Advertisment

Nishaanchi Premier in Gurgaon: गुरुग्राम में फिल्म "निशानची" का भव्य रेड कार्पेट प्रीमियर सम्पन्न

हिंदी फिल्म "निशानची" का शानदार रेड कार्पेट प्रीमियर आज गुरुग्राम के मॉल 51, सेक्टर 51 (आर्टेमिस अस्पताल रोड) स्थित सेकेंड फ्लोर पर आयोजित किया गया...

New Update
Nishaanchi Premier in Gurgaon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Nishaanchi Premier: हिंदी फिल्म "निशानची" का शानदार रेड कार्पेट प्रीमियर आज गुरुग्राम के मॉल 51, सेक्टर 51 (आर्टेमिस अस्पताल रोड) स्थित सेकेंड फ्लोर पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में फिल्म जगत और संगीत जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं.

Advertisment

इस विशेष अवसर पर जाने-माने फिल्मकार अनुराग कश्यप, लोकप्रिय संगीतकार मनन भारद्वाज और मशहूर गायिका हिमानी कपूर ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई. इसके साथ ही निशानची फिल्म की पूरी टीम रेड कार्पेट पर नज़र आई और दर्शकों व मीडिया से रूबरू हुई.

फिल्म "निशानची" अपनी दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और कर्णप्रिय संगीत के चलते दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बनी हुई है. प्रीमियर शो में उपस्थित दर्शकों ने फिल्म की सराहना की और इसे एक अलग तरह का सिनेमाई अनुभव बताया.

Grand Red Carpet Premiere of Film Nishaanchi Held in Gurugram (2)

कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों के विचार:

अनुराग कश्यप ने कहा, “निशानची जैसी फिल्में हिंदी सिनेमा को नई पहचान देती हैं. इसकी कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को जरूर जोड़कर रखेगी.”

मनन भारद्वाज ने कहा, “इस फिल्म के संगीत पर काम करना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा. मुझे खुशी है कि दर्शकों को इसके गाने पसंद आ रहे हैं.”

हिमानी कपूर ने कहा, “निशानची का म्यूजिक और इसका जज़्बात, दोनों ही दिल को छू लेने वाले हैं. मुझे विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी.”

Grand Red Carpet Premiere of Film Nishaanchi Held in Gurugram (3)

यह प्रीमियर शाम से आरंभ हुआ और देर तक सितारों और दर्शकों की मौजूदगी से गुलजार रहा.

Read More

Deepika Padukone Confirms King: दीपिका पादुकोण ने पलटी बाजी, 'कल्कि 2' छोड़ 'किंग' में शाहरुख के साथ मचाएंगी तहलका

Firoz Nadiadwala: कीकू के 'बाबूराव' किरदार ने मचाया हंगामा, कपिल शर्मा पर फिरोज नाडियाडवाला का कानूनी शिकंजा

Homebound Oscars 2026: ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की 'होमबाउंड' की ऑस्कर में एंट्री, अनन्या पांडे ने दी बधाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 1: Akshay Kumar और Arshad Warsi की जॉली जोड़ी ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

Tags : Nishaanchi | Anurag Kashyap film Nishaanchi | BOX Office Clash Jolly LLB 3 Vs Ajey VS Nishaanchi | ANURAG KASHYAP PROMOTE HIS FILM NISHAANCHI | Nishaanchi movie | Nishaanchi Movie Review | Nishaanchi Official Trailer | Nishaanchi poster | Nishaanchi Official Trailer Launch | Nishaanchi teaser | SPECIAL PREMIERE OF NISHAANCHI | upcoming theatrical film Nishaanchi 

Advertisment
Latest Stories