/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/sd-2025-12-26-15-12-08.jpg)
इस नए साल 2026 की झोली में बॉलीवुड के लिए क्या है, मशहूर एस्ट्रोलॉजर-गुरु सुब्रत बनर्जी ने खासरूप से 'मायापुरी' के लिए वर्षारम्भ में ही कई हैरान करने वाली बातें बताया है। सुब्रत बनर्जी की ज्योतिषीय गड़ना बहुधा सच हुआ करती है।आइए, देखें सिनेमा उद्योग को लेकर वह नए साल के लिए क्या कुछ कहते हैं-
/bollyy/media/post_attachments/3a8f9976-256.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/c1a1eff7-b13.jpg)
AI राज करेगा, vfx कट होगा और एक्शन में होंगे पुराने फिल्मकार :
एस्ट्रो गुरु सुब्रत बनर्जी का कहना है कि इस समय जब पूरी दुनिया AI (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) को लेकर सशंकित है, बॉलीवुड पर AI का वर्चस्व बहुत मजबूत दिखाई देगा। सिनेमा के हर काम मे अर्टिफिसिल इंटेलिजेंस के जानकार ही सबसे मजबूत व्यक्ति समझे जाएंगे। साल के 2026 के अंत और 2027 के शुरुआती महीनों तक, जिस तरह प्रोड्यूजर-डायरेक्टर का नाम पर्दे पर मोटे अक्षरों में लिखा जाता है, AI डायरेक्टर का नाम बोल्ड लेटर में लिखा मिलेगा। इसी तरह अबतक जो VFX तकनिक सिनेमा वालों के दिमाग पर छाया हुआ है, उसको आगे दर्शक नापसंद करेंगे। और, यह नापसंदगी होगी रणबीर कपूर- साई पल्लवी अभिनीत आनेवाली फिल्म 'रामायण' के बाद। साई पल्लवी के लिए वेलकम होगा लेकिन साथ ही फिल्म की मेकिंग के लिए कुछ निगेटिविटी फैलेगी, जिसका दोष VFX पर मढ़ा जाएगा।
/bollyy/media/post_attachments/images/l62020240427125638-168059.png)
सिनेमा 2026 में होनेवाले बदलाव की बात करें तो एकबार फिर वे मेकर वापसी करते दिखेंगे जो आज पीछे धकेले गए लग रहे हैं।जो पारिवारिक फिल्मों का कंटेंट लेकर काम करते थे। बीते दौर की फिल्मों की रिमेंकिंग को नई तकनीक के साथ पेश किये जाने का समय शुरू हो चुका है।पुराने फिल्म मेकरो का स्वागत बढ़ेगा।
सितारे जो 2026 में चर्चा में रहेंगे, जो करेंगे बॉलीवुड पर राज
बॉलीवुड में जिसकी फिल्में चलती हैं वही सुपर सितारा कहलाता है। इस लिहाज से बीत रहे साल 2025 की सुपर हिट फिल्म 'धुरंधर' के हीरो रणवीर सिंह का राज होना चाहिए, लेकिन ऐसा होगा नहीं। बल्कि पूरे साल चर्चा में बने रहेंगे रणबीर कपूर, जिनके ग्रह नक्षत्र सिंह से ज्यादे पावरफुल हैं।
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/dhurandhar-ranveer-singh-aditya-dhar-203516.webp)
रणबीर कपूर:
रणबीर कपूर 'राजकपूर परिवार' की लीगेसी आगे बढ़ाने वाले सितारे हैं। कमलोगों को पता है कि राज कपूर का भी असली नाम रणबीर ही था।अपने जन्म 28 सितंबर 1982 के कुंडली के ग्रह नक्षत्रों के अनुसार रणबीर का ज्योतिषीय आंकलन उनके दादा के अनुरूप ही है। उनकी राशि कन्या(सूर्य) और लगन मकर (सूर्य) दोनों सूर्य से प्रभावित हैं। इनकी कुंडली मे शनि, सूर्य, बुध की मजबूत स्थिति इनको हमेशा स्टार बनाए रखेगी। 2026 में इनकी फिल्में 'रामायण पार्ट 1' और 'लव एंड वार' और 'एनिमल पार्क' इन्हें साल भर चर्चा में रखेंगी और सालान्त में ही इनकी फिल्म 'रामायण पार्ट 2' इनको चर्चा में ला देगी। मजे की बात है कि इनकी ये सभी फिल्में हंगामा फिल्मे होंगी। खूब व्यवसाय करेंगी। और तो और इनकी पत्नी आलिया भट्ट के ग्रह नक्षत्र भी इनको फेवर देने वाले हैं।
/bollyy/media/post_attachments/h-upload/2025/09/09/1956179-ranbir-kapoor1-666991.webp)
/bollyy/media/post_attachments/images/images/2023/sep/ranbirkapsfamilypg_d-164308.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/from-ramayana-to-animal-park-5-most-anticipated-upcoming-movies-of-ranbir-kapoor-20250731182638-438-941327.jpg)
अगस्त्य नंदा :
साल 2026 में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक चमकते सितारे हैं जिनकी पहली फिल्म ('इक्कीस') ही नए साल के पहले दिन दर्शकों को सलामी देने जा रही है। इनके जन्मांक 23 नवम्बर 2000 के अनुसार पर्दे पर एक नई पहचान छोड़ने वाले अगस्त्य कई फिल्में साइन करके साल भर साइन करते रहेंगे और साल के अंत तक इनकी गिनती बड़े सितारों में शुमार हो जाएगी। अपने प्रेम प्रसंग की खबरों में भी बने रहेंगे।
/bollyy/media/post_attachments/h-upload/2025/10/15/1967945-agastya-780014.webp)
शाह रुख खान:
शाह रुख खान की चर्चा ना किया जाए तो फिल्मों की चर्चा ही अधूरी रहती है जैसे पिछले कई सालों से अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना इंडस्ट्री अधूरी थी। अब वह (अमिताभ) गिनती से ऊपर हो गए हैं और उस जगह को भरते हैं शाह रुख।
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Shah_Rukh_Khan_On_being_First_Indian-969125.jpg)
शाहरुख की लग्न (जन्म 2 नवम्बर 1965 के अनुसार) सिंह है। वह विलक्षण ग्रहों के साथ जुड़े हैं। सूर्य तुला राशि मे, बुध-मंगल- केतु वृश्चिक में, शुक्र धनु में, चंद्रमा मकर में, शनि कुम्भ, राहु वृषभ में, शनि सूर्य में। इनकी आनेवाली फिल्म 'किंग' साल की हंगामा बरपाने वाली फिल्म बनेगी। आशुतोष गावरिकर की फिल्म 'ऑपरेशन कोखरी' भी इस साल2026 में सुर्खियां बनेगी। अब वह एक्टिंग का काम करें ना करें, उनका सुपर स्टार स्टेटस कायम ही रहने वाला है।
आमिर खान :
आमिर की कुंडली में कुम्भ लग्न और राशि कर्क है।लग्न में शनि, सूर्य और शुक्र की युति है जो इन्हें राजयोग देती है। निजी जीवन मे यानी- विवाह स्थान में मंगल के कारण इनका तलाक -विवाह का योग बनता है। इनकी फिल्में जो शुरू होने की खबरों में हैं या शुरू हो चुकी हैं जैसे मेरे रहो, लाहौर 1947, सुपर हीरो, हैप्पी पटेल आदि आमिर की फिल्में हैं जो उनको साल भर सुर्खियां देंगी और वह एक नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत 2026 में करेंगे, ऐसा प्रतीत होता है।
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/01-aamir-khan-gettyimages-669219114-2017-639039.jpg?w=1522)
यानी- साल 2026 में बॉलीवुड पर शाहरुख, आमिर और रणबीर कपूर राज करेंगे और इनके समांतर सलमान खान का स्टारडम सुस्त गति से आगे बढ़ेगा।
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BYzY1NDIyYjAtYmNmOC00NzU2LWE5NTEtZjUyOTI3ZGE5OWNjXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-679305.jpg)
रश्मिका मंदाना और दीपिका पादुकोन फिल्मों की बजाय अन्य वजहों से खबर में रहेंगी। कुल मिलाकर बॉलीवुड बदलाव के मूड में है।बड़े पर्दे के कई स्थापित सितारे ओटीटी पर दिखाई देंगे। एक बदलाव यह होगा कि फिल्म निर्माण में आनेवाले निर्माता अब यहां मनोरंजन या क्रेज के साथ ना आकर एक इंडस्ट्री में काम करने की सोच के साथ आएंगे। सिनेमा अब एक उद्योग की मान्यता के साथ आगे बढ़ेगा।
/bollyy/media/post_attachments/en/resize/newbucket/1200_-/2021/09/rashmika-1632275929-274410.jpg)
Also Read:फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014): हर new year की फेवरेट फ़िल्म
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)