Advertisment

International Emmy Awards 2025: अमर सिंह चमकीला के लिए दिलजीत दोसांझ को नहीं मिला एमी अवॉर्ड्स

ताजा खबर: International Emmy Awards 2025: अमर सिंह चमकीला को 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में कोई अवॉर्ड नहीं मिला. दिलजीत को बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया.

New Update
Amar Singh Chamkila
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

International Emmy 2025: इम्तियाज़ अली की 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) को 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmys 2025) में दो अहम कैटेगरी में जगह मिली थी. दिलजीत दोसांझ बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित थे, जबकि फिल्म को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन सोमवार रात हुए परिणामों में दोनों ही दावेदारियां कामयाब नहीं हो सकीं. इस तरह भारत को इस साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में कोई सफलता नहीं मिली.

Advertisment

Amar Singh Chamkila के एमी नॉमिनेशन पर Parineeti Chopra ने दी प्रतिक्रिया

53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स से बाहर हुई अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila loses at the International Emmys 2025)

Amar Singh Chamkila

आपको बता दें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 सोमवार रात न्यूयॉर्क सिटी में हुए थे. टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में अमर सिंह चमकीला का मुकाबला जर्मनी की हेरहॉसन: द बैंकर एंड द बॉम्ब, यूके की लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज और चिली की वेन्सर ओ मोरिर (विक्ट्री ऑर डेथ) से था. यह अवॉर्ड लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज को मिला, जो एक ब्रिटिश टीवी ड्रामा है.

दिलजीत दोसांझ को इस कैटेगरी के लिए किया गया था नॉमिनेट 

Amar Singh Chamkila

दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. उनके साथ डेविड मिशेल को लुडविग के लिए ओरिओल प्ला को यो, एडिक्टो (आई, एडिक्ट) के लिए और डिएगो वास्केज को वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड के लिए नॉमिनेट किया गया था. स्पैनिश एक्टर ओरिओल प्ला को रिकवरी में एक ड्रग एडिक्ट का दिल को छू लेने वाला रोल निभाने के लिए अवॉर्ड मिला.

Amar Singh Chamkila की पहली पत्नी ने सिंगर की मौत पर दिया रिएक्शन

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी अमर सिंह चमकीला  (Amar Singh Chamkila was released on Netflix)

amar singh chamkila

अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि परिणीति उनकी गायिका-पत्नी अमरजोत की भूमिका में हैं. यह 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Amar Singh Chamkila was released on Netflix) हुई थी. फिल्म  दिवगंत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित हैं. फ़िल्म को उसकी परफ़ॉर्मेंस, डायरेक्शन और एआर रहमान के साउंडट्रैक के लिए तारीफ मिली थी.

Diljit Dosanjh: कभी ₹2000 में शादियों में गाने वाले दिलजीत दोसांझ आज हैं सुपरस्टार — कैसे बदली किस्मत?

कौन थे दिवगंत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला

amar singh chamkila

वहीं  8 मार्च 1988 को कुछ अज्ञात हमलावरों ने अमर सिंह चमकीला की गोली मारकर हत्या कर दी. अमर सिंह चमकीला  के साथ उनकी पत्नी अमरजोत और उनके बैंड के दो लोग भी थे, जिनकी भी हत्या कर दी गई. बता दें चमकीला परफॉर्मेंस के लिए पंजाब के मेहसमपुर के लिए आ रहे थे.

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. अमर सिंह चमकीला इंटरनेशनल एमी 2025 में किस कैटेगरी में नॉमिनेट था? (In which category was Amar Singh Chamkila nominated at the International Emmys 2025?)

फिल्म को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था.

2. क्या दिलजीत दोसांझ को भी किसी कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था? (Was Diljit Dosanjh nominated as well?)

हाँ, दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

3. क्या फिल्म ने कोई अवॉर्ड जीता? (Did the film win any award?)

नहीं, फिल्म दोनों नॉमिनेशनों में जीत हासिल नहीं कर सकी.

4. क्या इस साल इंटरनेशनल एमी में भारत को कोई जीत मिली?(Did India win anything at the International Emmys this year?)

नहीं, इस बार भारत के हिस्से कोई जीत नहीं आई.

5. फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का निर्देशन किसने किया? (Who directed the film Amar Singh Chamkila?)

फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है.

Tags : amar singh chamkila biopic | amar singh chamkila death | amar singh chamkila diljit movie | amar singh chamkila latest news | amar singh chamkila latest updates | amar singh chamkila latest news | amar singh chamkila release date | Amar Singh Chamkila Story | Diljit Dosanjh | International Emmy Awards 2025 

Advertisment
Latest Stories