/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/auction-ispl-2025-2025-12-11-18-42-56.jpg)
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 का ऑक्शन इस बार पूरी तरह बॉलीवुड के रंग में रंगा नजर आया. क्रिकेट और सिनेमा की ये जुगलबंदी तब और खास बन गई जब सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स एक ही मंच पर दिखाई दिए. कई टीमें इन सितारों की मालिकाना हक वाली हैं, इसलिए स्टार–पावर के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी अलग ही जोश देखने को मिला. आइये जाने ऑक्शन में मौजूद सितारों ने क्या कुछ कहा.....
/mayapuri/media/post_attachments/img/2024/12/ispl-2025-auction-full-squads1-1733932231-805490.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/photo/msid-153270031/153270031-187142.jpg)
ISPL ऑक्शन में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी
सलमान खान (Salman Khan)
जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाले सलमान खान इवेंट में ग्रीन शर्ट और डेनिम पहनकर पहुंचे. वे न सिर्फ दिल्ली टीम के ओनर हैं, बल्कि लीग के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. इवेंट का सबसे दिलचस्प पल तब आया जब स्टेज पर एक रोबोट आया और सलमान ने उससे हाथ मिलाते हुए मजाकिया अंदाज़ में उसके सिर पर हाथ फेरा.
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/09072025/09_07_2025-battle_of_galwan_cast_23979733-380592.jpg)
मीडिया से बातचीत के दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा— “सर, आप अपनी टीम को कैसे मोटिवेट करेंगे?” जिसपर सलमान बोले—“मेरी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है.” वहीं दूसरे सवाल- क्या आप ISPL में नया टैलेंट भी लाएंगे?” इस पर सलमान ने कहा, “जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो.” (Indian Street Premier League auction Bollywood presence)
अक्षय कुमार (Akshaye Kumar)
इस इवेंट में अक्षय कुमार वाइट शर्ट–ब्लैक कोट सूट में नजर आए. वे ISPL में श्रीनगर टीम के सह-मालिक हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, कि जो लोग सड़कों पर क्रिकेट खेलते थे, उन्हें अब स्टेडियम में खेलने और कमाई करने का मौका मिला है — और मैं चाहता हूं कि यह अवसर बना रहे. (Salman Khan Akshay Kumar Ajay Devgn at ISPL event)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
सैफ अली खान वाइट टीशर्ट, डेनिम और क्रीम ब्लेज़र में इस इवेंट में शामिल हुए. वे और पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता' टीम के मालिक हैं. इस दौरान सैफ ने अपनी बात रखते हुए कहा, “क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है. मेरी मां कोलकाता से हैं और पिता क्रिकेटर थे, इसलिए यह शहर और खेल दोनों मेरे लिए व्यक्तिगत हैं. गली क्रिकेट से ही खेल की शुरुआत होती है, और टेनिस-बॉल क्रिकेट असली प्रतिभा पैदा करता है.”
वहीं टीम की ओर से अक्षा कम्बोज ने कहा—“हमारी फिलॉसफी है—एक टीम, एक जुनून! हार–जीत तो होती रहती है, पर 100% देना सबसे ज़रूरी है. ISPL असली टैलेंट को चमकाने का मंच है और ये खिलाड़ी बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह मौका मिला.”
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)
ऋतिक रोशन ग्रे और ब्लैक आउटफिट में पहुंचे. वे बेंगलुरु स्ट्राइकर्स टीम के मालिक हैं और उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों में अतिरिक्त ऊर्जा भर दी.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
अजय देवगन ग्रे–ब्लैक लुक में नजर आए. वे अहमदाबाद लायंस टीम के मालिक हैं. उनकी शांत लेकिन मजबूत मौजूदगी ने भी इस आयोजन में वजन बढ़ाया.
सचिन तेंदुलकर
इसके अलावा ISPL की मुख्य समिति के सदस्य सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी कार्यक्रम में आकर आयोजन को प्रतिष्ठा दी. (ISPL celebrity owners and guests)
अन्य सितारों की मौजूदगी
इस आयोजन में कई अन्य सितारे भी नज़र आए. जिसमें सलमान ली बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma), आरती सिंह (Aarti Singh) अपने पति बिज़नेसमैन दीपक चौहान (Chauhan) के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं. इसके अलावा सूरज समत (Suraj Samat) भी इस विशेष मौके का हिस्सा बने. (Indian Street Premier League star-studded auction)
ISPL 2025 का यह ऑक्शन सिर्फ क्रिकेट का उत्सव नहीं था, बल्कि बॉलीवुड और खेल की शानदार साझेदारी का प्रतीक था. सलमान, अक्षय, सैफ, ऋतिक और अजय जैसे सितारों की मौजूदगी ने न केवल उत्साह बढ़ाया बल्कि इस लीग को देश के उभरते क्रिकेटर्स के लिए बड़े मंच में तब्दील कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/h-upload/2025/12/10/1988259-isplauction-765994.webp)
Also Read:अब दुनिया देखेगी कि भारतीय सुपर स्टार Shah Rukh Khan ये टावर कैसे दुबई की skyline में चमकता है —
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)