Advertisment

Salman Khan, Akshay Saif, Hrithik  और Ajay Devgn जैसे सितारों से सजा ISPL  2025 का Auction

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के ऑक्शन में इस बार बॉलीवुड का शानदार जलवा देखने को मिला, जहां सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन एक ही मंच पर मौजूद थे। स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट के इस अनोखे मेल ने पूरे इवेंट को और भी भव्य और चर्चा का विषय बना दिया।

New Update
auction ispl 2025
Listen to this article
00:00/ 00:00

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 का ऑक्शन इस बार पूरी तरह बॉलीवुड के रंग में रंगा नजर आया. क्रिकेट और सिनेमा की ये जुगलबंदी तब और खास बन गई जब सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स एक ही मंच पर दिखाई दिए. कई टीमें इन सितारों की मालिकाना हक वाली हैं, इसलिए स्टार–पावर के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी अलग ही जोश देखने को मिला. आइये जाने ऑक्शन में मौजूद सितारों ने क्या कुछ कहा..... 

Advertisment

ISPL 2025 Squads: Full List of Players of all Six Teams with Auction Price  - myKhel

ISPL Auction 2025: Akshay Kumar, Saif Ali Khan, Salman, Hrithik Roshan And  More Stars Arrive In Style | Entertainment - Times Now

ISPL ऑक्शन में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी

सलमान खान (Salman Khan)

जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले सलमान खान इवेंट में ग्रीन शर्ट और डेनिम पहनकर पहुंचे. वे न सिर्फ दिल्ली टीम के ओनर हैं, बल्कि लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इवेंट का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब स्टेज पर एक रोबोट आया और सलमान ने उससे हाथ मिलाते हुए मजाकिया अंदाज़ में उसके सिर पर हाथ फेरा.

Battle Of Galwan: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' को मिल गई हीरोइन, इस  एक्ट्रेस की हुई फिल्म में एंट्री? - battle of galwan cast this actress join  salman khan upcoming war

मीडिया से बातचीत के दौरान  एक रिपोर्टर ने उनसे  पूछा— “सर, आप अपनी टीम को कैसे मोटिवेट करेंगे?” जिसपर  सलमान बोले—“मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है.” वहीं दूसरे सवाल- क्या आप ISPL में नया टैलेंट भी लाएंगे?” इस पर सलमान ने कहा, “जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो.” (Indian Street Premier League auction Bollywood presence)

अक्षय कुमार (Akshaye Kumar)

इस इवेंट में अक्षय कुमार वाइट शर्ट–ब्लैक कोट सूट में नजर आए. वे ISPL में श्रीनगर टीम के सह-मालिक हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, कि जो लोग सड़कों पर क्रिकेट खेलते थे, उन्हें अब स्टेडियम में खेलने और कमाई करने का मौका मिला है — और मैं चाहता हूं कि यह अवसर बना रहे. (Salman Khan Akshay Kumar Ajay Devgn at ISPL event)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

सैफ अली खान वाइट टीशर्ट, डेनिम और क्रीम ब्लेज़र में  इस इवेंट में शामिल हुए. वे और पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता' टीम के मालिक हैं. इस दौरान सैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा, “क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है. मेरी मां कोलकाता से हैं और पिता क्रिकेटर थे, इसलिए यह शहर और खेल दोनों मेरे लिए व्यक्तिगत हैं. गली क्रिकेट से ही खेल की शुरुआत होती है, और टेनिस-बॉल क्रिकेट असली प्रतिभा पैदा करता है.”
वहीं टीम की ओर से अक्षा कम्बोज ने कहा—“हमारी फिलॉसफी है—एक टीम, एक जुनून! हार–जीत तो होती रहती है, पर 100% देना सबसे ज़रूरी है. ISPL असली टैलेंट को चमकाने का मंच है और ये खिलाड़ी बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह मौका मिला.”

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

ऋतिक रोशन ग्रे और ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. वे बेंगलुरु स्ट्राइकर्स टीम के मालिक हैं और उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों में अतिरिक्त ऊर्जा भर दी.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ग्रे–ब्लैक लुक में नजर आए. वे अहमदाबाद लायंस टीम के मालिक हैं. उनकी शांत लेकिन मजबूत मौजूदगी ने भी इस आयोजन में वजन बढ़ाया.

सचिन तेंदुलकर

इसके अलावा ISPL की मुख्य समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी कार्यक्रम में आकर आयोजन को प्रतिष्ठा दी. (ISPL celebrity owners and guests)

अन्य सितारों की मौजूदगी

इस आयोजन में कई अन्य सितारे भी नज़र आए. जिसमें सलमान ली बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), आरती सिंह (Aarti Singh) अपने पति बिज़नेसमैन दीपक चौहान (Chauhan) के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं. इसके अलावा सूरज समत (Suraj Samat) भी इस विशेष मौके का हिस्सा बने. (Indian Street Premier League star-studded auction)

ISPL 2025 का यह ऑक्शन सिर्फ क्रिकेट का उत्सव नहीं था, बल्कि बॉलीवुड और खेल की शानदार साझेदारी का प्रतीक था. सलमान, अक्षय, सैफ, ऋतिक और अजय जैसे सितारों की मौजूदगी ने न केवल उत्साह बढ़ाया बल्कि इस लीग को देश के उभरते क्रिकेटर्स के लिए बड़े मंच में तब्दील कर दिया.

Expanded ISPL Season3 Sets New Benchmark With Exhilarating Mega Auction As  Nearly INR 10 Crore Spent

Also Read:अब दुनिया देखेगी कि भारतीय सुपर स्टार Shah Rukh Khan ये टावर कैसे दुबई की skyline में चमकता है —

FAQ

Q1. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन में क्या खास रहा?

इस बार ऑक्शन पूरी तरह बॉलीवुड रंग में नजर आया, जहां सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार एक मंच पर दिखाई दिए।

Q2. किन बॉलीवुड सितारों ने ISPL ऑक्शन में हिस्सा लिया?

सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन इस खास इवेंट में शामिल हुए।

Q3. ISPL ऑक्शन में बॉलीवुड की मौजूदगी क्यों चर्चा में रही?

क्योंकि तीनों सुपरस्टार्स की एक साथ मौजूदगी ने इवेंट को और भव्य बनाया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं।

Q4. ISPL किस तरह का टूर्नामेंट है?

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग एक मनोरंजक और तेजी से लोकप्रिय हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो स्ट्रीट क्रिकेट को प्रोफेशनल लेवल पर प्रस्तुत करता है।

Q5. क्या बॉलीवुड स्टार्स लीग में टीम ओनरशिप से भी जुड़े हैं?

हाँ, कुछ स्टार्स अपनी टीमों से जुड़े हैं, जिससे लीग का एंटरटेनमेंट और ग्लैमर फैक्टर और बढ़ जाता है।

 ISPL Auction | Bollywood Stars | celebrity event | Box Cricket League not present in content