Advertisment

Tanushree Dutta Viral Video: तनुश्री दत्ता ने रोते हुए लगाई मदद की गुहार, बोलीं- “अपने ही घर में हो रहा हैरेसमेंट"

ताजा खबर: Tanushree DuttaVideo: तनुश्री दत्ता ने दावा किया है कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पुलिस में इस मामले को उठाया है.

New Update
Tanushree Dutta Viral Video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tanushree Dutta Viral Video: भारत में #MeToo आंदोलन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.एक्ट्रेस का एक वीडियो (Tanushree Dutta Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सनसनी मचा दी है.वीडियो में एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है.उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पुलिस में इस मामले को उठाया है.

तनुश्री दत्ता ने शेयर की वीडियो

आपको बता दें कि, तनुश्री दत्ता ने मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम (Tanushree Dutta Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं.वीडियो में उन्होंने कहा, "मुझे अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है.मैंने अभी पुलिस को फोन किया है और उन्होंने मुझे उचित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आने को कहा है.मैं शायद कल या परसों जाऊंगी.मेरी तबियत ठीक नहीं है.पिछले पाँच सालों में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मैं बीमार पड़ गई हूं".

तनुश्री दत्ता ने कही ये बात

tanushree dutta

एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "मैं काम नहीं कर पा रही हूं.मेरा पूरा घर गंदा हो गया है.मैं नौकरानियां नहीं रख सकती क्योंकि वे उन्हें मेरे घर में बिठा देती हैं.मुझे नौकरानियों के साथ बहुत बुरा अनुभव हुआ है जो घर में आकर चोरी करती हैं और दूसरे काम करती हैं". इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी हूं! यह 2018 से चल रहा है #metoo आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया.प्लीज कोई मेरी मदद करो! इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो".

तनुश्री ने शेयर किया वीडियो

वहीं तनुश्री दत्ता ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें सिर्फ अंधेरा दिखाई दे रहा है, और बैकग्राउंड में एक तेज़ चीखने की आवाज सुनाई दे रही है.वीडियो शेयर करते हुए तनुश्री ने लिखा, "मैंने भी 2020 से लगभग हर दिन, अजीबोगरीब समय पर, अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाज़े के बाहर ऐसी ही तेज आवाज़ों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है! मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई थी और कुछ साल पहले मैंने हार मान ली थी".

चिंता से जूझने के कारण एक्ट्रेस को हुआ क्रोनिक थकान सिंड्रोम

tanushree dutta

इसके साथ- साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, "अब मैं बस इसके साथ रहती हूं और अपना ध्यान भटकाने और अपनी मानसिक शांति बनाए रखने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफ़ोन लगाती हूं.आज मैं बहुत अस्वस्थ थी, जैसा कि आप लोग जानते हैं, पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से जूझने के कारण मुझे क्रोनिक थकान सिंड्रोम हो गया है और यह पूरे दिन और शाम को स्वीकार्य और अनुमत समय से कहीं ज़्यादा देर तक चलता रहा". 

साल 2018 में तनुश्री दत्ता ने लगया था नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप

tanushree dutta and nana patekar

आपको बता दें साल 2018 में, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर 2008 में हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया.उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग के कलाकारों की राजनीतिक आलोचना और आलोचना का सामना करना पड़ा, जबकि नाना पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया.उन्होंने अक्टूबर 2018 में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.2019 में पुलिस ने नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न के आरोपों से मुक्त कर दिया.

Tags : actress tanushree dutta news today | tanushree dutta latest news | Tanushree Dutta Films | tanushree dutta latest photos | nana patekar film

Read More

Ujjwal Nikam Biopic: Rajkummar Rao बनेंगे वकील उज्जवल निकम, इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग

Son of Sardaar 2 Duja Trailer Out: हंगामा, कॉमेडी और इन सबके बीच फंसा जस्सी, Ajay Devgn की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर आउट

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Panday और Aneet Padda की 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, फिल्म ने किया 100 करोड़ का आकंड़ा पार

Rakesh Roshan Shares Health Update: गर्दन की एंजियोप्लास्टी के बाद राकेश रोशन की तबीयत में हुआ सुधार, निर्माता ने शेयर किया अपने हेल्थ अपडेट

Advertisment
Latest Stories