/mayapuri/media/media_files/2025/10/25/ayushmann-khurrana-and-rashmika-mandanna-thama-movie-2025-10-25-17-20-14.jpg)
मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली पेशकश थामा ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. आदित्य सरपोतदार (Aditya Sarpotdar) द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ‘थामा’ (Thamma) न केवल रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का अनूठा मेल है, बल्कि यह स्त्री, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्मों की कड़ी में अगला बड़ा नाम बनने जा रहा है. यह फिल्म 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित और मनोरंजक फिल्मों में से एक मानी जा रही है. हाल ही में आयुष्मान और रश्मिका ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की, आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...
दिल की धड़कन किस वजह से ज़्यादा तेज़ हुई — पहली दिवाली रिलीज़ की खुशी से या इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने के उत्साह से?
आयुष्मान - दोनों, यह मेरी पहली दिवाली रिलीज़ है, जो हर एक्टर की विश लिस्ट में होती है. मैडॉक के साथ ये मेरी दूसरी फिल्म है. ‘बाला’ के बाद फिर से उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा. ‘थामा’ हमारे देश के सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी है इसमें हमने दिखाया कि ‘बेताल’ कैसे बनता है, और थामा शब्द अश्वत्थामा से प्रेरित है जो शक्ति और रहस्य का प्रतीक है. रश्मिका और नवाज भाई के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा. (Ayushmann Khurrana Thama movie)
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/movies/images/mobile/listing/medium/thamma-et00443268-1759421603-976584.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/19/thama-release-2025-08-19-12-04-08.jpeg)
इस बार आप एक बिल्कुल नए अंदाज़ में नज़र आ रही हैं — हॉरर-कॉमेडी की इस दुनिया में कदम रखना आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण या मज़ेदार रहा?
रश्मिका - बहुत मज़ेदार रहा. ये मेरी पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और सच कहूं तो किरदार किस तरह का है, इसका पूरा अंदाज़ा तो फिल्म देखने के बाद ही लगेगा. लेकिन मैं जब इस किरदार की तैयारी कर रही थी, तो यह जॉनर मेरे लिए बिल्कुल नया था. न कोई रेफरेंस था, न कोई तय फ्रेम. ऐसे में यह काफी इंट्रेस्टिंग और चैलेंजिंग रहा. पहले दिन ही हमारी पूरी टीम परेश सर, नवाज सर, आयुष्मान और मैं एक ही सेट पर शूट कर रहे थे और हमारी केमिस्ट्री तुरंत क्लिक कर गई. कोई फोर्स्ड एफर्ट नहीं था.किरदार की तैयारी में हमने बहुत डिस्कशन किए क्योंकि हमारे पास कोई रेफरेंस नहीं था. ‘बेताल’ जैसा किरदार पहले कभी नहीं दिखाया गया, तो सबकुछ स्क्रैच से क्रिएट करना था. (Rashmika Mandanna Thama film)

आपका परफॉर्मेंस काफी नैचुरल लग रहा है — क्या इसके पीछे कोई पर्सनल एक्सपीरियंस या ऑब्ज़र्वेशन काम आया?
आयुष्मान- ये वाकई दिलचस्प रहा क्योंकि जैसे मेरे किरदार के लिए वो एक 'बेताल' है लेकिन हमने पहले कभी बेताल को देखा नहीं है. तो उस किरदार को निभाने के लिए कोई रेफरेंस नहीं था. ऐसे में हमने डायरेक्टर्स आदित्य सर और अमर सर की मदद ली. मैंने खुद को पूरी तरह से उनके विज़न के हवाले कर दिया जैसे, 'सर, अब आप बताइए कैसे करना है'. बस फिर उसी भरोसे के साथ आगे बढ़े. मैं ज़्यादा नॉन-फिक्शन पढ़ता हूं. बायोग्राफी, न्यूज, रियल लाइफ से इंस्पिरेशन लेता हूं. वही चीज मुझे अपने किरदारों को और रियल बनाने में मदद करती है. (Thama movie interview)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/09/Thama-Jio-Pen-Marudhar-359160.jpg)
आपका लुक काफी इम्पैक्टफुल लग रहा है — क्या आपने खुद इसके लिए कुछ सजेशन दिए या पूरी तरह टीम पर भरोसा किया?
रश्मिका - जब हमने लुक टेस्ट किया, तो उस दौरान काफी डिस्कशन हुए कपड़े, हेयर, मेकअप वगैरह पर और ये बहुत ज़रूरी भी था क्योंकि हमें किरदार को ज़ीरो से बनाना था. ऐसे में मेरा इन्वॉल्वमेंट रहा, लेकिन मैं खुद को एक मैनिक्विन की तरह देखती हूं जो तैयार है, कुछ नया अपनाने के लिए. मैं अपने मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट पर भरोसा करती हूं. (Ayushmann and Rashmika on Thama)
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/2025-09-28/1qlax77r/a-822966.jpeg?w=undefined&auto=format%2Ccompress&fit=max)
आपकी हर फिल्म में एक नया संदेश या सामाजिक नजरिया झलकता है — क्या थामा में भी वही संवेदनशील टच देखने को मिलेगा?
आयुष्मान - ‘थामा’ एक डिसरप्टिव फिल्म है, क्योंकि जैसा कि मैंने पहले भी कहा हिंदी सिनेमा में 'बेताल' की अवधारणा को आज तक कभी एक्सप्लोर नहीं किया गया है. यह पहली बार है जब इस विषय को छुआ जा रहा है. मेरे लिए भी यह नया है क्योंकि अब तक मैंने ज़्यादातर रियलिस्टिक फिल्में की हैं. यह पहली बार है जब मैं किसी फैंटेसी और सुपरनैचुरल वर्ल्ड का हिस्सा बना हूं. इसके अलावा, यह मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है, और वो भी दिवाली पर रिलीज़ हो रही है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और मैं मानता हूं कि थामा वही फिल्म है. (Ayushmann Khurrana latest film)
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/10/21/thama_72a35f978541a683f21eaa73caa174fc-244132.jpeg?q=80&w=480&dpr=2.6)
हर फिल्म के साथ आपने दर्शकों की उम्मीदें और ऊंची की हैं — ‘पुष्पा’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के बाद अब आपकी नज़र किस नए मुकाम पर है?
रश्मिका - सच कहूं तो मुझे कभी भी नंबर वन होने की सोच समझ नहीं आई. आखिर 'नंबर वन' होता कौन है? वो जो सबसे ज्यादा कलेक्शन लाता है? या जो बेहतरीन फिल्में चुनता है? या जिसकी परफॉर्मेंस सबसे दमदार होती है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई फिक्स्ड पैमाना होता है. मैं हमेशा अपने रास्ते पर चली हूं. मेरा मानना है कि अगर आज मैं एक फिल्म कर रही हूं, तो कल मुझे कुछ ऐसा करना है जो ऑडियंस को सरप्राइज कर दे. कभी परफॉर्मेंस-बेस्ड रोल, कभी सिर्फ एंटरटेनमेंट, कभी कोई हल्का-फुल्का किरदार, तो कभी कोई ताकतवर रोल मेरा मकसद यही है कि दर्शकों को ये अंदाज़ा न हो कि मैं आगे क्या करने वाली हूं. यही मेरे लिए भी सबसे एक्साइटिंग है और मेरे दर्शकों के लिए भी. हर फिल्म सबको पसंद आए, ये जरूरी नहीं. कोई फिल्म कुछ लोगों के लिए होती है, तो कोई फिल्म किसी और ऑडियंस के लिए. मैं चाहती हूं कि हर तरह की फिल्में करूं ताकि मैं टाइपकास्ट न हो जाऊं. मेरी कोशिश है कि मैं हर बार कुछ नया और अलग करूं.
Homebound Film Success: ईशान खट्टर एक-एक बिलबोर्ड के साथ दुनिया जीत रहे हैं
/mayapuri/media/post_attachments/a4f2af2e-7bc.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b0b17cf6-440.png)
FAQ
Q1. कौन-कौन मुख्य अभिनेता हैं फिल्म थामा में?
A1. फिल्म थामा में मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं।
Q2. फिल्म थामा किस विषय पर आधारित है?
A2. फिल्म के विषय और कहानी के बारे में अभी विवरण साझा किया गया है, जिसमें आयुष्मान और रश्मिका ने अपने किरदार और अनुभवों की जानकारी दी है।
Q3. क्या फिल्म थामा की शूटिंग पूरी हो गई है?
A3. फिल्म से जुड़े अनुभवों और प्रचार गतिविधियों को लेकर अभिनेता हाल ही में बातचीत कर रहे हैं; शूटिंग और रिलीज़ की आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है।
Q4. क्या फिल्म में दोनों अभिनेताओं के बीच कोई खास कैमिस्ट्री दिखाई देगी?
A4. दोनों अभिनेताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके किरदारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
Q5. फिल्म थामा कब रिलीज़ होगी?
A5. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है।
THAMA MOVIE REVIEW | THAMA REVIEW THAMA DAY 1 COLLECTION | Advance Bookings For Thamma Open Now | Ayushmann And Rashmika Visit The Theatre To Meet & Greet Their Fans | Thamma Box Office Records | Thamma Advance Booking and Day 1 Collection Prediction | Thamma Advance Booking Collection | Dinesh At Thamma Screening | THAMMA MOVIE PUBLIC REVIEW | FIRST SHOW | THAMMA REVIEW | THAMMA PUBLIC REACTION | THAMMA | Thamma Box Office Records | Thamma Advance Booking Collection | Thamma | Ayushmann Khurrana | Rashmika Mandanna | Nawazuddin | Thamma Advance Booking Report | THAMMA MOVIE PUBLIC REVIEW | Thamma music Album Launch Ayushmann Khurana | Thamma Movie Song Tum Mere Na Huye | Thamma Movie review | Thamma Public Review | Jhanvi Kapoor visited Muppathamman temple | Thamma Trailer Public Review | Thamma Trailer REVIEW | Thamma Trailer not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)