/mayapuri/media/media_files/2025/09/13/ayushmann-khurrana-2025-09-13-16-45-18.jpeg)
Ayushmann Khurrana Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज, 14 सितंबर 2025 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं आयुष्मान ने अपने फिल्मी करियर की (Ayushmann Khurrana Birthday) शुरुआत विक्की डोनर से की थी. आयुष्मान भले ही आज इंडस्ट्री के ए-लिस्ट स्टार्स में गिने जाते हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने से पहले उन्होंने जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं आयुष्मान खुराना के सफर बारे में.
रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में लिया था भाग
आयुष्मान खुराना ने रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज (2004) के पहले सीजन में (Ayushmann Khurrana Reality Shows) भाग लिया था. लेकिन शो के दौरान उन्हें जजों ने रिजेक्ट कर दिया. यही नहीं 10 साल बाद आयुष्मान खुराना को उसी शो में जज बनने का निमंत्रण मिला.
टीवी शो में काम कर चुके हैं एक्टर
फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना दिल्ली में रेडियो जॉकी हुआ करते थे. इसके बाद उन्होंने टीवी की ओर रुख किया. आयुष्मान ने टेलीविजन शो कयामत (2007) और एक थी राजकुमारी में छोटी भूमिकाएं निभाईं. एक्टर ने कुछ एपिसोड में साकेत शेरगिल की भूमिका निभाई थी जो शो में नील के भाई थे. इसके बाद साल 2002 में आयुष्मान पहली बार टेलीविजन पर तब दिखाई दिए जब उन्होंने संगीतमय रियलिटी शो चैनल वी पॉपस्टार्स में भाग लिया.
ट्रेन में गाना गाकर पैसे कमाए
वहीं कॉलेज के दिनों में आयुष्मान खुराना अपने दोस्तों के साथ पश्चिम एक्सप्रेस नामक ट्रेन में चढ़ते थे और गाने गाते थे.
धर्मा प्रोडक्शंस से किए गए थे रिजेक्टेड
मुंबई में एक एक्टर के रूप में अपने शुरुआती दिनों के दौरान, करण जौहर ने एक पुरस्कार समारोह में उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस, धर्मा प्रोडक्शंस का लैंडलाइन फोन नंबर दिया. आयुष्मान ने कुछ काम पाने की उम्मीद में उस नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन पर उन्हें बताया गया कि करण केवल सितारों के साथ काम करते हैं.
आयुष्मान खुराना को विक्की डोनर से मिली सफलता (Ayushmann Khurrana got success from Vicky Donor)
आयुष्मान खुराना को 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में एंट्री मिली थी. उनकी यह फिल्म हिट रही थी. आयुष्मान के काम की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए आयुष्मान को उस साल का फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. यहीं नहीं एक्टर ने फिल्म अंधाधुन को लेकर भी काफी तारीफें बटोरी थी. फिलहाल एक्टर आखिरी बाद फिल्म ड्रीम गर्ल के सीक्वल में नजर आए थे.
एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते है एक्टर
आयुष्मान खुराना एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने पानी दा रंग, साड्डी गली, मिट्टी दी खुशबू, इक वारी, हरेया, नज़्म नज़्म, कान्हा, इक मुलाकात, अरे प्यार कर ले, नैन ना जोड़ी, किन्नी सोनी है और रत्ता कलियां सहित कई गाने गाए हैं. वह समय-समय पर अपने बैंड 'आयुष्मान भव' के साथ परफॉर्म भी करते रहते हैं.
आयुष्मान खुराना की फैमिली (ayushmann khurrana Family)
आयुष्मान खुराना एक बेहतरीन एक्टर-सिंगर होने के साथ-साथ एक पारिवारिक व्यक्ति भी हैं. एक्टर ने साल 2008 में राइटर और प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप से शादी की थी. इस जोड़े के दो बच्चे हैं, बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का. वहीं आयुष्मान अपारशक्ति खुराना के बड़े भाई हैं.
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्में (ayushmann khurrana upcoming film)
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर फिल्म 'थामा' में नजर आएंगे. 'थामा' में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे. खूनी पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक प्रेम कहानी बताई जा रही यह फिल्म 2025 की दिवाली (Thama Release on Diwali) पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा एक्टर के पास फिल्म पति पत्नी और वो 2 में नजर आएंगे.
Tags : Ayushmann Khurrana film | Ayushmann Khurrana film Thama | ayushmann khurrana films | thama release date
Read More