/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/salman-khan-delhi-high-court-2025-12-11-13-44-50.jpg)
Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स (personality rights) की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई आज, 11 दिसंबर को जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच में हुई. याचिका में सलमान खान ने उन व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कदम उठाने की अपील की है जो उनके नाम, तस्वीर, आवाज और पहचान का व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं.
Salman Khan Controversy: पान मसाला विवाद पर सलमान खान ने कही ये बात
कोर्ट ने सुनाया सलमान खान के हक में फैसला (Delhi HC steps in to protect Salman Khan personality rights)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/04/15/wYEZcuQdU0HA7rwyxPHH.jpg)
आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 दिसंबर, गुरुवार 2025 को सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज़ को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की शिकायत पर तीन दिन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसमें उनके पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग की गई थी.जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि वह इस मामले में शामिल दूसरी एंटिटीज़ के बारे में एक डिटेल्ड अंतरिम रोक का ऑर्डर पास करेंगी.
Dharmendra की याद में फूट-फूटकर रोए Salman Khan, बोले-'हमने ही-मैन खो दिया'
कोर्ट ने दिए ये आदेश
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/01/salman-khan-2025-10-01-17-46-03.jpg)
वहीं हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज़ को सलमान खान के केस को इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (इंटरमीडियरीज़ गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत शिकायत मानने और तीन दिन के अंदर ज़रूरी कदम उठाने का निर्देश दिया.अगर सोशल मीडिया इंटरमीडियरीज़ को सलमान खान के दिए गए किसी भी वेब लिंक पर कोई आपत्ति है, तो वे उन्हें बताएं.
सलमान खान ने की थी कोर्ट से ये मांग (Salman Khan seeks protection against identity misuse)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और ई-कॉमर्स वेबसाइटों द्वारा अपने नाम, इमेज, पर्सनैलिटी और लाइकनेस के अनऑथराइज़्ड इस्तेमाल को रोकने और अपने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा करने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. (Salman Khan plea seeking protection of his personality rights) सलमान खान ने बिना इजाजत के उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ा कोई भी कंटेंट बनाना या पोस्ट करना उनके अधिकारों का सीधा उल्लंघन है.इसलिए, उन्होंने कोर्ट से ऐसी एक्टिविटीज पर रोक लगाने की मांग की है.
Bigg Boss 19: Salman Khan ने Gaurav Khanna के गेमप्ले पर उठाए सवाल
कई स्टार्स कर चुके हैं दिल्ली हाई कोर्ट का रुख
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/karan-johar-personality-rights-2025-12-11-13-43-09.jpg)
सलमान खान से पहले बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या राय बच्चन, उनके पति अभिषेक बच्चन और उनकी सास जया बच्चन, ऋतिक रोशन और अजय देवगन, फिल्ममेकर करण जौहर, सिंगर कुमार सानू, तेलुगु एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन, ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के फाउंडर श्री श्री रविशंकर, जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी और पॉडकास्टर राज शमानी ने भी अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत दी है.तेलुगु एक्टर NTR राव जूनियर ने भी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.कोर्ट ने अभी तक उनकी याचिका पर कोई ऑर्डर नहीं दिया है.
क्या हैं व्यक्तित्व अधिकार? (What is Personality rights)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/26/personality-rights-2025-11-26-12-29-54.jpg)
सेलिब्रिटीज़ के पर्सनैलिटी राइट्स में उनका नाम, आवाज, सिग्नेचर, इमेज, या कोई भी दूसरी पहचान वाली चीज़ शामिल है जिसे आम लोग पहचानते हैं.सेलिब्रिटीज ने तेज़ी से हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. यह कहते हुए कि संविधान के आर्टिकल 21 के तहत उनके पर्सनैलिटी राइट्स और प्राइवेसी के अधिकार पर AI से बने कंटेंट, जिसमें डीपफेक भी शामिल हैं. उन्होंने कॉपीराइट एक्ट, 1957 के तहत अपने नैतिक अधिकारों की सुरक्षा की भी मांग की है.
आखिरी बार रेड सी फिल्म फेस्टिवल में दिखे सलमान खान
सलमान खान बुधवार, 10 दिसंबर को फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स गाला डिनर में शामिल हुए. डिनर की कई तस्वीरें फिल्म फेस्टिवल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गईं. तस्वीरों में, सलमान इदरीस एल्बा, एडगर रामिरेज़ और दूसरे अटेंडीज़ के साथ दिख रहे हैं, तस्वीरों में डिनर में शामिल हुए दूसरे पर्सनैलिटीज़ भी दिख रहे हैं. एक तस्वीर में, सलमान बीच में एक ऑल-ब्लैक सूट में खड़े दिख रहे हैं, जिसके साथ मैचिंग शर्ट और टाई भी है. उनके बाईं ओर एडगर हैं, जिन्होंने डार्क शर्ट के ऊपर ब्लैक वेलवेट जैकेट पहनी हुई है. दाईं ओर इदरीस एक ब्लैक डबल-ब्रेस्टेड जैकेट और व्हाइट टी-शर्ट में खड़े हैं.
सलमान खान का वर्कफ्रंट (Salman Khan workfront)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/14/chitrangda-singh-will-be-seen-with-salman-khan-in-battle-of-galwan-9-2025-07-14-11-29-24.jpg)
फिल्मों की बात करें तो, सलमान खान जल्द ही अपूर्वा लखिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" (Battle of Galwan) में नजर आएंगे.फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी.इसके अलावा, सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म "किक 2" भी पाइपलाइन में है.हालांकि, दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. सलमान खान ने अदालत का रुख क्यों किया है? (Why has Salman Khan approached the court?)
सलमान खान ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
2. सलमान खान किन चीज़ों के गलत उपयोग को रोकना चाहते हैं? (What kind of misuse is Salman Khan trying to prevent?)
वे अपने नाम, तस्वीर, आवाज़, और पहचान का बिना अनुमति व्यावसायिक उपयोग रोकना चाहते हैं.
3. इस मामले की सुनवाई कौन करेगा? (Who will hear the matter?)
मामले की सुनवाई जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच में होगी.
4. सलमान ने शिकायत किनके खिलाफ की है? (Whom has Salman Khan filed the petition against?)
उन्होंने उन व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ याचिका दायर की है जो उनकी पहचान का दुरुपयोग कर रहे हैं.
5. पर्सनैलिटी राइट्स क्या होते हैं? (What are personality rights?)
ये वे अधिकार होते हैं जो किसी व्यक्ति को अपनी इमेज, नाम, आवाज़ और पब्लिक पहचान पर नियंत्रण देते हैं.
Tags : Salman Khan New Movies | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan new movie update | salman khan news latest | Personality Rights Case
Yash Toxic: 'टॉक्सिक' से Yash का खूंखार लुक रिवील, धुरंधर 2 से करेंगी क्लैश
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)