Advertisment

पर्दे पर परमवीर चक्र विजेता की वीरगाथा: ‘Border 2’  में Diljit Dosanjh का दमदार किरदार

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ एक ऐसे किरदार में नज़र आएंगे जो फिल्म की आत्मा होने के साथ-साथ देश के इतिहास के एक अमर और प्रेरणादायक अध्याय को परदे पर जीवंत करता है।

New Update
vxc
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) आज सिर्फ़ एक स्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जो किसी भी प्रोजेक्ट को अपने कंधों पर उठाने की क्षमता रखता है. पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुके दिलजीत दोसांझ ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) में एक ऐसे किरदार के साथ नज़र आ रहे  हैं, जो न सिर्फ़ कहानी की आत्मा है, बल्कि देश के इतिहास का एक अमर अध्याय भी. यह भूमिका उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक मानी जा रही है.

Advertisment

Border 2 Movie Review: A Powerful War Epic Reigniting the Spirit of 1971 -  filmnxt.com

Diljit Dosanjh | Biography, Songs, Movies, Tours, Concerts, & Awards |  Britannica

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत का अहम किरदार

फिल्म  ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों (Flying Officer Nirmaljit Singh Sekhon) का किरदार निभा रहे हैं. 1971 के भारत–पाक युद्ध के दौरान श्रीनगर एयरबेस (Srinagar Airbase) पर तैनात फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों ने अकेले अपने ग्नैट फाइटर जेट (Gnat Fighter Jet) से पाकिस्तान के छह सेबर जेट विमानों का सामना किया. 14 दिसंबर 1971 को हुए इस ऐतिहासिक हवाई युद्ध में उन्होंने अद्भुत साहस का परिचय दिया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. उनकी इसी असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) से सम्मानित किया गया.

Diljit Dosanjh To Portray Param Vir Chakra Hero Nirmal Jit Singh Sekhon In  JP Dutta's Border 2 | Bollywood News - News18

इस किरदार को निभाना किसी भी अभिनेता के लिए आसान नहीं है, लेकिन दिलजीत दोसांझ की संजीदगी, भावनात्मक गहराई और सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस इस भूमिका को विश्वसनीय और असरदार बनाती है. फिल्म की भावनात्मक रीढ़ यही किरदार है, जो दर्शकों को गर्व, पीड़ा और प्रेरणा—तीनों का एहसास कराएगा.

स्टार पावर से कहीं आगे दिलजीत 

करीब ₹4–5 करोड़ की अनुमानित फीस लेने वाले दिलजीत दोसांझ सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस वैल्यू  ही नहीं लाते, बल्कि एक विशाल और वफादार फैन बेस भी फिल्म से जोड़ते हैं. म्यूज़िक और अभिनय दोनों में उनकी लोकप्रियता फिल्म की पहुँच को युवाओं से लेकर पारिवारिक दर्शकों तक बढ़ाती है. सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री  को भी फिल्म की बड़ी ताकत माना जा रहा है, जो कहानी के भावनात्मक पक्ष को और मज़बूत करेगी.

Border 2: Sonam Bajwa Rounds Up The Cast Of Diljit Dosanjh, Varun Dhawan,  Sunny Deol And Ahaan Shetty Starrer | Republic World

दिलजीत दोसांझ के बारे में 

दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को जालंधर जिले के दोसांझ कलां गांव में हुआ. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में की और पंजाबी म्यूज़िक में पहचान ‘स्माइल’ (Smile, 2005) और ‘चॉकलेट’ (Chocolate, 2008) एल्बम से बनाई. यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के साथ आया एल्बम ‘द नेक्स्ट लेवल’ (The Next Level, 2009) बेहद लोकप्रिय रहा. अभिनय की शुरुआत उन्होंने ‘मेल करादे रब्बा’ (Mel Karade Rabba, 2010) से की और ‘द लायन ऑफ पंजाब’ (The Lion of Punjab, 2011) से बतौर लीड एक्टर पहचान बनाई. बॉलीवुड में उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ (Udta Punjab, 2016) से दमदार डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. इसके बाद ‘गुड न्यूज़’ (Good Newwz, 2019) और ‘अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई.

उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘जोगी’ (Jogi), ‘हौसला रख’ (Honsla Rakh), ‘पंजाब 1984’ (Punjab 1984), जट एंड जूलियट 3’ (Jatt & Juliet 3), ‘फिल्लौरी’ (Phillauri), ‘सूरज पे मंगल भारी’ (Suraj Pe Mangal Bhari),‘सरदारजी’ (Sardaar Ji) और ‘क्रू’ (Crew) शामिल हैं. 

Also Read: Parul Gulati ने ‘किस किसको प्यार करूं 2को बताया “डबल बोनस”

वहीं उनके बेहतरीन गानों में ‘जी.ओ.ए.टी.’ (G.O.A.T.), ‘लवर’ (Lover), ‘बॉर्न टू शाइन’ (Born to Shine), ‘डू यू नो’ (Do You Know), ‘5 तारा’ (5 Taara), ‘लैम्बर्गिनी’ (Laembadgini), ‘प्रॉपर पटोला’ (Proper Patola), ‘पटियाला पैग’ (Patiala Peg), ‘रात दी गेड़ी’ (Raat Di Gedi) और हालिया हिट ‘प्रीमियम कुफ़र’ (Premium Kufar) शामिल हैं. ये सभी गाने उनके अलग-अलग मूड और शैलियों को दर्शाते हैं, जिनमें पंजाबी पॉप (Punjabi Pop), हिप-हॉप और रोमांटिक ट्रैक्स प्रमुख हैं.

‘बॉर्डर 2’  में दिलजीत दोसांझ  का किरदार सिर्फ़ एक अभिनय नहीं, बल्कि देश के प्रति सम्मान और बलिदान की जीवंत प्रस्तुति है. फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों  के रूप में उनका प्रदर्शन फिल्म की आत्मा साबित होगा.

आपको बता दें कि ‘बॉर्डर 2’  की स्टारकास्ट काफी दमदार है. इसमें दिलजीत दोसांझ के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसे कलाकार हैं. फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

Also Read: परमवीर चक्र विजेता की भूमिका में Varun Dhawan : क्यों ‘Border 2’ में उनका किरदार है अहम

border 2 film | border 2 film | about Diljit Dosanjh | param vir chakra awardees | Bollywood War Film | Indian Army | Bollywood 2026 not present in content

Advertisment
Latest Stories