फिल्म से दिल से जुड़ाव महसूस किया — उनके इस भरोसे से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती."

Read More

Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"

Ujjwal Nikam Biopic: Rajkummar Rao बनेंगे वकील उज्जवल निकम, इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Tags : Tanvi The Great | Many Celebs Attend Special Screening of Tanvi The Great | tanvi the great official trailer | Tanvi The Great Official Trailer Launch | Tanvi The Great PRESS CONFERENCE | Tanvi The Great Special Screening | Tanvi The Great Trailer | Tanvi The Great Trailer Launch | THE TRAILER LAUNCH OF TANVI THE GREAT | Anupam Kher directorial Film Tanvi: The Great | film Tanvi: The Great | Tanvi: The Great First Look Out

Advertisment
Latest Stories