/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/movie-2025-12-19-13-02-05.jpg)
प्रतिभाशाली अभिनेत्री कृतिका कामरा (Kritika Kamra) इन दिनों अपनी चर्चित सीरीज ‘द ग्रेट शमसुद्दीन फैमिली’ (The Great Shamsuddin Family) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस सीरीज की एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें फिल्म और क्रिएटिव वर्ल्ड के कई बड़े और जाने-माने नाम एक साथ नजर आए. रेड कार्पेट पर ग्लैमर, फैशन और सितारों की आपसी बॉन्डिंग ने इस शाम को और भी यादगार बना दिया. हर सेलेब्रिटी अपने-अपने स्टाइलिश और यूनिक लुक में दिखाई दिया.
कृतिका कामरा (Kritika Kamra)
एक्ट्रेस कृतिका कामरा इस स्क्रीनिंग में ब्लैक ऑफ-शोल्डर टॉप और डेनिम में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा. इस खास मौके पर वह अपने बॉयफ्रेंड गौरव खन्ना के साथ पहुंचीं और दोनों की केमिस्ट्री ने भी सबका ध्यान खींचा.
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी ‘द ग्रेट शमसुद्दीन फैमिली’ की स्क्रीनिंग में शिरकत करते नजर आए. उनकी मौजूदगी ने इस इवेंट की गरिमा को और बढ़ा दिया.
श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary)
श्रेयाधनवंतरी इस मौके पर ब्लैक पोल्का डॉट ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आईं. उनका एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक लोगों को काफी पसंद आया.
शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha)
सीनियर और प्रतिभाशाली अभिनेत्री शीबा चड्ढा ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं. अपने सादगीभरे लेकिन प्रभावशाली अंदाज़ में उन्होंने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा.
फरीदा जलाल (Farida Jalal)
अनुभवी और मशहूर अभिनेत्री फरीदा जलाल भी इस खास स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं. वह भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभा रही हैं, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
डॉली आहलूवालिया (Dolly Ahluwalia)
प्रसिद्ध भारतीय कॉस्ट्यूम डिजाइनर और अभिनेत्री डॉली आहलूवालिया, जिन्हें 'बैंडिट क्वीन', 'हैदर', 'विक्की डोनर', 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है. भी इस स्क्रीनिंग में दिखाई दी. वह भी इस सीरीज में नजर आ रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BM2ZkYWFjYjctMWU3OS00OTcyLWJmYzQtMGE5MzhiZjVmYWI1XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-837098.jpg)
इन सितारों के अलावा, स्क्रीनिंग में जूही बब्बर सोनी (Juhi Babbar Soni) और नताशा रस्तोगी (Natasha Rastogi) सहित कई अन्य सेलेब्स भी मौजूद रहे.
‘द ग्रेट शमसुद्दीन फैमिली’ की कहानी
यह सीरीज एक ही दिन और एक ही अपार्टमेंट में सेट एक फैमिली ड्रामा-कॉमेडी है. कहानी बानी (कृतिका कामरा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिवार की जिम्मेदार और समझदार बड़ी बेटी है. अचानक 12 घंटों के भीतर परिवार पर कई मुश्किलें आ पड़ती हैं—कजिन इरम द्वारा बड़ी रकम गंवा देना, मांओं का उमराह जाना और एक कजिन का हिंदू लड़की के साथ भागकर शादी की जिद करना. रिश्तेदारों की बढ़ती परेशानियों के बीच बानी का सबसे अहम करियर मोमेंट दांव पर लग जाता है. यह सीरीज परिवार, रिश्तों और जिम्मेदारियों के टकराव को हल्के-फुल्के लेकिन असरदार अंदाज़ में दिखाती है.
/bollyy/media/post_attachments/assets/HOTSTAR_DTH/MOVIE/692f5ffecde12746bac6a398/images/LANDSCAPE_169/1764735266575-h-681976.jpeg)
Also Read;सैफ अली का कहना है कि आने वाले कुछ समय तक उनका पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ इस किरदार पर रहेग
स्टारकास्ट (Star Cast)
कृतिका कामरा (Kritika Kamra), श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary), जूही बब्बर सोनी (Juhi Babbar Soni), फरीदा जलाल (Farida Jalal), डॉली आहलूवालिया (Dolly Ahluwalia), नताशा रस्तोगी (Natasha Rastogi), शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha) और निशांक वर्मा (Nishank Verma) इस सीरीज की प्रमुख स्टारकास्ट हैं.
Kritika Kamra interview | Kritika Kamra The Great Shamsuddin Family | indian web series | OTT series not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)