Advertisment

CM Devendra Fadnavis जी के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी सितारों की चमक

एकबार फिर एक गैर फिल्मी समारोह में बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति और चमक देखने लायक थी. मौका था मुंबई के आज़ाद मैदान में भाजपा के नव निर्वाचित मुख्य मंत्री...

New Update
CM Devendra Fadnavis जी के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी सितारों की चमक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एकबार फिर एक गैर फिल्मी समारोह में बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति और चमक देखने लायक थी. मौका था मुंबई के आज़ाद मैदान में भाजपा के नव निर्वाचित मुख्य मंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह का. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं. इस मौके पर देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री, कई प्रदेशों के मुख्य मंत्री, उद्योगपति और तमाम वी' वीआईपीज उपस्थित रहे. इस समारोह में बॉलीवुड के तमाम सितारे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. अंबानी परिवार में हुए विवाह समारोह के बाद यह एक एक साल के अंदर दूसरा मौका था जब एक साथ इतने सितारे जमा हुए थे.

l

गुरुवार की शाम आज़ाद मैदान में शपथ-समारोह में शामिल होने पहुचने वाले सितारे थे- सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, जाह्नवी कपूर, शिखर पहाड़िया, बोनी कपूर, रवीना टंडन, अक्षय कुमार, कैलाश खेर, श्रद्धा कपूर, करीना कपूर, सैफअली खान, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण आदि आदि.

l

देश के जानेमाने उद्योगपति अंबानी, अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, नॉवेल टाटा और अन्य व्यापारिक घरानों के साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली जहां विशेष आकर्षण थे, वहां नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, योगी आदित्य नाथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार जैसे राजनयिकों की उपस्थिति फिल्मी सितारों से अधिक महसूस की जा रही थी.

सितारों की ग्लिटरिंग धुंधली दिखाई दी:

l

सुखद आश्चर्य जैसी बात ही है कि पचास हज़ार से अधिक लोगों की भीड़ के बीच फिल्मी सितारों की चमक वहां किसी 'स्टार' की तरह नहीं, जुगनुओं जैसी दिखाई दे रही थी. वहां के स्टार महाराष्ट्र के नव निर्वाचित मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस थे, प्रधान मंत्री मोदी थे, गृहमंत्री अमित शाह थे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे, वित्तमंत्री सीता रमन थी, जेपी नड्डा थे... और फिल्म स्टार उनकी नजरों में दिख जाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे. सितारे एक दूसरे से गले लगने का नाटक भी करते दिखाई दिए. लेकिन, उनकी तरफ कोई ध्यान ही नहीं दे रहा था.

l

इस मौके पर इनदिनों चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रहने वाले सलमान खान को देखना किसी आश्चर्य से कम नहीं था. सलमान खान का शाहरुख खान से और रणवीर कपूर का रणवीर सिंह से गले लगना वहां कोई नहीं देख रहा था. सब देवेंद्र फडणवीस की बातें करने में लगे थे. शाहरुख खान ने बताया कि वे और देवेंद्र "3 A M फ्रेंड" हैं यानी- इतनी सुबह भी वे बात करने वालों में हैं. शाहरुख ने कहा कि 'वे मेरी हर मुश्किल में खड़े रहते हैं'. सलमान ने फडणवीस की नेतृत्व क्षमता की तारीफ किया.अक्षय कुमार ने कहा 'यह महाराष्ट्र के विकास के लिए नई शुरुवात है.' करीना कपूर -सैफ अली खान का कहना था- 'यह राज्य के विकास के लिए बड़ा कदम है'. वहीं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 'ऊर्जा और उत्साह से भरपूर सरकार' का बनना कहा.

नहीं दिखे बॉलीवुड के सांसद:

f

भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने फिल्म वालों का सदैव ख्याल रखा है. बॉलीवुड नगरी मुंबई में शपथ ग्रहण सम्मान हो और वहां फिल्मी सितारे नहीं हों, कैसे हो सकता है! हालांकि यह बात भी खटकी की वे फिल्म स्टार जो चुनाव जीत कर संसद में पहुचे हैं, वे वहां इस शपथ समारोह में नहीं दिखाई दे रहे थे. हेमा मालिनी, मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ या शत्रुघ्न सिन्हा का वहां नहीं दिखना एक भ्रम क्रिएट कर रहा था. शायद यही राजनीति है. यहां बताने वाली बात यह भी है कि तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेनेवाले देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक अच्छी गायिका और मॉडल हैं , जो व्यक्तिगत रूप से मेहमानों और सभी फिल्मी सितारों का ध्यान रख रही थी. मायापुरी इस शपथ पर्व पर नए मुख्य मंत्री और दोनो उप मुख्य मंत्रियों को बधाई देती है.

Read More

Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स

नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि

'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल

Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज

Advertisment
Latest Stories